भारत और तुर्कमेनिस्तान के बीच आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में समझौता को केंद्रीय मंत्रिमण्डल ने मंजूरी दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग के बारे में भारत और तुर्कमेनिस्तान के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने को अपनी मंजूरी दे दी है।

इस समझौता ज्ञापन में ऐसी प्रणाली स्थापित करने का प्रयास हैजिससे भारत और तुर्कमेनिस्तान दोनों ही देश एक-दूसरे के आपदा प्रबंधन तंत्र से लाभान्वित होंगे और यह आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में तैयारीप्रतिक्रिया और क्षमता निर्माण के क्षेत्रों को मजबूती प्रदान करने में सहायता करेगा।

इस समझौता ज्ञापन में निम्नलिखित क्षेत्रों में परस्पर लाभप्रद आधार पर सहयोग की परिकल्पना की गई है-

1. आपात स्थिति की निगरानी एवं पूर्वानुमान करना और उनके परिणामों का आकलन करना;

2. आपदा प्रबंधन में शामिल उपयुक्त संगठनों के साथ सक्षम अधिकारियों के माध्यम से बातचीत करना;

3. आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अनुसंधान परियोजनाओं की संयुक्त योजना बनानाविकास और कार्यान्वयनवैज्ञानिक और तकनीकी प्रकाशनों तथा अनुसंधान कार्यों के परिणामों का आदान-प्रदान करना;

4. इस समझौता ज्ञापन के दायरे में आपसी सहमति से सूचनापत्रिकाओं या अन्य प्रकाशनोंवीडियो और फोटो सामग्रियों के साथ-साथ प्रौद्योगिकियों का आदान-प्रदान करना;

5. संबंधित क्षेत्रों में संयुक्त रूप से सम्मेलनोंसेमिनारोंकार्यशालाओं के साथ-साथ अभ्यास और प्रशिक्षणों का आयोजन करना;  

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India Open Badminton Tournament

The India Open badminton tournament began on January 13 at the Indira Gandhi Indoor Stadium in New Delhi. Two-time Olympic medalist PV Sindh...

Popular Posts