कनाडा ने पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा



  • कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो  ने 14 फरवरी, 2022 को इमरजेन्सी एक्टलागू कर दिया।
  • ट्रूडो ने यह कदम कोविड-19 महामारी प्रतिबंधों के खिलाफ चल रही ट्रक ड्राइवरों की नाकेबंदी और विरोध को संभालने के लिए संघीय सरकार को अतिरिक्त अधिकार देने के लिए यह कदम उठाया है। 
  • कनाडा में 50 वर्षों में पहली बार इमरजेन्सी एक्ट लागू हुआ है।
  • इमरजेन्सी एक्ट को अचानक से लागू किया जाना पुलिस को उन जगहों पर व्यवस्था बहाल करने के लिए और अधिक अधिकार देता है, जहां सार्वजनिक सभा अवैध और खतरनाक गतिविधियों जैसे कि नाकेबंदी का गठन करती है। 
  • कनाडा की सरकार टीकाकरण पूरा करा चुके लोगों के लिए अनिवार्य पीसीआर टेस्ट को समाप्त करने की तैयारी कर रही है. यह फैसला लागू होने के बाद कनाडा के किसी भी नागरिक को विदेश यात्रा के लिए पीसीआर टेस्ट  की जरूरत नहीं होगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

करेंट अफेयर्स मासिक पीडिफ सितम्बर,2024

मासिक पीडिफ सितम्बर,2024 पीडिफ प्राप्त करने के लिए क्लिक करें

Popular Posts