पीएनबी ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के साथ किए समझौता


  • पंजाब नेशनल बैंक और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड  ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई  (NPCI) के साथ पार्टनरशिप में कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हैं. 
  • इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट या ऑनलाइन वेबसाइट पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जो रूपे (RuPay) कार्ड स्वीकार करते हैं.
  • इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को एनपीसीआई के रूपे प्लेटफॉर्म पर पेश किए गया है और ये दो वैरिएंट- पीएनबी रूपे प्लैटिनम (PNB RuPay Platinum) और पीएनबी रूपे सेलेक्ट (PNB RuPay Select) में उपलब्ध हैं.
  •  ये कैशबैक, लॉयल्टी प्वाइंट, इंश्योरेस कवर के साथ पतंजलि प्रोडक्ट्स की खरीद के लिए आसान क्रेडिट सर्विस प्रदान करते हैं. 
  • 3 महीने तक इन कार्ड के जरिए पतंजलि स्टोर्स पर कार्डहोल्डर्स 2500 रुपये से अधिक के लेनदेन पर 2 फीसदी की दर से कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि प्रति ट्रांजैक्शन कैशबैक की लिमिट 50 रुपये होगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UP PGT / GIC / Ashram Padhati History Solved Papers & Practice Book 23 Sets (2025)

UP PGT / GIC / Ashram Padhati History Solved Papers & Practice Book 23 Sets (2025)  Purchase Book Online Click Here

Popular Posts