विश्व कैंसर दिवस


  • विश्व कैंसर दिवस  हर साल 4 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ द्वारा विश्व स्तर पर मनाया जाता है।
  • इस दिन को मनाने की शुरुआत वर्ष 1933 में हुई थी।
  •  विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहल पर वर्ष 1933 में पहला कैंसर दिवस जिनेवा, स्विट्जरलैंड में मनाया गया था। 
  • इस दिन दुनिया भर में कैंसर (Cancer) के प्रति जागरुकता फैलाने और इसके संकेतों को लोगों तक पहुंचाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम रखे जाते हैं, ताकि लोग सही समय पर इसकी पहचान कर सकें।
  • तो इस साल विश्व कैंसर दिवस की थीम "क्लोज द केयरगैप" है, इस इक्विटी अंतर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के बारे में है जो उच्च और साथ ही निम्न और मध्यम आय वाले देशों में लगभग सभी के जीवन को प्रभावित करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

World Cadets Chess Championship

Hyderabad's Divith Reddy became the champion of the Under-8 World Cadets Chess Championship. He scored 9/11 points, equal with compatrio...

Popular Posts