शंघाई में शुरू की गई दुनिया की सबसे लंबी मेट्रो लाइन

  • 31 दिसंबर, 2021 को चीन के शंघाई प्रांत में दुनिया की सबसे लंबी मेट्रो लाइन खोली गई।
  • इस उद्घाटन के साथ, शंघाई ने दुनिया भर में सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क वाले शहर के रूप में अपनी रैंक बरकरार रखी है।
  • शहर ने दो नई मेट्रो लाइनें खोली – लाइन 14 और लाइन 18 का पहला चरण।
  • इसके साथ ही शंघाई में मेट्रो नेटवर्क की कुल लंबाई 831 किमी हो गई है। यह दुनिया भर में सबसे लंबा नेटवर्क बना हुआ है।
  • दो नई लाइनों के खुलने से शंघाई में पूरी तरह से स्वचालित मेट्रो लाइनों की कुल संख्या बढ़कर पांच हो गई है, जिसकी परिचालन लंबाई 167 किमी है।
  • अब शंघाई में 20 मेट्रो लाइनें और 508 स्टेशन हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(11-04-2025)

1. हाल ही में केन्द्रीय कैबिनेट ने सिंचाई आधुनिकीकरण के लिए कितने करोड़ आवंटित किये है? (a) 1000 करोड़ रुपये (b) 1200 करोड़ रुपये (c) 1500 कर...

Popular Posts