1. निम्नलिखित में से किसमें एक लेफ्टिनेंट गवर्नर नहीं है?
(a) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
(b) सिक्किम
(c) दिल्ली
(d) पांडिचेरी
Ans. (B)
केन्द्रशासित प्रदेश उपराज्यपाल/ प्रशासक
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह – उप राज्यपाल
दिल्ली – उप राज्यपाल
पुदुचेरी – उप राज्यपाल
लक्षद्वीप – प्रशासक
चंडीगढ़ – प्रशासक
दमन व दीव – प्रशासक
दादरा और नगर हवेली – प्रशासक
सिक्किम का संवैधानिक प्रमुख राज्यपाल होता है क्योंकि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 153 के तहत प्रत्येक राज्य का एक राज्यपाल होगा और सिक्किम एक राज्य है।
2. कौन–सा एक प्राकृतिक रेशा नहीं है?
(a) लिनेन (b) रेशम
(c) जूट (d) नॉयलॉन
Ans. (D) : लिनेन, रेशम और जूट प्राकृतिक रेशे है जबकि नॉयलॉन, रेयॉन, पॉलीएस्टर तथा कार्बन फाइबर कृत्रिम रेशे है। नॉयलॉन शब्द न्यूयॉर्वâ शहर के 'NY' तथा लन्दन के 'LON' को मिलाकर बनाया गया है। नॉयलॉन ऐसे छोटे कार्बनिक अणुओं के बहुलकीकरण प्रक्रिया द्वारा बनाया जाता है, जो प्राकृतिक रूप से उपलब्ध नहीं है। यह एक पॉली एमाइड रेशे का उदाहरण है, जिसमें एमाइड समूह (>CONH2) प्रत्येक इकाई पर होता है। नॉयलॉन मानव द्वारा संश्लिष्ट किया गया पहला रेशा था। इसका उपयोग मछली पकड़ने के जाल में, टायर, पैराशूट के कपड़े में, दाँत ब्रश आदि में होता है।
3. हाल ही में आया एक मालवेयर जो डाटा को अनलॉक करने के लिए पैसों की माँग करता था, उसे कहा गया था:
(a) गिव मी मनी (b) ब्लैकमेल
(c) वान्ना क्राई (d) यू क्राई
Ans. (C) वान्नाक्राई एक रैन्समवेयर था जिससे मई, 2017 ई० में पूरे विश्व के कम्प्यूटरों पर साइबर अटैक किया गया।
इस वायरस का प्रभाव माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के तहत रन करने वाले कम्प्यूटरों पर पड़ा। इसके तहत एक निश्चित कोड द्वारा कम्प्यूटरों के डाटा को लॉक कर दिया जाता था और डाटा को अनलॉक करने के लिए बिटकॉइन के रूप में फिरौती मांगी जाती थी। इस वायरस ने 150 से अधिक देशों के कम्प्यूटरों को प्रभावित किया।
4. दारा शिकोह किसका भाई था ?
(a) हुमायूँ (b) अकबर
(c) शाहजहाँ (d) औरंगजेब
Ans.. (D) दारा शिकोह, मुमताज महल और सम्राट शाहजहाँ का ज्येष्ठ पुत्र तथा औरंगजेब का बड़ा भाई था। दारा शिकोह का जन्म 20 मार्च, 1615 ई० को अजमेर में हुआ था।
5. निम्न में से कौन सी बीमारी विषाणु जनित नहीं है–
(a) पोलियो (b) खसरा
(c) रेबीज (d) कोढ़
Ans.. (D) पोलियो, खसरा तथा रेबीज विषाणु जनित रोग है जबकि कोढ़ जीवाणु जनित रोग है। कोढ़ एक संचरणशील रोग है, जो माइकोबैक्टीरियम लेप्री नामक जीवाणु से पैâलता है। इस रोग के रोकथाम के लिए एम.डी.टी. दवाओं का उपयोग करते है।
6. कठोरतम पदार्थ है :
(a) टंगस्टन (b) हीरा
(c) स्टील (d) ग्रेफाइट
Ans. (B) हीरा एक कठोरतम पदार्थ है। कठोरता के मोह स्केल पर इसका मान 10 है। यह एक पारदर्शी रत्न तथा रासायनिक रूप से कार्बन का शुद्धतम रूप है। हीरा ऊष्मा तथा विद्युत का कुचालक होता है। हीरा में सभी कार्बन परमाणु बहुत ही शक्तिशाली सह-संयोजी बंध द्वारा जुड़े होते है। हीरा, ग्रेफाइट तथा फ्लोरीन कार्बन के अपरूप होते है।
7. दक्कन का पठार किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु (b) ओडिशा
(c) उत्तर प्रदेश (d) राजस्थान
Ans. (A) : दक्कन का पठार जिसे ‘विशाल प्रायद्वीपीय पठार’ के नाम से भी जाना जाता है, भारत का विशालतम पठार है। दक्षिण भारत का मुख्य भू-भाग इसी पठार पर स्थित है। यह पठार आकृति में त्रिभुजाकार है। इसकी उत्तरी सीमा सतपुड़ा और विन्ध्यांचल पर्वत शृंखला द्वारा तथा पूर्व और पश्चिम की सीमा क्रमश: पूर्वीघाट एवं पश्चिमी घाट द्वारा निर्धारित होती है। इस पठार के अन्तर्गत तमिलनाडु, महाराष्ट्र तथा आन्ध्र प्रदेश के आन्तरिक प्रदेश सम्मिलित है।
8. दिल्ली में जामा मस्जिद किसके द्वारा बनवायी गई थी?
(a) फिरोजशाह तुगलक (b) शाहजहाँ
(c) औरंगजेब (d) शेरशाह सूरी
Ans. (B) दिल्ली में जामा मस्जिद का निर्माण सन् 1656 में सम्राट शाहजहाँ ने सदुल्ला खाँ की निगरानी में करवाया था। जामा मस्जिद दिल्ली के लाल किले के बाहर ऊँचे चबूतरे पर स्थित है। इसे मस्जिद-ए-जहाँनुमा भी कहा जाता है। इस मस्जिद में तीन प्रवेश द्वार है पूर्वी द्वार बादशाह के नमाज के लिए था तथा पश्चिमी द्वार प्रजा के लिए था।
9. अर्थव्यवस्था में अति मुद्रास्फीति (हाइपरइन्फ्लेशन) का परिणाम होगा–
(a) आसान ऋण
(b) वस्तुओं के उत्पादन में वृद्धि
(c) मुद्रा की कीमत में गिरावट
(d) बैंकों में जमा में वृद्धि
Ans. (C) अर्थशास्त्र में, अतिस्फीति या हाइपरइन्फ्लेशन बहुत अधिक और तेजी से बढ़ती मुद्रास्फीति की स्थिति को कहते हैं। यह मुद्रा के वास्तविक मूल्य को समाप्त कर देती है क्योंकि अधिकांश वस्तुओं की कीमतों में अत्यधिक वृद्धि होने लगती है। कुछ अर्थशास्त्रियों का मानना है कि अतिस्फीति का मुख्य कारण सरकारी घाटे को कम करने के लिए लगातार मुद्रा छापना है।
10. किस सॉफ्टवेयर में ‘‘स्प्रैड शीट्स’’ होते हैं?
(a) पॉवर प्वाइंट (b) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
(c) विंडोज मीडिया प्लेयर (d) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
Ans.(D) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल एम.एस. ऑफिस एक्सेल एक अनुप्रयोग है जिसकी रचना और वितरण माइक्रोसॉफ्ट ने किया है। यह अनुप्रयोग माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का एक भाग है। माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की मुख्य विशेषताओं में इसकी गणना सुविधायें, रेखांकन, उपकरण और मैक्रोप्रोग्रामिंग भाषा, वीबीए (VBA–Visual Basic for Applications) शामिल है।
Tags:
Question & Answer