प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(18-01-2022)


1. URL का विस्तृत रूप है–
(a) Universal Resource Link
(b) Uniform Resource Link
(c) Uniform Resource Locator
(d) Universal Resistered Link
Ans : (C) URL का विस्तृत रूप यूनीफार्म रिसोर्स लोकेटर (Uniform Resource Locator) है। ये एक फार्मेटेड टेक्स्ट स्ट्रिंग है जिसे वेब ब्राउ़जर, ई–मेल या किसी अन्य सॉफ्टवेयर में किसी नेटवर्क रिसोर्स को ढूँढने के लिए उपयोग किया जाता है। 

2. कौन–सी एजेंसी म्यूचुअल फंड के लिए एक विनियामक की भाँति कार्य करती है?
(a) IRDA (b) SEBI
(c) RBI (d) DRI
Ans :  (B) सेबी (Securities & Exchange Board of India) म्यूचुअल फंड के लिए एक विनियामक संस्था के रूप में कार्य करती है। सेबी की स्थापना 2 अप्रैल 1988 ई० में हुई तथा इसे वैधानिक मान्यता 30 जनवरी 1992 को मिली इसका प्रमुख उद्देश्य भारतीय स्टॉक निवेशकों के हितों को संरक्षण प्रदान करना तथा बाजार के नियमन का ध्यान रखना है।

3. निम्नलिखित में से कौन–सा घाटे की वित्त व्यवस्था का एक लक्षण है?
(a) सरकार आय की दरें बढ़ाती है।
(b) सरकार विश्व बैंक जैसी बाहरी एजेंसियों से धन उधार लेती है।
(c) सरकार भारतीय रिजर्व बैंक से धन उधार लेती है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
Ans :  (B) डॉ० वी.के.आर.वी. राव ने घाटे की वित्त व्यवस्था को परिभाषित करते हुए कहा है कि ‘‘परिस्थितियाँ ऐसी बना दी जाती है जब सार्वजनिक राजस्व और सार्वजनिक व्यय के बीच अंतर आ जाता है’’ और इसे घाटे की वित्त व्यवस्था या बजटीय घाटा कहते है। घाटे की वित्त व्यवस्था को संभालने के लिए अतिरिक्त पैसे की आपूर्ति की जरूरत होती है घाटे की वित्त व्यवस्था के समय सरकार भारतीय रिजर्व बैंक से धन उधार लेती है। घाटे की वित्त व्यवस्था को दूर करने के लिए निम्न उपाय है–
 भारतीय रिजर्व बैंक से संचित नगद का उपयोग करना।
 संस्थाओं, आम जनता व कॉरपोरेट घरानों को सरकारी प्रतिभूतियों की बिक्री।

4. निम्नलिखित में से कौन–सा निकाय केन्द्र और राज्यों के बीच राजस्व के बँटवारे का सूत्र निर्धारित करने के लिए उत्तरदायी है ?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक (b) वित्त आयोग
(c) नीति आयोग (d) संसद
Ans :  (B) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत राष्ट्रपति केन्द्रीय वित्त आयोग का गठन करता है। इसकी स्थापना सन् 1951 ई० में की गयी।
केन्द्रीय वित्त आयोग भारतीय संविधान के अनुच्छेद 280(3) के तहत निम्न सिफारिशे राष्ट्रपति के समक्ष प्रस्तुत करता है।
(1) केन्द्र एवं राज्य सरकारों के मध्य कुल निवेश प्राप्तियों के बँटवारे के सम्बन्ध में सिफारिश
(2) भारतीय संचित निधि में से राज्य सरकारों को दी जाने वाली सहायता एवं अनुदान के संबंध में सिफारिश।
इसके तहत 100 स्मार्ट सिटी तथा 500 शहरों एवं कस्बों के लिए अटल शहरी पुनर्जीवन और परिवर्तन मिशन परियोजना को शुरू किया गया है।

5. इनमें से किस खाड़ी से होकर अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा गुजरती है?
(a) मलक्का की खाड़ी (b) हार्मुज की खाड़ी
(c) बेरिंग की खाड़ी (d) टॉरेस की खाड़ी
Ans : (C) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा प्रशान्त महासागर के मध्य में 180° याम्योत्तर पर उत्तर से दक्षिण की तरफ खींची गयी एक काल्पनिक रेखा है। यह रेखा बेरिंग की खाड़ी से होकर गुजरती है घडि़यों का समय ठीक रखने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के पूर्व से पश्चिम की ओर जाने पर एक दिन घटाते है तथा पश्चिम से पूर्व की ओर जाने पर एक दिन बढ़ाते है।

6. रोग और फैलने के तरीके का कौन–सा जोड़ा सही सुमेलित है?
(a) पीलिया : रक्ताधान
(b) टायफाइड : दूषित भोजन
(c) टीबी : दूषित जल
(d) डेंगू : वाहक जन्य
Ans : (B) ट्यूबरकुलोसिस (टीबी) एक वायुजनित रोग है। जो माइक्रोबैक्टिरियम ट्यूबरक्यूलोसिस नामक जीवाणु के कारण उत्पन्न होता है। यह रोग संक्रमित व्यक्ति के खाँसने या छींकने से फैलता है। यह दूषित जल से नहीं फैलता। डेंगू बुखार–एक संक्रामक रोग है जो डेंगू वायरस के कारण फैलता है। इस रोग का वाहक एडीज मच्छर है। पीलिया रोग एक विषाणु जनित है जिसमें रक्त में पित्त वर्णक अधिक मात्रा में चला जाता है। इसमें यकृत में पित्त वर्णक का निर्माण अधिक मात्रा में होने लगता है, परन्तु यकृत कोशिकाएँ इसका उत्सर्जन निम्न मात्रा में करती है। फलत: पेशाब पीला होने लगता है और रक्त में पित्त बढ़ जाता है। 

7. खून का थक्का जमने के लिए कौन–सा विटामिन आवश्यक है?
(a) विटामिन ए (b) विटामिन सी
(c) विटामिन ई (d) विटामिन के
Ans : (D) विटामिन K शरीर में रक्त का थक्का बनने के लिए आवश्यक होता है। इसकी कमी से चोट लगने पर अत्यधिक रक्त स्त्राव होता है।
विटामिन A: विटामिन A नाम रेटिनॉल है। यह विटामिन आँखों के लिए अत्यन्त आवश्यक है। इसकी कमी से रतौंधी हो जाती है।
विटामिन C: विटामिन C का रासायनिक नाम एस्कॉर्बिक अम्ल है। इसकी कमी से स्कर्वी नामक रोग हो जाता है।
विटामिन E: विटामिन E का रासायनिक नाम टोकोफेरॉल है। इसकी कमी से बांझपन की समस्या उत्पन्न होती है।
 
8. भारत सरकार की ‘अमरुत (AMRUT) योजना ....... से संबंधित है–
(a) स्वास्थ्य (b) शिक्षा
(c) शहरी विकास (d) कृषि
Ans : (C) 25 जून, 2015 को भारत सरकार ने अमरूत (अटल मिशन फॉर रेजुवेंशन एण्ड अरबन ट्रांसफॉर्मेशन) मिशन (योजना) शुरू किया। अमरूत योजना शहरी विकास से संबंधित योजना है। इसका उद्देश्य गरीब और वंचित लोगों के लिए जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए बुनियादी सुविधाएँ जैसे कूड़ा प्रबंधन, उद्योगों को बढ़ावा, जल आपूर्ति, सड़कों का नवीनीकरण, सीवरेज, शहरी परिवहन, प्रदान करना है। 

9. चीन ने रणनीतिक ठिकाने हंबनटोटा गहन जल बंदरगाह में 70% हिस्सा खरीदा है। यह बंदरगाह किस देश में स्थित है। 
(a) ईरान (b) श्रीलंका
(c) थाईलैंड (d) यमन
Ans :  (B) 9 दिसम्बर, 2017 ई० को श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रॉनिल विक्रमसिंघे ने हंबनटोटा बंदरगाह परियोजना का आधिकारिक शुभारंभ किया। इस परियोजना के तहत हंबनटोटा बंदरगाह को 99 वर्षों के पट्टे पर चीन को सौंप दिया गया है। उल्लेखनीय है कि हंबनटोटा बंदरगाह में चाइना मर्चेंट्स पोट्र्स होल्डिंग संस्था की हिस्सेदारी 70% होगी। यह समझौता 11.12 बिलियन डॉलर का है। 

10. ‘जापानी इन्सेफेलाइटिस’ मच्छर जन्य एक गंभीर रोग है जो पूर्वी उत्तर प्रदेश में स्थानीय है। कौन–सा एनसेफेलाइटिस का स्रोत है?
(a) गाय (b) कुत्ता
(c) सुअर (d) बकरी
Ans : (C) जापानी इन्सेफेलाइटिस एक संक्रामक उष्ण कटिबंधीय बीमारी है। इसे जापानी ज्वर भी कहते है। इसके वायरस मुख्य रूप से सुअर तथा जंगली पक्षी में पाये जाते हैं तथा इसके वाहक मच्छर होते है। जापानी इन्सेफेलाइटिस के नाम से जाने वाले इस वायरल फीवर का पूर्वी उत्तर प्रदेश (पूर्वांचल) में खासा प्रकोप रहता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

PM E-Drive Scheme

PM E-Drive Scheme has been launched by Union Minister H. D. Kumaraswamy. This initiative will accelerate the adoption of electric vehicles (...

Popular Posts