प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(05-01-2022)


1. भारत सरकार की प्रथम पंचवर्षीय योजना की समय–अवधि थी :
(a) 1951–1956 (b) 1950–1955
(c) 1951–1955 (d) 1952–1957
Ans : (A) भारतीय प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में 8 दिसम्बर, 1951  ई० को भारत की पहली पंचवर्षीय योजना प्रस्तुत की गयी थी, जिसकी समय–अवधि 1951  ई० से 1956 ई० तक थी। पहली पंचवर्षीय योजना हेरॉड–डोमर मॉडल पर आधारित थी जिसका मुख्य उद्देश्य अर्थव्यवस्था के संतुलित विकास की प्रक्रिया आरंभ करना था। इस योजना में कृषि को उच्च प्राथमिकता दी गई। देश के कृषि क्षेत्र का विकास करना था। यह योजना सफल रही तथा 2.1% की विकास दर के अनुमान के सापेक्ष 3.6% की विकास दर प्राप्त करने में सफल रही।  

2. द्वितीय विश्व युद्ध के आरंभ में होने के प्रमुख कारणों में से एक था :
(a) फ्रांसीसी क्रांति (b) औद्योगिक क्रांति
(c) वर्साय की संधि (d) लिस्बन की संधि
Ans  : (C) वर्साय की संधि का उल्लंघन द्वितीय विश्व का युद्ध का प्रमुख कारण था। जर्मनी ने वर्साय की संधि का उल्लंघन 1935 ई० में किया। वर्साय की संधि 28 जून, 1919 ई० को मित्र राष्ट्रों एवं जर्मनी के मध्य हुई, जिसे जबरदस्ती जर्मनी पर थोपा गया था। इस संधि के अनुसार जर्मनी को अपनी भूमि का एक बड़ा भू–भाग छोड़ना पड़ा, दूसरे राज्यों पर उसके कब्जा करने पर पाबंदी लगा दी गई तथा जर्मनी की सेना का आकार सीमित करने के साथ–साथ भारी क्षतिपूर्ति थोप दी गई थी। 

3. भारत सरकार के योजना आयोग के पदेन अध्यक्ष कौन हैं?
(a) प्रधानमंत्री (b) वित्त मंत्री
(c) भारत के राष्ट्रपति (d) कानून मंत्री
Ans  : (A) योजना आयोग भारत सरकार की प्रमुख स्वतंत्र संस्थाओं में से एक है। इसका मुख्य कार्य पंचवर्षीय योजनाएँ बनाना है जिसके माध्यम से देश में आर्थिक और सामाजिक विकास का देखरेख करना होता है। इस आयोग की स्थापना 15 मार्च, 1950 को की गई थी। योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष भारत का प्रधानमंत्री होता है। 15 अगस्त, 2014 ई० को इसे समाप्त कर 1 जनवरी, 2014 को भारत सरकार ने योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान) की स्थापना की है। वर्तमान में नीति आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। 

4. डूरंड कप किस खेल से संबंधित है?
(a) बैडमिंटन (b) क्रिकेट
(c) टेनिस (d) फुटबॉल
Ans  : (D) खेल व खेलों से संबंधित कप या ट्रॉफी निम्नलिखित है–
फुटबॉल – फीफा, रोवर्स, सीजर्स, सुब्रतो मुखर्जी, संतोष, यूरो, डूरंड मर्डेका आदि। 
क्रिकेट – एशिया, एशेज, चैंपियंस, शारजाह, देवधर, दिलीप, गावस्कर, इरानी आदि।
टेनिस – ऑस्ट्रेलियन ओपेन, डेविस, फ्रेंच ओपन आदि।
हॉकी– एशिया, चैंपियंस, जौहर, आगा खाँ, ध्यानचंद, लाल बहादुर शास्त्री आदि। 
बैटमिंटन – उबेर, अमृता दीवान, सुदीरमन, थॉमस नारंग चड्डा आदि।  

5. संयुक्त राष्ट्र, संगठन की स्थापना हुई थी:
(a) 24 दिसम्बर, 1945 (b) 26 जनवरी, 1950
(c) 24 अक्टूबर, 1945 (d) 15 अगस्त, 1947
Ans : (C) संयुक्त राष्ट्र संघ एक वैश्विक संस्था है, जिसकी स्थापना 24 अक्टूबर, 1945 ई. को की गई थी। इसका प्रमुख उद्देश्य विश्व में शांति स्थापित करना, मानवाधिकारों की रक्षा करना तथा सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में स्थित है। संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्यों की  वर्तमान संख्या 193 है तथा अरबी, चीनी, अंग्रेजी, फ्रांसीसी, रसियन एवं स्पेनिश इसकी छ: आधिकारिक भाषाएँ हैं।

6. संयुक्त राष्ट्र संगठन के सदस्य देशों की कुल संख्या है:
(a) 190 (b) 191
(c) 195 (d) 193
Ans  : (D) वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र संघ में कुल 193 सदस्य देश शामिल है। भारत इस संगठन का संस्थापक सदस्य भी है। वर्तमान में इसके अध्यक्ष एन्टोनियो गुटेरेस है। 

7. सोडा जल ........ प्रकार के विलयन का एक उदाहरण है–
(a) द्रव में गैस (b) ठोस में गैस
(c) ठोस में द्रव (d) इनमें से कोई नहीं
Ans  : (A) वह विलयन जिसका एक घटक गैस तथा दूसरा द्रव या तरल हो, तो वह विलयन गैस द्रव विलयन (Gas Liquid Solution) कहलाता है। वातयुक्त पेय जैसे कि सोडा जल, कोक, इत्यादि गैस द्रव विलयन के उदाहरण है। 

8. पानी के अन्दर की वस्तुओं जैसे पनडुब्बी की उपस्थिति का पता लगाने के लिए प्रयुक्त होने वाला उपकरण कहलाता है–
(a) रडार (b) सोलर
(c) पोलर (d) सोनार
Ans  : (D) सोनार(SONAR- Sound Navigation and Ranging) एक ऐसी युक्ति है, जिसमें जल में स्थित पिण्डों की दूरी दिशा तथा स्थिति का पता लगाने के लिए पराश्रव्य तरंगों का उपयोग किया जाता है। इसका प्रयोग समुद्र के अन्दर पनडुब्बी की उपस्थिति तथा उसकी गहराई का पता लगाने में भी किया जाता है। 

9. निम्नलिखित में से कौन–सा लवण जल में स्थायी कठोरता के लिए उत्तरदायी है?
(a) अमोनियम क्लोराइड (b) सोडियम आयोडाइड
(c) कैल्शियम सल्फेट (d) कार्बन डाईऑक्साइड
Ans : (C) जब जल में कैल्शियम तथा मैग्नीशियम के सल्फेट अथवा क्लोराइड लवण घुले होते हैं, तो इसे जल की स्थाई कठोरता कहते हैं। यह कठोरता उबालने से दूर नहीं होती। स्थायी कठोरता को दूर करने हेतु जल में सोडियम कार्बोनेट (Na2CO3) मिलाकर गर्म करते हैं। जल की स्थायी कठोरता दूर करने के लिए मुख्य विधि परम्यूटिट विधि।

10. नाभिकीय रिएक्टर में नाभिकीय अभिक्रिया को नियंत्रित करने के लिए ग्रेफाइट का प्रयोग ......... के रूप में किया जाता है–
(a) मन्दक (b) उत्प्रेरक
(c) नियन्त्रक (d) इनमें से कोई नहीं
Ans  : (A) नाभिकीय रिएक्टर में नाभिकीय अभिक्रिया को नियंत्रित करने के लिए ग्रेफाइट का प्रयोग मंदक के रूप में किया जाता है जबकि वैâडमियम तथा बोरॉन की छड़ों का प्रयोग नियंत्रक के रूप में किया जाता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

World Environmental Health Day 2024

World Environmental Health Day is observed every year on September 26. It is celebrated to raise awareness about the impact of environmental...

Popular Posts