प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(23-02-2022)


1. नीति आयोग में NITI (नीति) से तात्पर्य है-
(a) नेशनल इन्स्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इण्डिया  
(b) नेशनल इन्फॉर्मेशन एण्ड टेक्नोलॉजी इन्स्टीट्यूट  
(c) नेशनल इन्स्टीट्यूशन फॉर टेक्निकल इन्फॉर्मेशन 
(d) न्यू इन्स्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इण्डिया 
Ans. (A) : नीति आयोग में नीति का पूर्ण रूप ‘नेशनल इन्स्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इण्डिया’(National Institution for Transforming India) है। यह भारत सरकार द्वारा 1 जनवरी, 2015 को गठित एक नई संस्थान है जिसे योजना आयोग के स्थान पर बनाया गया है। नीति आयोग का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है।  

2. बैंक में जमा की गई रकम, जिसे पूर्व निर्धारित समयावधि से पूर्व आहरित नहीं किया जा सकता है, कहते हैं-
(a) चालू जमा
  (b) बचत बैंक जमा  
(c) सावधि जमा
  (d) बिना लाग-लपेट का खाता
Ans. (C) : सावधि जमा खाता या एफडी खाता में एक खास अवधि के लिए विशेष राशि रखी जाती है, जिसमें एक बार ही पैसा जमा कर सकते है और एक बार ही निकाल सकते है। इसमें जमा की गई रकम या राशि समय से पहले नहीं निकाल सकते निर्धारित समय अवधि के पूर्व रकम निकालने से धारक को बैंक को पेनाल्टी रकम अदा करनी होती है, इसके साथ ही खाता हमेशा के लिए बंद कर दिया जाता है।  

3. उपाय एवं युक्तियाँ RBI के द्वारा प्रावधान किए गए अग्रिमों का भार है-
(a) केन्द्र सरकार के लिए  (b) बैंकों के लिए  
(c) राज्य सरकार के लिए  (d) नाबार्ड के लिए 
Ans. (C) : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा केन्द्र और राज्य सरकार को एक बैंक के रूप में अस्थायी ऋण सुविधा प्रदान की है। जिसमें RBI ने 1 अप्रैल, 1997 ई. में वेज एंड मीन्स एडवांस (WMA) योजना को आरम्भ किया, जिसमें राज्य सरकार द्वारा 90 दिन की अवधि के लिए ऋण प्रदान करता है।  

4. निम्न संघीय सरकार के करों में से कौन-सा सर्वोच्च वार्षिक आमद देता है? 
(a) सीमा शुल्क 
(b) आबकारी शुल्क  
(c) कॉर्पोरेशन कर तथा आयकर  
(d) संपत्ति कर, इन्टरेस्ट कर तथा उपहार कर 
Ans. (C) : संघीय सरकार के करों में से कॉर्पोरेशन कर तथा आयकर सर्वोच्च वार्षिक आमद देता है। आयकर वार्षिक आय पर लिया जाने वाला कर है। यह आयकर, आयकर अधिनियम 1961 द्वारा लगाया जाता है।   

5. निम्नलिखित में से किसका संबंध पंचायती राज से है? 
(a) शाह कमीशन  (b) नानावटी कमीशन  
(c) बलवंत राय समिति  (d) लिबरहान कमीशन 
Ans. (C) : बलवंत राय मेहता समिति भारत में पंचायती राजव्यवस्था से संबंधित है। वर्ष 1956 में बलवंत राय मेहता समिति का गठन भारत में पंचायती राज व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने हेतु बलवन्त राय मेहता की अध्यक्षता में किया गया था। इस समिति ने वर्ष 1957 में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा समिति की सिफारिश को 1 अप्रैल 1958ई. को लागू किया गया। 
लिबरहान आयोग- ‘बाबरी मस्जिद विध्वंस (1992)’ की जांच के लिए 
शाह आयोग- ‘आपातकाल (1975-1977)’ की जांच के लिए
नानावटी आयोग- ‘गोधरा कांड (2002)’ की जांच के लिए 
  
6. निम्न में से क्या व्यक्ति स्वातंत्र्य का संरक्षण करता है? 
(a) अधिकार पृच्छा (क्वो-वारंटो) 
(b) परमादेश (मेंडामस)  
(c) बंदी प्रत्यक्षीकरण (हैबीयस कॉरपस) 
(d) सर्टीओररी 
Ans. (C) : बंदी प्रत्यक्षीकरण भारतीय संविधान के अनुच्छेद-32 (2) के तहत न्यायालय द्वारा जारी पाँच रिटों में से एक है। 
बंदी प्रत्यक्षीकरण (हैबियस कार्पस) का शब्दिक अर्थ शरीर को प्रस्तुत करना होता है अर्थात् इसका तात्पर्य है कि निरूद्ध व्यक्ति (दोषी ठहराये गए व्यक्ति) को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। बंदी प्रत्यक्षीकरण रिट व्यक्ति स्वातंत्र्य का संरक्षण करती है। इस रिट द्वारा न्यायालय ऐसे व्यक्ति जिसे निरूद्ध (दोषी ठहराया गया) किया गया या कारावास में रखा गया है उसे न्यायालय के समक्ष उपस्थित करा सकता है और निरूद्ध (दोषी ठहराये) जाने के कारणों की जाँच कर सकता है और यदि व्यक्ति को दोषी ठहराये (निरुद्ध) जाने का कोई विधिक औचित्य नहीं है तो उसे स्वतंत्र कर सकता है। 

7. ‘शून्य काल’ क्या है? 
(a) जब विपक्ष के प्रस्तावों पर विचार होता है। 
(b) जब सर्वाधिक महत्व के विषयों को उठाया जाता है।  
(c) प्रात: कालीन तथा अपराह्न सत्रों के बीच का अंतराल 
(d)) जब लोक सभा में धन विधेयक प्रस्तुत किया जाता है। 
Ans. (B) : भारतीय संसद में प्रश्नकाल के खत्म होने के साथ ही शून्यकाल का प्रारम्भ होता है। चूंकि यह लगभग बारह बजे दोपहर  से शुरू होता है, इसलिए इसे शून्यकाल के नाम से जाना जाता है। इसकी अवधि निश्चित नहीं होती तथा इसमें सांसदो द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के अविलंबनीय लोक महत्व के प्रश्न उठाये जाते हैं, जिस पर सदस्य तुरंत कार्यवाही चाहते हैं। शून्य काल की संसदीय व्यवस्था भारत की देन है।  

8. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका निर्णय निम्न में से कौन करता है? 
(a) राष्ट्रपति  (b) लोक सभा अध्यक्ष  
(c) राज्य सभा के सभापति  (d) वित्त मंत्री 
Ans. (B) : भारतीय संविधान के अनुच्छेद-110 के अनुसार कोई विधेयक धन विधेयक कहलाता है, यदि उसमें करों के अधिरोपण उन्मूलन, छूट, परिवर्तन या विनियमन से संबंधित प्रावधान होते है। कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका निर्णय लोकसभा अध्यक्ष करता है। 

9. मनसबदारी प्रथा किसके द्वारा लागू की गई थी? 
(a) अकबर  (b) शाहजहाँ  
(c) जहाँगीर  (d) बाबर 
Ans. (A) : अकबर ने सर्वप्रथम 1575 ई. में अपनी सेना में मनसबदारी प्रथा का आरम्भ किया, इस प्रथा को अकबर ने मध्य एशिया के मंगोलों से ग्रहण किया था, इस प्रथा के अन्तर्गत सैनिकों को जात (ओहदा) या रैंक और सवार (घुड़सवार सेना की संख्या) का निर्धारण किया गया। 

10. सिंधु-सभ्यता का प्राचीन बंदरगाह कौन-सा था? 
(a) हड़प्पा  (b) लोथल  
(c) धौलावीरा  (d) सुरकोटदा 
Ans. (B) : लोथल नगर सिंधु-सभ्यता का प्राचीन व मुख्य बंदरगाह था। यह नगर, गुजरात के अहमदाबाद जिले में भोगवा नदी के तट पर स्थित था, इस स्थल की खोज डॉ. एस. आर. राव ने सन् 1957 ई. में की थी। यह पश्चिमी एशिया से व्यापार करने का प्रमुख बंदरगाह था।  

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

World Environmental Health Day 2024

World Environmental Health Day is observed every year on September 26. It is celebrated to raise awareness about the impact of environmental...

Popular Posts