फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर दोबारा बने जर्मनी के राष्ट्रपति



  • जर्मनी के राष्ट्रपति चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर बहुमत पाकर 13वें जर्मन राष्ट्रपति बन गये।
  • चुनाव में प्राप्त 1425 कारगर मतों में 66 वर्षीय स्टीनमीयर को 1045 वोट मिले, जिससे उन्हें पहले चरण में बहुमत से राष्ट्रपति चुना गया। 
  • वे जर्मनी के 13वें राष्ट्रपति बन जाएंगे। 
  • वह 2017 में राष्ट्रपति बने। 
  • इससे पहले, उन्होंने चांसलर एंजेला मर्केल के विदेश मंत्री और चांसलर गेरहार्ड श्रोएडर के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में दो कार्यकाल तक कार्य किया था।
  • गौरतलब है कि स्टीनमीयर 1994 के बाद फिर से निर्वाचित होने वाले पहले जर्मन संघीय राष्ट्रपति भी बने।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

करेंट अफेयर्स मासिक पीडिफ सितम्बर,2024

मासिक पीडिफ सितम्बर,2024 पीडिफ प्राप्त करने के लिए क्लिक करें

Popular Posts