1.माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के संस्थापक कौन हैं?
(a) रॉस पेरॉट (b) नारायण मूर्ति
(c) बिल गेट्स (d) अजीम प्रेमजी
Ans : (C) माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन विश्व की एक प्रमुख सॉफ्टवेयर कम्पनी है। इसका मुख्यालय अमेरिका के रेडमण्ड, वॉशिंगटन में स्थित है। इसकी स्थापना बिल गेट्स एवं पॉल एलन के द्वारा 4 अप्रैल, 1975 ई० को की गई थी। इसका प्रमुख उत्पाद विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसके वर्तमान सीईओ भारतीय मूल के सत्या नडेला है।
2. जब एक व्यक्ति तेज प्रकाश से अंधेरे कमरे में प्रवेश करता है, तब कुछ क्षणों के लिए उसे कुछ दिखाई नहीं देता। आहिस्ता से उसे दिखाई देने लगता है। यह इसीलिए, क्योंकि :
(a) लेंस की लंबाई अधिक हो जाती है
(b) परितारिका फैल जाती है
(c) परितारिक सिकुड़ जाती है
(d) लेंस और दृष्टिपटल का अंतर बढ़ जाता है
Ans : (C) आइरिस (Iris) नेत्रगोलक पर पड़ने वाली प्रकाश को नियंत्रित करता है। जब कोई व्यक्ति तीव्र प्रकाश से अंधेरे कमरे में प्रवेश करता है तो आँख की परितारिका (Iris) सिकुड़ी रहती है, अत: उसे कुछ दिखाई नहीं देता परन्तु कुछ समय बीतने पर जब परितारिका सामान्य हो जाती है तब व्यक्ति देखने में सक्षम हो जाता है।
3. आम तौर पर सोडियम बाइकार्बोनेट को यह कहा जाता है–
(a) वॉशिंग सोडा (b) बेविंâग सोडा
(c) ब्लीचिंग सोडा (d) सोडा ऐश
Ans : (B) सोडियम बाईकार्बोनेट (NaHCO3) को मीठा सोडा या खाने वाला सोडा या बेकिंग सोडा भी कहा जाता है। इसका प्रयोग पेट की अम्लीयता को दूर करने में तथा अग्निशामक यंत्रों में किया जाता है।
इसका IUPAC नाम ‘‘सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट’’ है।
4. दियासलाई की नोक में होता है–
(a) फॉस्फोरस पेंटाऑक्साइड (b) सपेâद फॉस्फोरस
(c) लाल फॉस्फोरस (d) फॉस्फोरस ट्रैक्लोराइड
Ans : (C) दियासलाई की नोक पर लाल फॉस्फोरस का लेप होता है क्योंकि लाल फॉस्फोरस, श्वेत फॉस्फोरस से कम अभिक्रियाशील होता है जिससे वह वायु से संपर्वâ कर जलता नहीं, बल्कि रगड़ने पर आग पकड़ता है इसलिए इसका प्रयोग दियासलाई उद्योग में किया जाता है।
5. डॉ. एस. राधाकृष्णन इस अवधि में भारत के राष्ट्रपति थे–
(a) 1952–1957 (b) 1957–1962
(c) 1962–1967 (d) इनमें से कोई नहीं
Ans : (C) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति (1952–1962२ई०) थे। वे भारतीय संस्कृति के प्रमुख शिक्षाविद् दार्शनिक एवं हिन्दू विचारक थे। डॉ० एस० राधाकृष्णन सन् 1962 से 1967 तक भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में इस पद पर आसीन रहे।
6. किसने लोकतंत्र की ऐसी व्याख्या की ? ‘लोगों का, लोगों द्वारा और लोगों के लिए शासन’।
(a) महात्मा गाँधी (b) रस्किन
(c) अरिस्टोटल (d) अब्राहम लिंकन
Ans : (D) अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति तथा रिपब्लिकन पार्टी से संबंधित अब्राहम लिंकन को आधुनिक युग के महान व्यक्तियों में से एक माना जाता है। सर्वप्रथम अब्राहम लिंकन ने ही लोकतंत्र की सही व्याख्या की। इन्होंने लोकतंत्र की अवधारणा को, ‘लोगों का, लोगों द्वारा और लोगों के लिए शासन’ के रूप में परिभाषित किया था।
7. अलाउद्दीन के शाही दरबार को इस महान कवि ने नवाजा :
(a) फिरदौसी (b) उमर खय्याम
(c) अमीर खुसरो (d) इब्नबतूता
Ans : (C) हिन्दी खड़ी बोली के जनक तथा प्रसिद्ध शायर, गायक एवं साहित्यकार अमीर खुसरो (1253ई.–1325ई.) अलाउद्दीन खिलजी के शाही दरबार के महान कवि थे। इन्होंने अलाउद्दीन सहित 7 सुल्तानों का शासनकाल देखा था।
8. निम्न में से किस वर्ष में बंबई और ठाणे के बीच पहली रेलवे लाइन डाली गई ?
(a) 1853 (b) 1855
(c) 1857 (d) 1859
Ans : (A) डलहौजी के शासनकाल में भारत में वर्ष 1853 में प्रथम रेलवे लाइन बम्बई से थाणे के मध्य बिछाई गई। इसी लाइन पर 16 अप्रैल, 1853 ई० में भारत की सर्वप्रथम ट्रेन चली। दूसरी रेल लाइन 1854 ई० में कलकत्ता से रानीगंज के मध्य बिछाई गर्ई।
9. क्रीमिया अब इसका भाग है–
(a) पोलैंड (b) रूस
(c) इराक (d) ईरान
Ans : (B) क्रीमिया (crimea) यूव्रेâन का एक स्वयत्तशासी अंग है, क्रीमिया 1783ई० से 1954 ई० तक रूसी भू-भाग का हिस्सा था। वर्ष 1954 में सोवियत संघ के सर्वोच्च नेता निकिता खुश्रेव ने एक अध्यादेश के तहत इसका विलय यूव्रेâन में कर दिया परन्तु यूक्रेन गृह युद्ध के कारण क्रीमिया प्रायद्वीप ने एक जनमत संग्रह द्वारा 16 मार्च 2014 ई० को अपने को स्वतंत्र राष्ट्र घोषित कर दिया तथा रूस में अपने विलय की घोषणा कर दी। 18 मार्च, 2014 ई० को रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने क्रीमिया को रूसी संघ में मिलाने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर दिए। इसके तहत क्रीमिया रूसी संघ का हिस्सा बन गया है जिसको लेकर रूस और यूक्रेन के बीच तनाव है।
10. ‘द डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ किताब किसने लिखी?
(a) महात्मा गाँधी (b) जवाहरलाल नेहरू
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (d) विवेकानंद
Ans : (B) ‘द डिस्कवरी ऑफ इण्डिया’ (भारत की खोज) की रचना भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहरलाल नेहरू द्वारा 1944 ई. में अहमदनगर की जेल में की गई थी। इस पुस्तक की रचना मूलत: अंग्रेजी भाषा में की गई।
महात्मा गाँधी - सत्य के प्रयोग, यंग इण्डिया, हरिजन
स्वामी विवेकानन्द - राजयोग, कर्मयोग, ज्ञानयोग
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद - इण्डिया डिवाइडेड
Tags:
Question & Answer