कुवैत के नए प्रधानमंत्री

  • शेख सबा अल खालिद अल हमद अल सबा को कुवैत का नया प्रधान मंत्री नियुक्त किया गया है।
  •  शेख सबा ने 1995 से 1998 तक सऊदी अरब में कुवैत के राजदूत और इस्लामिक सहयोग संगठन (Organisation of Islamic Cooperation - OIC) में दूत के रूप में भी काम किया। 
  • उन्हें सऊदी अरब द्वारा 1998 में प्रथम श्रेणी के किंग अब्दुलअज़ीज़ के आदेश से भी सम्मानित किया गया है।
  • कुवैती क्राउन प्रिंस शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा (Sheikh Mishal Al-Ahmad Al-Jaber Al-Sabah) ने एमिर की ओर से एक आदेश जारी किया, जिसमें शेख सबा खालिद अल-हमद अल-सबा को एक नई सरकार बनाने और अनुमोदन के लिए नामों की एक सूची प्रदान करने के लिए नियुक्त किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(29-11-2024)

1. भारत के पहले ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल स्टेशन का उद्घाटन कहां किया गया? (a) जयपुर (b) शिमला (c) गुवाहाटी (d) लेह 2. झारखंड के मुख्यमंत्री के ...

Popular Posts