प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(03-01-2022)


1. झारखण्ड की राजधानी कौन–सी है?
(a) राँची (b) जमशेदपुर
(c) बोकारो (d) धनबाद
Ans : (A) झारखण्ड का गठन 15 नवम्बर, 2000 ई. में भारत के 28वें राज्य के रूप में हुआ। इसकी राजधानी राँची है, जबकि जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद झारखण्ड के प्रमुख औद्योगिक शहर है। 

2. भरतनाट्यम का आरंभ यहाँ हुआ–
(a) कर्नाटक (b) आंध्र प्रदेश
(c) तमिलनाडु        (d) केरल
Ans : (C) भरतनाट्यम का आरंंभ दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु से हुआ था। इस नृत्य कला में भावम्, रागम् तथा तालम् तीन कलाओं का समावेश होता है। भावम् से ‘भ’, रागम् से ‘र’ तथा ‘तालम्’ से ‘त’ लेकर भरतनाट्यम नाम आस्तित्व में आया। 

3. एफ.एम. (FM) का मतलब है–
(a) फ्री म्युजिक (b) फ्रिक्वेंसी मॉड्यूलेशन
(c) फिक्स्ड मोड (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (B) F.M.,  'Frequency Modulation' का संक्षिप्त रूप है। 

4. ........ ने अपनी आखिरी वसीयतनामे पर 27 नवम्बर, 1895 को हस्ताक्षर किये और अपनी जायदाद का बड़ा हिस्सा पुरस्कारों की कडी के रूप में देने को कहा जिसे हम प्रसिद्ध नोबेल पुरस्कार के नाम से जानते हैं।
(a) अल्फ्रेड नोबेल (b) अल्बर्ट नोबेल
(c) अलड्रॉस नोबेल  (d) इनमें से कोई नहीं
Ans : (A) नोबेल पुरस्कार दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है। यह पुरस्कार स्वीडन के महान वैज्ञानिक अल्प्रेâड नोबेल की याद में प्रत्येक वर्ष दिया जाता है। इसकी स्थापना वर्ष 1901 में की गयी थी। अल्फ्रेड नोबेल ने वर्ष 1896 में अपनी सारी सम्पत्ति नोबेल फाउन्डेशन को दान कर दी तथा अपने वसीयतनामा में यह घोषण की जो भी व्यक्ति इनका प्रयोग शान्ति पूर्ण ढंग से करेगा उसे पुरस्कृत किया जायेगा। अत: 1901 ई० से प्रतिवर्ष चिकित्साशास्त्र, भौतिकी, रसायन, शांति, साहित्य (कुल 5 क्षेत्र) के क्षेत्र में सबसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को इस पुरस्कार से नवाजा जाता है। अर्थशास्त्र का नोबेल वर्ष 1967 में आरम्भ किया गया तथा 1969 में पहली बार प्रदान किया गया। 

5. डॉ. एस. राधाकृष्णन् और डॉ. सी.वी. रामन के साथ ........ को 1954 में भारत रत्न से पुरस्कृत किया गया–
(a) जवाहरलाल नेहरू (b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी (d) महात्मा गाँधी 
Ans : (C) भारत रत्न साहित्य, विज्ञान, खेल, कला या अभिनय तथा जनसेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए दिया जाने वाला देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान  है। भारत रत्न की शुरूआत 1954 ई० में की गई थी। भारत रत्न प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन थे जिन्हें वर्ष 1954 में यह सम्मान प्रदान किया गया।  इसी वर्ष चक्रवर्ती राजगोपाला चारी तथा चन्द्रशेखर वेकंटरमण को भी इस सम्मान से सम्मानित किया गया।

6. पीलिया इस अवयव के रोग का लक्षण है–
(a) गुर्दा (b) यकृत्
(c) अग्नाशय (d) अवटुग्रंथि
Ans  : (B) पित्त वाहिनी में पित्त का मार्ग बन्द हो जाने पर यकृत कोशिकाएं बिलरूबिन (Billrubin) नामक पीले वर्णक को रूधिर से अलग नहीं कर पाती जिस कारण यह वर्णक पूरे शरीर में रक्त के साथ फैल जाता है जिससे शरीर पीला पड़ जाता है इसे पीलिया कहते है। इसके सामान्य लक्षण है, पेशाब का पीला होना, आँख एवं त्वचा का रंग पीला होना तथा भूख न लाना।

7.भारत का राष्ट्रीय फूल कौन–सा है?
(a) गुलाब (b) कमल
(c) लिलि (d) सूरजमुखी
Ans : (B) राष्ट्रीय पुष्प – कमल (नेलम्बों न्यूसिफेरा गार्टन)
राष्ट्रीय वृक्ष – बरगद (फाइकस बेंधालेंसिस)
राष्ट्रीय पक्षी – मयूर (पावो क्रिस्टेटस)
राष्ट्रीय कैलेण्डर – शक संवत्
राष्ट्रीय फल – आम (मैन्गीफेरा इंडिका)


8. ....... का अवलोकन है कि देश के हर व्यक्ति के लिए एक बैंक खाता होना चाहिए–
(a) प्रधानमंत्री समर्थता योजना
(b) प्रधानमंत्री जन–धन योजना
(c) प्रधानमंत्री बाल वर्धन योजना
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans : (B) प्रधानमंत्री जन–धन योजना का शुभारम्भ 28 अगस्त, 2014 ई० को भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया गया था। यह विश्व की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन योजना है। 
इस योजना का प्रमुख उद्देश्य देश के प्रत्येक व्यक्ति के पास एक बैंक खाता होना चाहिए जिससे वित्तीय सेवा को आसानी एवं प्रभावी ढंग से लोगों तक पहुँचाया जा सके।

9. रूस की मुद्रा है–
(a) रूबल (b) डॉलर
(c) दिनार (d) रुपया
Ans : (A ) 
         देश -   मुद्रा
भारत - रुपया
रुस         - रुबल
अमेरिका - डॉलर
कुवैत - दिनार 

10. बोलपट फिल्मों का युग भारत में 1931 में प्रारंभ हुआ जब पहली बोलपट फिल्म ..... का निर्माण अरदेशिर इरानी ने किया–
(a) आलमआरा (b) पुंडलिक
(c) राजा हरिश्चन्द्र (d) सती सावित्री
Ans: (A) भारत की पहली बोलती फिल्म ‘आलमआरा’ है, जो वर्ष 1931 में रिलीज हुई थी तथा इसका निर्देशन आर्देशर ईरानी ने किया था। 
भारत की पहली मूक फिल्म ‘राजा हरिश्चन्द्र’ था, जो दादा साहब फाल्के द्वारा 1912 ई० में निर्देशित की गई थी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Major Dhyan Chand Khel Ratna Award

Gukesh D (chess), Harmanpreet Singh (hockey), Manu Bhaker (shooting) and Praveen Kumar (Paralympic high jumper) received the Major Dhyan Cha...

Popular Posts