पैनेक्स-21

नई दिल्ली में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन- डीआरडीओ भवन के कोठारी ऑडिटोरियम में 07 दिसंबर 2021 को बिम्सटेक देशों के सदस्य राष्ट्रों के लिए मानवीय सहायता एवं आपदा राहत अभ्यास, पैनेक्स-21 से पूर्व एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

यह अभ्यास 20 से 22 दिसंबर 2021 तक पुणे में आयोजित करने की योजना है और इसमें भारत, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, म्यांमार, श्रीलंका तथा थाईलैंड के विषय विशेषज्ञों एवं प्रतिनिधियों की भागीदारी होगी।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने की थी। इस दौरान कई विशिष्ट सैन्य और असैन्य अतिथिगण भी उपस्थित हुए। 

इनमें बिम्सटेक के महासचिव श्री तेनजिन लेकफेल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी, नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार, एकीकृत स्टाफ के प्रमुख (सीआईएससी) एयर मार्शल बीआर कृष्णा और बिम्सटेक राष्ट्रों के उच्चायुक्त तथा राजदूत शामिल थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPSC_IES_ESE General Studies & Engineering Aptitude Solved Papers_English Medium 2025

UPSC_IES_ESE General Studies & Engineering Aptitude Solved Papers_English Medium 2025 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts