प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(04-12-2021)


1. ‘बिरजू महाराज’ .......... संबंधित है–
(a) कत्थक नृत्य (b) सितार
(c) तबला (d) सारंगी
Ans. (A) : कत्थक नृत्य बिरजू महाराज
सितार वादक पं. रविशंकर, विलायत खॉ
तबला वादक अल्ला रक्खा खॉ, जाकिर हुसैन
सारंगी वादक करीम खान, अब्दुल लतीफ खान, उस्ताद सुल्तान खान

2. राज्य सभा के संसद का कार्यकाल है–
(a) दो वर्ष (b) चार वर्ष
(c) पाँच वर्ष (d) छ: वर्ष
Ans.(D) राज्यसभा को संसद का उच्च सदन कहा जाता है। राज्यसभा के प्रत्येक सदस्य का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है तथा इसके 1/3 सदस्य प्रत्येक 2 वर्ष के बाद सेवानिवृत्त होते है। राज्यसभा की अधिकतम सदस्य संख्या 250 हो सकती है परन्तु वर्तमान सदस्य संख्या 245 है जिसमें 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत होते है तथा शेष 233 सदस्य संघ की इकाईयों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

3. ‘वस्तु और सेवा कर’ जो भारत में शीघ्र ही शुरू किया जाने वाला है, एक :
(a) अप्रत्यक्ष कर है (b) प्रत्यक्ष कर है
(c) राज्य कर है (d) सेवाकर है
Ans. (A) : गुड्स एवं सर्विसेज टैक्स या वस्तु एवं सेवाकर भारत में 1 जुलाई 2017 ई० से लागू एक अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था है। इससे केन्द्र एवं विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा भिन्न-भिन्न दरों पर लगाए जा रहे विभिन्न करों को हटाकर पूरे देश के लिए एक ही कर व्यवस्था, लागू की जायेगी जिससे भारत को एकीकृत साझा बाजार बनाने में मदद मिलेगी। इस पर सुझाव के लिए विजय केलकर समिति को वर्ष 2003 में गठित किया गया। इसके तहत जीएसटी काउंसिल का गठन भारतीय संविधान के अनुच्छेद 279 (ए) के तहत किया जाएगा जिसका कार्य जीएसटी की दरों को तय करना है। इसका अध्यक्ष केन्द्रीय वित्तमंत्री होता है जो कि वर्तमान में निर्मला सीतारमण है। जीएसटी काउंसिल ने चार तरह के कर निर्धारित किए है ये 5, 12, 18 एवं 28 प्रतिशत है।

4. प्रयोक्ता के नामों को बुलाने के लिए ट्विटर में कौन–सा संकेत इस्तेमाल किया जाता है?
(a) # (b) !
(c) $ (d) @
Ans. (D) : ट्विटर एक सोशल नेटवर्किग साइट है जिसकी स्थापना वर्ष 2006 में की गई थी। ट्विटर पर, @ का उपयोग यूजर अथवा प्रयोक्ता के नाम के साथ किया जाता है। 
उदाहरण–@marish

5. इनमें से कौन–सी फसल की कटाई मार्च–अप्रैल में नहीं होती?
(a) धान (b) गेहूँ
(c) सरसों (d) उपर्युक्त सभी
Ans. (A) : भारत की भौतिक संरचना, जलवायविक एवं मृदा संबंधी विभिन्नताओं के आधार पर वर्ष में मुख्यत: तीन फसलें उगायी जाती है–
(1) रबी की फसल– यह सामान्यत: अक्टूबर–नवम्बर में बोकर मार्च–अप्रैल में काट ली जाती है। शीत ऋतु में तैयार होने वाली इस फसल में मुख्यत: गेहूँ, जौ, चना, मटर, सरसों आदि है।
(2) खरीफ की फसल– यह वर्षाकाल की फसल है जो जून–जुलाई में बोकर सितम्बर–अक्टूबर में काट ली जाती है। इसके अंतर्गत चावल (धान), ज्वार, बाजरा, रागी, मक्का इत्यादि है।
(3) जायद की फसल– यह फसल रबी और खरीफ के मध्यकाल अर्थात् मार्च में उगायी जाती है तथा जून तक काट ली जाती है। सब्जियाँ, तरबूज, खरबूजा मूंग, उड़द इत्यादि है।

6. गुजरात में कच्छ का रण किस जंगली जीव के लिए प्रसिद्ध है?
(a) एशियाई शेर (b) जंगली गधा
(c) काला हिरण (d) पेलिकन
Ans. (B) : गुजरात में कच्छ का रण जंगली गधा (घुड़खर) के लिए प्रसिद्ध है। यह जंगली गधा घुड़खर अभ्यारण्य में पाया जाता है जो गुजरात के कच्छ के रण में स्थित है। यह भारत के सबसे बड़े अभ्यारण्य में से एक है। 

7. ‘एंटीबॉडीज’ जो हमारे शरीर को संक्रमणों से बचाते हैं, वे किस प्रकार के यौगिक हैं?
(a) कार्बोहाइड्रेट (b) वसा
(c) प्रोटीन (d) विटामिन
Ans. (C) : ‘एंटीबॉडीज’ हमारे शरीर को संक्रमणों से बचाते है तथा इनका निर्माण प्रोटीन से हुआ है इन्हें इम्यूनोग्लोबुलिन्स के नाम से भी जाना जाता है। सबसे सरल एंटीबॉडी Y आकार का होता है। यह प्लाज्मा कोशिकाओं द्वारा उत्पन्न किया जाता है तथा इसकी मदद से वायरस तथा बैक्टीरिया को उदासीन कर प्रतिरक्षी तंत्र को मजबूत किया जाता है।

8. ‘शांतिवन’ किसकी समाधि है?
(a) लाल बहादुर शास्त्री (b) इंदिरा गाँधी
(c) भीमराव अंबेडकर (d) जवाहरलाल नेहरू
Ans. (D) : व्यक्ति समाधि–स्थल
लाल बहादुर शास्त्री विजयघाट
इंदिरा गाँधी शक्ति स्थल
भीमराव अम्बेडकर चैत्य भूमि
जवाहरलाल नेहरू शांतिवन
महात्मा गाँधी राजघाट
चौधरी चरण सिंह किसान घाट
जगजीवन राम समता स्थल
ज्ञानी जैल सिंह एकता स्थल
शंकर दयाल शर्मा कर्म भूमि
मोरारजी देसाई अभय घाट

9. भारत का पहला गृहमंत्री कौन था ?
(a) जवाहरलाल नेहरू (b) वल्लभभाई पटेल
(c) के. एम. मुंशी (d) सी. राजगोपालाचारी
Ans. (B) : सरदार वल्लभभाई पटेल देश के प्रथम गृहमंत्री और उप-प्रधानमंत्री बने। उनका कार्यकाल (2 सितम्बर, 1946 ई० – 15 दिसम्बर, 1950 ई०) तक रहा। गृह मंत्री बनने के पश्चात सरदार पटेल ने देशी रियासतों के भारत में विलय के लिए रियासती मंत्रालय का गठन किया तथा उनके नेतृत्व में सारी देशी रियासतों का विलय भारत में हुआ। 
10. एक डिजिटल कैमरा का विभेदन मापा जाता है :
(a) मेगापिक्सल (b) गिगापिक्सल
(c) हर्टज (d) गिगा बाइट्स
Ans. (A) : डिजिटल कैमरा का विभेदन मेगापिक्सल में मापा जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Paraakram Divas 2025

"Parakram Diwas" (Courage Day) is celebrated every year on 23rd January. This day is celebrated as the birth anniversary of Netaji...

Popular Posts