मिलन अभ्यास -2022

  • 25 फरवरी से 4 मार्च. 2022 के मध्य बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास ‘मिलन’-2022 विशाखापत्तनम में आयोजित होगा।
  • मिलन-2022 के 11वें संस्करण का विषय ‘सौहार्द, सामंजस्य, सहयोग’ हैं।
  • मिलन अभ्यास पहली बार 1995 में आयोजित किया गया था।
  • यह एक द्वि-वार्षिक अभ्यास है।  
  •  बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास मिलन  में भाग लेने के लिए कुल 46 मित्र देशों को आमंत्रित किया गया।
  • इस बार QUAD (जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया) के सदस्य देशों के अलावा, AUKUS (यूके, ऑस्ट्रेलिया और यूएस) के सदस्य देश भी इस अभ्यास में भाग लेने जा रहे है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Major Dhyan Chand Khel Ratna Award

Gukesh D (chess), Harmanpreet Singh (hockey), Manu Bhaker (shooting) and Praveen Kumar (Paralympic high jumper) received the Major Dhyan Cha...

Popular Posts