प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(08-01-2022)


1. निम्नलिखित में से कौन वर्तमान में होने वाले जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के लिए जिम्मेदार कारक नहीं है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) सी.एफ.सी. का उत्सर्जन
(c) अवमूल्यन (d) मीथेन का उत्सर्जन
Ans : (C) ‘अवमूल्यन’ जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के लिए जिम्मेदार कारक नहीं है। 
जलवायु परिवर्तन के कारक-
सौर विकिरण में बदलाव
पृथ्वी की कक्षा में बदलाव
महाद्वीपों की परावर्तकता में बदलाव 
ग्लोबल वार्मिंग के कारक–
ग्रीनहाउस प्रभाव
वनों की कटाई
मीथेन उत्सर्जन
औद्योगीकरण और शहरीकरण का बढ़ना

2. भारत में सूचना का अधिकार.........का एक भाग है।
(a) मौलिक अधिकार
(b) कानूनी अधिकार
(c) न मौलिक अधिकार न कानूनी अधिकार
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans  : (A) संविधान के अनुच्छेद-19 (1) के तहत सूचना का अधिकार मौलिक अधिकार का एक भाग है। अनुच्छेद 19 (1) के अनुसार प्रत्येक नागरिक को बोलने तथा अभिव्यक्ति का अधिकार है। सूचना का अधिकार 12 अक्टूबर, 2005 को लागू हुआ।
 
3. उत्तर काशी किस नदी के तट पर बसा है?
(a) अलकनंदा (b) भागीरथी
(c) गंगा (d) मंदाकिनी
Ans  : (B) उत्तर काशी शहर भागीरथी नदी के तट पर बसा हुआ है। उत्तर काशी धार्मिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण शहर है। यहाँ भगवान विश्वनाथ का प्रसिद्ध मंदिर है। 

4. निम्नलिखित में से किसे भोर का तारा कहा जाता है?
(a) बृहस्पति (b) मंगल
(c) बुध (d) शुक्र
Ans : (D) शुक्र (venus) सूर्य से दूरी के क्रम में दूसरा ग्रह है। इस ग्रह का नामकरण प्रेम और सौंदर्य की रोमन देवी वीनस के नाम पर हुआ है। चन्द्रमा के बाद यह रात्रि के समय आकाश में सबसे चमकीला प्राकृतिक ग्रह है। इसे भोर का तारा या शाम का तारा के रूप में संदर्भित किया जाता है।

5. तारामंडल में कितने ऐसे चमकीले तारे हैं, जिसे ‘उर्स मेजर’ या ‘ग्रेट बीयर’ के नाम से जाना जाता है?
(a) 7 (b) 8
(c) 9 (d) 10
Ans : (A) तारामंडल में ऐसे 7 चमकीले तारे हैं जिसे ‘उर्स मेजर’ या ‘ग्रेट बीयर’ या ‘सप्तार्षिमंडल’ के नाम से जाना जाता है।

6. निम्नलिखित में से संविधान के किस अनुच्छेद में छुआछूत को असंवैधानिक माना गया है?
(a) अनुच्छेद-14 (b) अनुच्छेद-17
(c) अनुच्छेद-44 (d) अनुच्छेद-45
Ans : (B) भारतीय संविधान के अनुच्छेद-12 से 35 के बीच मूल अधिकारों की व्यवस्था की गयी है। जिसमें समता का अधिकार (अनु० 14 से 18) के अन्तर्गत अनुच्छेद-17 के अनुसार छूआछूत को असंवैधानिक माना गया है। जबकि कुछ महत्वपूर्ण अनुच्छेद निम्न है–
अनुच्छेद – 14  विधि के समक्ष समता
अनुच्छेद – 24  कारखानों आदि में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध
अनुच्छेद – 40  ग्राम पंचायतों का गठन
अनुच्छेद – 42 प्रसूति सहायता
अनुच्छेद – 44 समान सिविल संहिता
अनुच्छेद – 45 बालकों के लिए नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा

7. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में अतुलनीय योगदान हेतु प्रदान किया जाता है?
(a) सिनेमा (b) खेल
(c) सामाजिक सेवा (d) विज्ञान
Ans : (A) दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार की ओर से ‘सिनेमा’ के क्षेत्र में दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है, जो किसी व्यक्ति विशेष को भारतीय सिनेमा में उसके आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है। इस पुरस्कार का प्रारम्भ दादा साहब फाल्के के जन्म शताब्दी वर्ष 1969 से हुआ। 

8. डांडिया कहाँ का स्थानीय नृत्य है?
(a) पंजाब (b) गुजरात
(c) हरियाणा (d) महाराष्ट्र
Ans : (B) 
राज्य प्रसिद्ध नृत्य
गुजरात डांडिया, गरबा
महाराष्ट्र लावणी, नकटा
पंजाब भांगड़ा, गिद्दा
हरियाणा रागिनी, धमाल

9. अणुव्रत का सिद्धांत किससे संबंधित है?
(a) महायान बौद्ध धर्म (b) हीनयान बौद्ध धर्म
(c) जैन धर्म (d) लोकायत सम्प्रदाय
Ans : (C) अणुव्रत सिद्धान्त का प्रतिपादन जैन धर्म में किया गया है। जैन धर्म की पाँच प्रमुख शिक्षाएँ, सत्य, अहिंसा, आस्तेय, अपरिग्रह एवं ब्रह्मचर्य को अणुव्रत कहा जाता है। इनमें से चार सिद्धान्तों का प्रतिपादन पाश्र्वनाथ द्वारा जबकि अंतिम अर्थात् ब्र्रह्मचर्य के सिद्धान्त का प्रतिपादन महावीर द्वारा किया गया था।

10. चोलकाल में निर्मित नटराज की मूर्ति में भगवान के कितने हाथ दिखते हैं?
(a) आठ हाथ (b) छ: हाथ
(c) चार हाथ (d) दो हाथ
Ans : (C) नटराज की मूर्ति का निर्माण चोलकाल में हुआ था। नटराज शिव की प्रसिद्ध प्राचीन नटराज मूर्ति में चार भुजाएँ (हाथ) हैं। उनके चारों ओर अग्नि के घेरे हैं। एक पाँव से उन्होंने एक बौने (अकश्मा) को दबा रखा है एवं दूसरा पाँव नृत्य मुद्रा में ऊपर की ओर उठा हुआ है। उन्होंने अपने पहले दाहिने हाथ में डमरू पकड़ा हुआ है। डमरू की आवाज सृजन का प्रतीक है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB NTPC Volume-1, 2, 3, 4 Previous Year Solved Papers (2024-25)

RRB NTPC Volume-1, 2, 3, 4 Previous Year Solved Papers (2024-25) Purchase Book Online Click Here

Popular Posts