प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(21-01-2022)


प्रश्न:-

1. मुद्रास्फीति एक संयोजन है, ............. वास्तविक सकल उत्पाद (जीडीपी) और बढ़ता मूल्य स्तर का–
(a) स्थिर (b) अस्थिर
(c) बढ़ता हुआ (d) घटता हुआ

2. FDI का विस्तारित रूप है– 
(a) फास्ट डेवलपिंग इंडिया
(b) फॉर्मर डिप्लोमॉटि इमेज
(c) फॉरेन डाइरेक्ट इन्वेस्टमेण्ट
(d) फॉरिन डिलिमंट आइडॉलॉजी

3. एक देश में, जहाँ निजी सदस्य/संगठन देश के बैंक में राशि जमा करते हैं या देश के शेयर और बॉन्ड बाजारों में खरीदारी करते हैं, वहाँ  पुँजी की प्रविष्टि को --------- कहा जाता है।
(a) विदेशी पोर्टफोलियों (निवेश सूची) निवेश
(b) सार्वजनिक क्षेत्र निवेश
(c) निजी क्षेत्र निवेश
(d) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश

4. वायुमण्डल में कौन-सी गैस सबसे ज्यादा होती है?
(a) आक्सीजन (b) कार्बन-डाई-आक्साईड
(c) नाइट्रोजन (d) हाइड्रोजन

5. ‘‘जोग जल प्रपात’’ निम्नलिखित किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(a) गुजरात (b) कर्नाटक
(c) मध्य प्रदेश (d) मेघालय

6. निम्नलिखित में से किस प्रकार का कोयला उच्चतम गुणवत्ता का होता है?
(a) लिग्नाइट   (b) पीट 
(c) बिटुमिनस  (d) एन्थ्रेसाइट 

7. ‘केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान’ कहाँ स्थित है? 
(a) इलाहाबाद (b) लखनऊ
(c) दिल्ली (d) पुणे

8. भारत की कुल जनसंख्या (वर्ष 2011 में)
(a) 100.81 करोड़ (b) 118.70 करोड़
(c) 127.06 करोड़ (d) 121.02 करोड़ 

9. प्रसिद्ध सूफी संत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह उत्तर प्रदेश के ...................... में स्थित है।
(a) जौनपुर (b) कन्नौज
(c) फतेहपुर सीकरी (d) बाराबंकी

10. संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानवाधिकार दिवस के रूप में निम्नलिखित में से कौन सा दिन मनाया जाता है?
(a) 16 जून          (b) 10 दिसम्बर
(c) 11 जनवरी  (d) 05 सितंबर

उत्तर :-

1. (D) मुद्रा स्फीति वह स्थिति है जब मुद्रा की कुल पूर्ति उसकी मांग की तुलना में अधिक हो जाती है तथा मुद्रा का मूल्य गिरने लगता है एवं सामान्य कीमत स्तर बढ़ने लगता है। दूसरे शब्दों में मुद्रा स्फीति घटते हुए वास्तविक सकल उत्पाद (जीडीपी) और बढ़ते मूल्य स्तर का संयोजन है। 

2. (C) FDI (foreign direct investment) सामान्य भाषा में एक देश की कंपनी द्वारा दूसरे देश में किया गया निवेश, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) कहलाता है। यह दो  तरह का होता है (1) इनवार्ड, (2) आउटवार्ड।
इनवार्ड में विदेशी निवेशक भारत में कंपनी शुरू कर यहाँ के बाजार में प्रवेश कर सकता है। FDIसे घरेलू अर्थव्यवस्था में नयी पूंजी, नई प्रौद्योगिकी आती है और रोजगार के अवसर बढ़ते हैं। 

3. (A) : एक देश जहाँ निजी सदस्य/संगठन देश के बैंक में राशि जमा करते हैं या देश के शेयर और ब्राण्ड बाजारों में खरीदारी करते हैं वहाँ पूंजी की प्रविष्टि को विदेशी पोर्टफोलियो निवेश कहा जाता है। जबकि किसी एक देश की कंपनी का दूसरे देश में किया गया निवेश प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफ. डी. आई.) कहलाता है। ऐसे निवेश से निवेशकों को दूसरे देश की उस कंपनी में कुछ हिस्सा हासिल हो जाता है जिसमें उसका पैसा लगता है।

4. (C) पृथ्वी के चारों ओर स्थित वायु के आवरण को वायुमण्डल कहा जाता है। जबकि गैसों के मिश्रण को वायु कहा जाता है। पृथ्वी के आकर्षण शक्ति के कारण ही यह वायुमण्डल उसके साथ टिका हुआ है। वायुमंडलीय गैसों में प्रमुख नाइट्रोजन (78%), ऑक्सीजन (21%), आर्गन (0.93%) तथा कार्बन डाई ऑक्साइड (0.03%) गैसें उपस्थित हैं। इसके अतिरिक्त नियॉन, हीलियम, ओजोन, हाइड्रोजन, जलवाष्प तथा ठोस सूक्ष्म कण भी पाये जाते हैं।

5. (B) ‘जोग जल प्रपात’ भारत के कर्नाटक राज्य में शरावती नदी पर है, इसकी ऊँचाई 250 मी० है। इसका एक अन्य नाम गरसोप्पा जलप्रपात भी है। 

6. (D) कोयला एक कार्बनिक पदार्थ है जिसको ईंधन के रूप में प्रयोग में लाया जाता है।
कार्बन की मात्रा के आधार पर कोयला चार प्रकार का होता है–
(i) पीट कोयला– इसमें कार्बन की मात्रा 50% से 60% तक होती है इसे जलाने पर अधिक राख एवं धुआँ निकलता है। यह सबसे निम्न कोटि का कोयला है।
(ii) लिग्नाइट कोयला– कोयला इसमें कार्बन की मात्रा 65% से 70% तक होती है। इसका रंग भूरा होता है, इसमें जलवाष्प की मात्रा अधिक होती है।
(iii) बिटुमिनस कोयला– इसे मुलायम कोयला भी कहा जाता है। इसका उपयोग घरेलू कार्यों में होता है। इसमें कार्बन की मात्रा 70% से 85% तक होती है।
(iv) एन्थ्रासाइट– यह कोयले की सबसे उत्तम कोटि है। इसमें कार्बन की मात्रा 85% से भी अधिक रहती है।

7. (B) केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में स्थित है। इसका औपचारिक उद्घाटन 17 फरवरी, 1951 को भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा किया गया। यह संस्थान जैव चिकित्सा अनुसंधान के क्षेत्र में एक अग्रणी अनुसंधान संगठन है जहाँ सभी बुनियादी सुविधाओं और विशेषज्ञता की मदद से बाजार के लिए दवा विकसित की जाती है।

8. (D) भारत में 2011 की जनगणना के अनुसार कुल जनसंख्या 121.02 करोड़ है। 2011 की जनगणना भारत की 15 वीं जनगणना थी।

9. (C) प्रसिद्ध सूफी संत शेख सलीम चिश्ती अजमेर के ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती के पौत्र थे। सूफी संत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी (आगरा के समीप) में स्थित है। यहाँ पर अकबर द्वारा पंचमहल, बुलन्द दरवाजा, आदि प्रसिद्ध इमारतें बनवायी गयीं।

10. (B) : संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग की स्थापना 1946-47 ई० में आर्थिक एवं सामाजिक परिषद की एक कार्यात्मक समिति द्वारा की गई। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार दिवस प्रत्येक वर्ष 10 दिसम्बर को मनाया जाता है।  वर्तमान में इसके अध्यक्ष न्यायमूर्ति जोआक्विन अलेक्जेंडर माजा मार्टले है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Junior World Wushu Championships 2024

The Indian team won seven medals including two gold, one silver and four bronze medals at the Junior World Wushu Championships in Bandar Ser...

Popular Posts