संजय मल्होत्रा ​​को आरबीआई(RBI) के केंद्रीय बोर्ड में डायरेक्टर के रूप में नामित किया




  • केंद्र सरकार ने डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज  के सेक्रेटेरी संजय मल्होत्रा ​​को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के केंद्रीय बोर्ड में डायरेक्टर के रूप में नामित किया।
  • संजय मल्होत्रा ​​का नामांकन 16 फरवरी 2022 से और अगले आदेश तक प्रभावी है।
  • संजय मल्होत्रा 1990 बैंच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
  • वह डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज (DFS) के सेक्रेटेरी है।
  •  नवंबर 2020 में आरईसी के चेयरमैन और एमडी बने थे।
  • आरईसी(REC) लिमिटेड (रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड), बिजली मंत्रालय के तहत आने वाली एक सरकारी नवरत्न कंपनी है।
  • संजय मल्होत्रा ने अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री आईआईटी कानपुर से ली है।
  • वहीं उन्होने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से अपना मास्टर्स पूरा किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India Open 2025

Axelsen won over Lee Cheuk Yiu in the men's final at India Open 2025. Ann Se-Young won over P Chochuwong in the women's final at Ind...

Popular Posts