1. भारत में सबसे धनाढ्य या बहुमूल्य मंदिर कौन–सा है?
(a) तिरुपति बालाजी मंदिर
(b) शिरडी के साई बाबा का मंदिर
(c) तिरुवनन्तपुरम का पद्मनाभ स्वामी मंदिर
(d) पुरी का जगन्नाथ मंदिर
Ans : (C) भारत के सबसे बहुमूल्य मंदिर का नाम पद्मनाभ स्वामी है। यह केरल की राजधानी तिरूवनन्तपुरम में स्थित है। पद्मनाभ स्वामी मंदिर अति प्राचीन और द्रविड़ शैली में बनाया गया है। मंदिर के बीच भगवान विष्णु की सुंदर व विशाल मूर्ति रखी गयी है। इस मंदिर की कुल संपत्ति लगभग एक लाख करोड़ रुपये है।
2. भारतीय राज्य जिसकी साक्षरता दर उच्चतम है–
(a) केरल (b) तमिलनाडु
(c) मिजोरम (d) लक्षद्वीप
Ans : (A) भारतीय राज्यों में उच्चतम साक्षरता दर केरल (94%) राज्य की है। इसके अतिरिक्त तमिलनाडु की साक्षरता दर 80.30% मिजोरम की 91.10% तथा लक्षद्वीप की 91.80% है। केन्द्रशासित राज्यों में उच्चतम साक्षरता दर लक्षद्वीप की है।2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की साक्षरता दर 74.04 प्रतिशत है।
3.इनमें से किस खाड़ी से होकर अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा गुजरती है?
(a) मलक्का की खाड़ी (b) हार्मुज की खाड़ी
(c) बेरिंग की खाड़ी (d) टॉरेस की खाड़ी
Ans : (C) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा प्रशान्त महासागर के मध्य में 180° याम्योत्तर पर उत्तर से दक्षिण की तरफ खींची गयी एक काल्पनिक रेखा है। यह रेखा बेरिंग की खाड़ी से होकर गुजरती है घडि़यों का समय ठीक रखने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के पूर्व से पश्चिम की ओर जाने पर एक दिन घटाते है तथा पश्चिम से पूर्व की ओर जाने पर एक दिन बढ़ाते है।
4. कांसा एक मिश्र धातु है–
(a) कॉपर और जिंक का
(b) कॉपर, जिंक और टिन का
(c) कॉपर और टिन का
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans : (C) कांसा एक मिश्र धातु है जिसमें कॉपर (Cu) 88% तथा टिन (Sn) 12% होता है। इसका उपयोग सिक्का बनाने में, घंटी एवं बर्तन बनाने में किया जाता है।
5. भारतीय अन्तरिक्ष रॉकेट प्रक्षेपण केन्द्र में है–
(a) हासन (b) पोर्ट ब्लेयर
(c) विशाखापट्टनम (d) श्रीहरिकोटा
Ans : (D) भारतीय अन्तरिक्ष रॉकेट प्रक्षेपण केन्द्र आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा द्वीप पर स्थित है। इसे अब सतीश धवन अन्तरिक्ष केन्द्र के नाम से जाना जाता है। इसे ए.एस.एल.वी. तथा पी.एस.एल.वी. जैसे उपग्रह प्रक्षेपण यान को छोड़ने के लिए विकसित किया गया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(ISRO) के अन्य प्रमुख केन्द्र निम्न है–
विक्रम साराभाई केन्द्र (VSSC)– तिरूवनन्तपुरम् (केरल)
अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) – बेंगलुरू
अंतरिक्ष उपयोग केन्द्र (SAC) – अहमदाबाद
6. एशियाई खेलों का आयोजन कितने अंतराल पर किया जाता है?
(a) 3 वर्ष (b) 4 वर्ष
(c) 5 वर्ष (d) 6 वर्ष
Ans : (B) एशियाई खेलों का आयोजन प्रत्येक ४ वर्ष के अन्तराल पर होता है। इस खेल के प्रणेता प्रो. गुरुदत्त सोदी थे। इस खेल का प्रथम आयोजन 4 मार्च, 1951 ई० को नई दिल्ली में सम्पन्न हुआ। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के सुझाव पर इसका नाम एशियाई खेल रखा गया। इस खेल का प्रतीक चिन्ह ‘चमकता सूरज’ है।
7. डेविस कप– के साथ जुड़ा हुआ है–
(a) फुटबॉल (b) हॉकी
(c) टेनिस (d) क्रिकेट
Ans : (C) खेल कप/ट्रॉफी
टेनिस – डेविस कप, पेâडरेशन कप, हॉफमैन कप।
फुटबॉल – फीफा कप, एशिया कप, मर्डेका कप।
हॉकी – अजलान शाह कप, ध्यान चंद ट्रॉफी।
क्रिकेट – शारजाह कप, रणजी ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी।
8. भारतीय संविधान का कौन–सा अनुच्छेद जम्मू और कश्मीर राज्य के लिए विशेष दर्जा देता है?
(a) अनुच्छेद 365 (b) अनुच्छेद 370
(c) अनुच्छेद 271 (d) अनुच्छेद 356
Ans : (B) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 370 जम्मू–कश्मीर राज्य के सम्बन्ध में अस्थाई उपबंध है। यह उपबंध जम्मू कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा प्रदान करता है। अनुच्छेद–370 के तहत अन्य राज्यों के संविधान में वर्णित उपबंध जम्मू कश्मीर राज्य पर लागू नहीं होंगे। जम्मू कश्मीर भारत का एक मात्र राज्य है जिसका अलग संविधान, अलग झंडा है। इसका संविधान 26 नवम्बर, 1957 ई.) को प्रवृत्त किया गया। लेकिन अगस्त 2019 को भारत सरकार ने यह अनुच्छेद 370 पूरी तरह से निरस्त कर दिया। इसके साथ ही अनुच्छेद 35A को भी खत्म कर दिया गया है।
9. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान आपातकाल लागू किया गया था, नए चुनाव हुए थे और जनता पार्टी को निर्वाचित किया गया था ?
(a) तीसरी (b) चौथी
(c) पाँचवी (d) छठवीं
Ans : (C) पाँचवी पंचवर्षीय योजना की अवधि 1974 ई० से 1978 ई० तक थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ‘निर्धनता उन्मूलन तथा आत्म निर्भरता’ को प्राप्त करना था। इस पंचवर्षीय योजना के दौरान ही इंदिरा गाँधी की सरकार द्वारा 1975 ई० में आपातकाल लगाया गया था। आपातकाल के पश्चात् 1977 ई० में छठें आम चुनाव हुए जिसमें 30 वर्षों के इतिहास में पहली बार विपक्ष को सत्ता मिली और जनता पार्टी की सरकार बनी। इसके द्वारा अनवरत योजना (1978–1983) शुरू किया गया था।
10. निम्नलिखित में से कौन गौतम बुद्ध के समकालीन थे?
(a) नागार्जुन (b) कनिष्क
(c) कौटिल्य (d) महावीर
Ans : (D) महावीर, गौतमबुद्ध के समकालीन थे। महावीर जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थे जिन्होंने छठीं शताब्दी ई०पू० के जैन आंदोलन का प्रवर्तन किया। नागार्जुन कनिष्क के दरबार की महान विभूति थे तथा उनकी तुलना मार्टिन लूथर विंâग से की जाती है इन्हें ‘भारत का आइंस्टीन’ भी कहा जाता है। कौटिल्य या विष्णुगुप्त चन्द्रगुप्त मौर्य के प्रधानमंत्री थे जिन्होंने अर्थशास्त्र की रचना की।
Tags:
Question & Answer