प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(21-12-2021)


1. निम्न में से कौन-सा महासागर विश्व में अत्यधिक बड़ा है?
(a) अण्टार्कटिक (b) पैसिफिक
(c) इंडियन (d) एटलांटिक
उत्तर-(B)
व्याख्या : प्रशान्त (पैसिफिक) महासागर विश्व का सबसे बड़ा तथा गहरा महासागर है। यह महासागर अमेरिका तथा एशिया को पृथक करता है। इसका क्षेत्रफल 6,36,34,000 वर्गमील है जो कि अटलांटिक महासागर से दुगने से भी अधिक है। इसका उत्तरी किनारा बेरिंग जलडमरुमध्य द्वारा आर्कटिक सागर से जुड़ा है। प्रशान्त महासागर का वह भाग जो कर्वâ तथा मकर रेखा के बीच स्थित है, मध्य प्रशान्त महासागर कहा जाता है। कर्क रेखा के उत्तरी क्षेत्र को उत्तरी प्रशान्त महासागर तथा मकर रेखा के दक्षिणी क्षेत्र को दक्षिणी प्रशान्त महासागर कहते हैं।

2. पुर्नगठित योजना आयोग का नया नाम है 
(a) "NEETI" आयोग (b) "NITHI" आयोग
(c) "NITI" आयोग (d) "NEETHI" आयोग
उत्तर-(C)
व्याख्या : नीति आयोग (नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफारमिंग इंडिया) पं जवाहरलाल नेहरू के युग में शुरू की गई योजना आयोग का प्रतिस्थापन है। नेहरू काल में शुरू की गई इस योजना ने भारत के पंचवर्षीय विकास की योजना को कई सालों तक लागू किया। भारत में लगभग 30 साल के बाद पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आयी भाजपा सरकार ने वर्षों पुरानी योजना आयोग का नाम बदलकर नीति आयोग (1 जनवरी, 2015) रख दिया, साथ ही इसकी कार्य प्रणाली में बड़े स्तर का बदलाव किया गया है। इस नई संस्था को थिंक टैंक के रूप में वर्णित किया गया है। इस आयोग का प्राथमिक कार्य सामाजिक व आर्थिक मुद्दों पर सरकार को सलाह देने का है, ताकि सरकार ऐसी योजना का निर्माण करे जो लोगों के हित में हो। 
नोट– वर्तमान में नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार महर्षि है तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी.ई.ओ.) अमिताभ कांत हैं।

3. बर्लिन इस देश की राजधानी है 
(a) जॉर्जिया (b) ग्रीस
(c) हंगरी (d) जर्मनी
उत्तर-(D)
व्याख्या : देश राजधानी
जर्मनी बर्लिन
हंगरी बुडापेस्ट
जॉर्जिया त्बिलिसी
ग्रीस एथेन्स

4. हाल ही में निम्न में से किसे शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया गया? 
(a) ओडिया (b) कोंकणी
(c) भोजपुरी (d) असमिया
उत्तर-(A)
व्याख्या : भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में 22 भाषाओं को सम्मिलित किया गया है। भारतीय भाषाओं की प्राचीन साहित्यिक परम्परा का संरक्षण और संवर्धन करने हेतु केन्द्र सरकार द्वारा उन्हें शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्रदान किया जाता है। तमिल को 2004 में, संस्कृत को 2005 में, तेलगु तथा कन्नड़ को 2008 में, मलयालम को 2013  में तथा ओडिसा को 2014 में शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्रदान किया गया। 

5. निम्न में से कौन-सा देश दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) का सदस्य नहीं है? 
(a) नेपाल (b) भूटान
(c) म्यांमार (d) बांग्लादेश
उत्तर-(C)
व्याख्या : दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क)– यह दक्षिण एशिया के 8 देशों का आर्थिक और राजनीतिक संगठन है। इसकी स्थापना 8 दिसम्बर 1985 को भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, मालदीव और भूटान द्वारा मिलकर की गयी थी। 2007 के 14वें सम्मेलन में अफगानिस्तान इसका 8वाँ सदस्य बना।
अत: स्पष्ट है कि म्यांमार इसका सदस्य नहीं है। 

6. FDI का विस्तारित रूप है 
(a) फास्ट डेवलपिंग इंडिया
(b) फॉर्मर डिप्लोमॉटि इमेज
(c) फॉरेन डाइरेक्ट इन्वेस्टमेण्ट
(d) फॉरेन डिलिमंट आइडॉलॉजी
उत्तर-(C)
व्याख्या : FDI (फॉरेन डाइरेक्ट इन्वेस्टमेन्ट) सामान्य भाषा में एक देश की कंपनी द्वारा दूसरे देश में किया गया निवेश, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) कहलाता है। यह दो  तरह का होता है (1) इनवार्ड, (2) आउटवार्ड
इनवार्ड में विदेशी निवेशक भारत में कंपनी शुरू कर यहाँ के बाजार में प्रवेश कर सकता है। FDI से घरेलू अर्थव्यवस्था में नयी पूंजी, नई प्रौद्योगिकी आती है और रोजगार के मौके बढ़ते हैं। 

 

7. ‘‘विश्व तम्बाकू रहित दिवस’’ इस दिन मनाया जाता है 
(a) 1 फरवरी (b) 10 मार्च
(c) 21 अप्रैल (d) 31 मई
उत्तर-(D)
व्याख्या : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सदस्य देशों द्वारा वर्ष 1987 से प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। 2019 के तम्बाकू दिवस का थीम ‘‘तम्बाकू और फेफड़ों का स्वास्थ्य’’ था।
  
8. ‘‘मैत्री एक्सप्रेस’’ भारत ने इस जगह के लिए शुरु की 
(a) इस्लामाबाद (b) कराची
(c) ढाका (d) काठमांडू
उत्तर-(C)
व्याख्या : ‘मैत्री एक्सप्रेस’ भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली रेलगाड़ी है। यह 14 अप्रैल 2008 से आरम्भ हुई इसकी क्षमता 418 यात्रियों की है। यह भारत के कोलकाता से बांग्लादेश के ढाका तक की ट्रेन सेवा है। 43 साल के बाद दोनों देशों के बीच अंतर्राष्ट्रीय ट्रेन सेवा शुरू की गई है।

9. विद्यमान फाईल नए नाम से या नई जगह पर सेव करने के लिए-------- कमांड का उपयोग करना जरूरी है।
(a) सेव (b) सेव एज
(c) सेव एण्ड रिप्लेस (d) न्यू फाईल
उत्तर-(B)
व्याख्या : विद्यमान फाइल को उसी नाम से, उसी जगह सेव करने हेतु सेव (SAVE) कमांड का प्रयोग किया जाता है। 
परन्तु विद्यमान फाइल को नये नाम से या नयी जगह सेव करने हेतु सेव एज (SAVE AS) कमाण्ड प्रयोग की जाती है।

 

10. ऊर्जा से भरपूर प्रकाश के लिए LED यह वर्तमान तकनीक है। LED का विस्तारित रूप है
(a) लेजर इमिटिंग डायोड (b) तीन इमिटिंग डायोड
(c) लाइट इमिटिंग डायोड (d)) लो इमिटिंग डायोड
उत्तर-(C)
व्याख्या : LED का पूरा नाम ‘लाइट इमिटिंग डायोड’ है। प्रकाश उत्सर्जक डायोड (LED) एक अर्ध चालक डायोड होता है। जिसमें विद्युत धारा प्रवाहित करने पर प्रकाश उत्सर्जित करता है। LED कई प्रकार की होती है, इसमें मिनिएचर, फ्लैशिंग, हाई पावर, अल्फा-न्यूमेरिक, बहवर्णी और ओएलईडी प्रमुख है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

M.S. Dhoni has become the goodwill ambassador for the Bajaj Pune Grand Tour 2026

India is set to take a historic step on the global professional cycling stage. Through the Pune Grand Tour 2026, India will host an internat...

Popular Posts