प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(06-12-2021)



1. स्मार्टफोन में सामान्यत: प्रयोग किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है–
(a) एंड्रॉयड (b) आईओएस
(c) विंडोज (d) लिनक्स
Ans. (A) : एंड्रॉयड स्मार्टफोन में प्रयोग किया जाने वाला सबसे लोकप्रिय मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है। एन्ड्रॉयड, गूगल द्वारा विकसित एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है जो लिनक्स कँर्नेल पर आधारित है। यह मुख्य रूप से टच स्क्रीन मोबाइल (स्मार्टफोन) के लिए बनाया गया था। इसका प्रयोग टेबलेट कम्प्यूटर में भी किया जाता है। 

2. कौन–सा एक वेब ब्राउजर नहीं है?
(a) फायरफॉक्स (b) क्रोम
(c) फेसबुक (d) सफारी
Ans. (C) : फेसबुक एक सोशल नेटवर्किग साइट है। फेसबुक वेब ब्राउजर नहीं है। इसकी स्थापना मार्क जुकरबर्ग ने वर्ष 2004 में की थी। जिसके माध्यम से इसके सदस्य अपने मित्रों, परिवार और परिचितों के साथ संपर्क रख सकते है। फायरफॉक्स, क्रोम, सफारी वेब ब्राउजर है। 

3. एक डिजिटल कैमरा का विभेदन मापा जाता है :
(a) मेगापिक्सल (b) गिगापिक्सल
(c) हर्टज (d) गिगा बाइट्स
Ans (A) : डिजिटल कैमरा का विभेदन मेगापिक्सल में मापा जाता है।

4. ‘फाइन लेग’ शब्द किस खेल से संबंधित है?
(a) फुटबॉल (b) बास्केटबॉल
(c) पोलो (d) क्रिकेट
Ans. (D) : 
खेल    सम्बन्धित शब्द
क्रिकेट फाइन लेग, चाईनामैन, बैट्समैन, बॉलर, विकेटकीपर, फील्डर, थ्रो, मेडन, चौका, स्लिप, गली, बॉलिंग, पॉपिंग क्रीज आदि।
फुटबॉल पुâलबैक, हाफबैक, स्ट्राइकर, सेन्टर, पेनाल्टी किक, फ्री किक,  टाई ब्रेकर, हैडबाल, स्वीपर बैक थ्रो इन आदि।
बॉस्केटबाल रिंग गार्ड, प्वाइंट, डेड बाल, बास्केट हैगिंग, लीड पास, गोल, सेन्टर लाइन, बैक बोर्ड, फ्रंट कोर्ट, टिप ऑफ आदि।
पोलो बंकर, चकर, मैलेट, बंडर, चुक्का, एरिस-रेल, एंगल शाट आदि।

5. ‘प्रधानमंत्री जन–धन योजना’ संबंधित है :
(a) निर्धनता निवारण (b) वित्तीय सेवाएँ
(c) ग्रामीण विकास (d)गरीबों के लिए आवास
Ans (B) प्रधानमंत्री जनधन योजना  भारत में वित्तीय समावेशन पर आधारित एक राष्ट्रीय मिशन है और जिसका उद्देश्य देशभर में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना और हर परिवार का बैंक खाता खोलना है। इस योजना की घोषणा 15 अगस्त 2014 ई० को तथा शुभारंभ 28 अगस्त 2014 ई० को भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया। इस योजना के अन्तर्गत आवश्यकता आधारित ऋण प्राप्त करने की सुविधा, अंतरण सुविधा, बीमा तथा पेंशन की सुविधा उपलब्ध है। 

6. भारतीय जनसंख्या का बड़ा हिस्सा कार्यरत है:
(a) कृषि में (b) उद्योगों में
(c) सेवाओं में (d) सरकारी क्षेत्र में
Ans.(A) : भारतीय जनसंख्या की 48.9% श्रमशक्ति कृषि में कार्यरत है। स्वतंत्रता के 70 वर्ष पश्चात भी जीडीपी में कृषि का योगदान 15.4% है। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। भारत में कृषि सिन्धु घाटी सभ्यता के दौर से की जाती रही है। वर्ष 1960 के बाद कृषि के क्षेत्र में हरित क्रांति के साथ नया दौर आया। इसके परिणामस्वरूप कृषि उत्पादन व कृषि उत्पादकता में आश्चर्यजनक वृद्धि हुई। जहाँ 1951-61 के दशक में कुल उत्पादन 17 मिलियन टन था वहीं 1966-1976 के दशक में यह 49 मिलियन टन हो गया और भारत पहली बार खाद्यान्न में आत्मनिर्भर हो सका। 

7. दिल्ली मेट्रो जैसी इलेक्ट्रिकल लोकल ट्रेनों को कहा जाता है–
(a) ईएमएफ (b) ईएसयू
(c) ईएमयू (d) ईपीएफ
Ans (C) : दिल्ली मेट्रो जैसी इलेक्ट्रिकल लोकल ट्रेनों को ‘ईएमयू’ कहा जाता है। ‘इएमयू’ (इलेक्ट्रिक मल्टीपल इकाई) एक बहु–इकाई रेलगाड़ी है। यह चलने के लिए विद्युत शक्ति का प्रयोग करती है। इएमयू में पृथक इंजन की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि इसके डिब्बों में विद्युत कर्षण मोटर का उपयोग किया जाता है। दिल्ली में वर्ष 1982 में एशियाई खेलों की मेजबानी के दौरान इएमयू सेवाओं की शुरूआत की गई। 

8. कौन राज्यसभा का अध्यक्ष भी है?
(a) राष्ट्रपति 
(b) उपराष्ट्रपति
(c) लोकसभा का स्पीकर
(d) संसदीय मामलों का मंत्री
Ans.(B) : भारतीय संविधान के अनुच्छेद 64 के तहत भारत का उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होता है। भारत के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू है। राज्यसभा को उच्च सदन कहते है। यह एक स्थाई सदन है जिसका विघटन नहीं किया जा सकता है। संविधान में उपराष्ट्रपति पद के लिए किसी विशेष कार्य का उपबंध नहीं है। वह राज्यसभा के सभापति के देय वेतन और भत्तों का हकदार होता है। राष्ट्रपति की आकस्मिक मृत्यु, पद त्याग की स्थिति में उपराष्ट्रपति नए निर्वाचित राष्ट्रपति के पद ग्रहण तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करेगा और राष्ट्रपति को देय भत्ता तथा वेतन को ग्रहण करेगा। 

9.भारतीय संविधान के प्राधिकृत हिन्दी पाठ को निम्नलिखित संविधान संशोधनों में से किसके द्वारा प्रकाशित करने के लिए अधिकृत किया गया?
(a) 57वाँ संशोधन, 1987 (b) 58वाँ संशोधन, 1987
(c) 59Jवाँ संशोधन, 1988 (d) 60वाँ संशोधन, 1988
Ans. (B)
व्याख्या-58वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1987 द्वारा संविधान के प्राधिकृत हिन्दी पाठ को प्रकाशित करने के लिए अधिकृत किया गया।

10. निम्नलिखित में से किस भारतीय पंचवर्षीय योजना में सभी विकासात्मक प्रयासों के सार के रूप में मानव विकास को मान्यता दी?
(a) सातवीं पंचवर्षीय योजना
(b) आठवीं पंचवर्षीय योजना 
(c) छठीं पंचवर्षीय योजना
(d) पाचवीं पंचवर्षीय योजना
Ans. (B)
व्याख्या-आठवीं पंचवर्षीय योजना (1992-1997) द्वारा सभी विकासात्मक प्रयासों के सार के रूप में मानव विकास को प्राथमिकता प्रदान की गई थी जबकि पांचवीं पंचवर्षीय योजना में गरीबी उन्मूलन, छठीं पंचवर्षीय योजना में गरीबी निवारण और रोजगार सृजन तथा सातवीं पंचवर्षीय योजना में भोजन, काम और उत्पादकता को प्राथमिकता प्रदान की गयी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB STATIC GK 2025 (Hindi Medium)

RRB STATIC GK 2025 (Hindi Medium) Purchase Book Online Click Here

Popular Posts