प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(29-12-2021)

1. निम्न में से कौन से बैंक ने अपना नाम बदल कर एक्सिस बैंक लिमिटेड रखा ?
(a) एचडीएफसी बैंक (b) लॉर्ड कृष्णा बैंक
(c) सेन्चुरियन बैंक (d) यूटीआई बैंक
Ans : (D) यू.टी.आई. (यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया) बैंक ने 30 जुलाई, २००७ ई० को अपना नाम बदलकर एक्सिस बैंक कर दिया। एक्सिस बैंक (Axis Bank) भारत का एक प्रमुख निजी क्षेत्र का बैंक है। 
यू.टी.आई बैंक की स्थापना दिसम्बर, 1993 ई. में की गयी थी। इसका मुख्यालय ‘‘मुम्बई’’ में स्थित है। अतिमाभ चौधरी इसके वर्तमान एम.डी. और सी.ई.ओ. है।

2. अंतर्राष्ट्रीय मजदूर संगठन का मुख्यालय कहां स्थित हैं?
(a) जेनेवा (b) वियेना
(c) ज्यूरिच (d) पेरिस
Ans : (A) अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर संगठन की स्थापना 1 अप्रैल, 1919 ई. में की गई थी। इसका मुख्यालय जेनेवा (स्विट्जरलैण्ड) में स्थित है। यह संगठन श्रमिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए कार्य करता है। इस संगठन को उसकी 50वीं वर्षगांठ पर 1969 ई. में नोबेल शान्ति पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके डायरेक्टर जनरल गाई राइडर है। विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय भी जेनेवा में स्थित है जबकि यूनेस्को (UNESCO) का मुख्यालय फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित है। 

3. निम्न में से कौन–सा शहर भूमध्य रेखा के निकटतम है?
(a) कोलम्बो (b) जकार्ता
(c) मनीला (d) सिंगापुर
Ans : (D) भूमध्य रेखा (0°) अक्षांश से दिये गये देशों की राजधानियों की दूरी क्रमश: कोलम्बो 6°55'N, जकार्ता 14°12'N मनीला 14°35'N तथा सिंगापुर 1°17'N है। अत: भूमध्य रेखा से सर्वाधिक निकट राजधानी शहर सिंगापुर होगा।

4. इनमें से किसे तालाबों में और कुओं में छोड़ने से मच्छरों पर काबू पाने में सहायक होता है?
(a) केकड़ा (b) डॉगफिश
(c) गैम्बुसिया मछली (d) घोंघा
Ans :  (C) तालाबों और कुओं में गैम्बुशिया एफिनिस मछली के द्वारा मच्छरों पर काबू पाया जा सकता है। ये मछली, मच्छरों के लार्वा को खाती है। जिससे मच्छरों की संख्या नियंत्रित होती है। 

5. निम्न में से कौन अंडे देता है और बच्चे को सीधे नहीं जनता?
(a) एकिडना (b) वंâगारू
(c) साही (d) ह्वेल मछली
Ans :  (A) एकडिना अंडे देने वाला स्तनधारी है। यह स्थनधारियों के तरह अपने बच्चों को दूध पिलाता है तथा पक्षियों की तरह अण्डे देता है इसी कारण इसे पक्षी और स्तनधारियों के बीच की संयोजी कड़ी माना जाता है। इसे स्तनधारियों के गण (order) मोनोट्रेम्स (Monotreme) के अन्तर्गत रखा गया है।

6. निम्न में से गैस की जोड़ी, जिनका मिश्रित होना खदानों में ज्यादातर विस्फोट होने का कारण है:
(a) हाइड्रोजन और ऑक्सीजन
(b) ऑक्सीजन और एसिटिलिन
(c) मीथेन और हवा
(d) कार्बन डाईऑक्साइड और मीथेन
Ans :  (C) मीथेन व वायु का मिश्रण जलने पर भयंकर विस्फोट करता है, इसलिए इसे फायर डम्प भी कहते हैं। मीथेन की मात्रा यदि 5.15% हो तो वायु के साथ वह विस्फोट का कारण बनती है। खदानों में होने वाले विस्फोट के लिए इसी गैस को जिम्मेदार माना जाता है। सामान्यत: कोयले की खानों व तेल कूंपों में यह गैस उपस्थित होती है। 
 
7. ओंकारेश्वर योजना निम्न में से किस नदी से संबंधित है?
(a) चम्बल (b) नर्मदा
(c) तापी (d) भीमा
Ans : (B) ओंकारेश्वर बाँध (योजना) मध्य प्रदेश के खण्डवा जिले में नर्मदा नदी पर स्थित एक गुरुत्वीय बाँध है। इस बाँध का निर्माण (2003–2007ई०) सिंचाई एवं विद्युत उत्पादन के उद्देश्य से किया गया है। 

8. कौन से मुगल सम्राट के शासनकाल में अंग्रेज ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में अपनी पहली फैक्टरी स्थापित की?
(a) अकबर (b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ (d) औरंगजेब
Ans : (B) ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी की स्थापना 1599 ई० में हुई थी। उस समय भारत का शासक अकबर (1556–1605 ई०) था। ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने भारत में अपनी पहली फैक्ट्री 1613 ई० में मुगल सम्राट जहाँगीर के शासनकाल में सूरत में स्थापित की।

9. सायना नेहवाल कौन से खेल सा खिलाड़ी है?
(a) बैडमिंटन (b) स्क्वैश
(c) गोल्फ (d) तैराकी
Ans :  (A) प्रसिद्ध भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, वर्ष 2010 में विश्व की नंबर एक महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनने वाली प्रथम भारतीय महिला खिलाड़ी है। 

10. आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया PAN कार्ड में PAN का मतलब है–
(a) Permanent Account Number
(b) Permanent Audit Number
(c) Permitted Account Number
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans : (A) आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला PAN का पूरा नाम – Permanent Account Number (स्थायी लेखा संख्या) होता है। यह एक 10 अंकीय अल्फान्यूमेरिक यूनिक पहचान पत्र है। इसे वित्तीय लेनदेन के लिए उपयोग किया जाता है। यह प्रत्येक कर दाताओं को आवंटित किया जाता है। इसकी देखरेख CBDT (Central Board for Direct Taxes) के द्वारा है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India Global Forum Head Middle East & Africa 2024

India Global Forum: Key Middle East and Africa 2024 (MEAAND 2024) began on November 25, 2024, in Dubai . This is an important global confer...

Popular Posts