प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(02-03-2022)


प्रश्न-

1. ई-मेल का आविष्कार किसने किया?
(a) टिम बर्नर्स ली (b) जेम्स गोस्लिंग
(c) विन्टन सिर्फ (d) वि ए शिवा अय्यादुराई

2. मकडि़याँ किस प्रजाति के अंतर्गत आती हैं?
(a) मोलस्का (b) एनिलिडा
(c) नीड़ेरिया (d) आथ्र्रोपोड़ा

3. मस्तिष्क का कौन सा भाग मोटर नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है?
(a) सेरिबेलम (अनुमस्तिष्क) (b) सेरीबेरम (प्रमस्ष्कि)
(c) मेडुला (d) पौन्स

4. ग्रेट बैरियर रीफ कहाँ स्थित है?
(a) प्रशांत महासागर (b) हिंद महासागर
(c) अटलांटिक महासागर (d) आर्कटिक महासागर

5. स्वच्छ भारत पुरस्कार 2020 में किस राज्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
(a) गुजरात (b) महाराष्ट्र 
(c) उत्तर प्रदेश (d) बिहार

6. किस राज्य में भारत का प्रथम अंतर्राष्ट्रीय महिला व्यापार केन्द्र स्थापित किया जा रहा है?
(a) बिहार  (b) उत्तर प्रदेश 
(c) केरल (d)) महाराष्ट्र

7. युद्ध सेवा मेड़ल पाने वाली पहली महिला निम्न में से कौन बन गयी है ?
(a) मिंटी अग्रवाल (b) अवनि चतुर्वेदी 
(c) भावना कंठ (d) शिवांगी सिंह

8. निम्नलिखित में से कौन आरबीआई (RBI) द्वारा गठित के वी कामथ समिति के सदस्य हैं?
(a) अश्विन पारेख (b) टी.एन. मनोहरन 
(c) दिवाकर गुप्ता (d) ये सभी 

9. वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक-2020 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
Country/देश Rank/रैंक
(a) नार्वे - 4
(b) स्वीडन - 1
(c) भारत - 74
(d) हैती - 115

10. अगस्त, 2020 में, DAC ने निम्नालिखित में से किससे बेसिक ट्रेनर विमान की खरीद को मंजूरी दी है?
(a) भारत इलेक्ट्रानिक्स (b) एच ए एल 
(c) डी आर डी ओ (d) इनमें से कोई नहीं


उत्तर-



1. (D) 
ईमेल की खोज मूल रूप से अमेरिका में रहने वाले भारतीय शिवा अय्यादुराई ने किया था और जब उन्होंने ये कारनामा किया था तब वो केवल 14 साल के थे। शिवा का जन्म मुंबई महाराष्ट्र के एक तमिल परिवार में हुआ, 1982 में अमेरिकी सरकार ने उन्हें ईमेल सिस्टम के जनक के तौर पर मान्यता दी और ईमेल पर कॉपीराइट प्रदान किया।

2. (D) 
मकड़ी आर्थोपोडा संघ का जीव है। मकडि़यों की लगभग 40,000 ज्ञात प्रजातियाँ है। यह एक मांसाहारी जन्तु है जिसके पेट में एक थैली होती है इससे निकलने वाले चिपचिपे पदार्थ से जाला बुनकर कीटों का शिकार करती है। संघ मोलस्का के अन्तर्गत घोंघा, सीपी आदि आते हैं। एनिलिडा संघ के अन्तर्गत वेंâचुआ, जोंक आते हैं जबकि नीडेरिया संघ के अन्तर्गत जेली मछली, हाइड्रा आदि आते हैं।

3. (A) 
सेरिबेलम मस्तिष्क और मस्तिष्क स्टेम के बीच सिर के पीछे मस्तिष्क का एक भाग है। यह सन्तुलन बनाने में मुख्य भूमिका निभाता है। इसे छोटा मस्तिष्क भी कहा जाता है। यह मोटर कन्ट्रोल में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। तथा अन्य शारीरिक गतिविधियों को नियंत्रित करता है।

4. (A) 
ग्रेट बैरियर रीफ प्रशांत महासागर में स्थित है। यह कोरल रीफ आस्ट्रेलिया के क्वींसलैण्ड द्वीप के सहारे 2300 किमी॰ लम्बे क्षेत्र में पैâला है। ग्रेट बैरियर रीफ की चौड़ाई असमान रूप से विस्तृत है जिसमें उत्तर में चौड़ाई 24 किमी. एवं दक्षिण में चौड़ाई बढ़कर 240 किमी. हो जाती है। युनेस्को द्वारा राष्ट्रीय धरोहर में शामिल इस पार्वâ का क्षेत्रफल 344,400 वर्ग किमी है।

5. (A) : जल शक्ति मंत्रालय द्वारा 2 अक्टूबर 2020 को स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में राज्यों को पुरस्कृत किया गया। इसमें गुजरात को प्रथम स्थान दिया गया। 

6. (C) : केरल के अंगमाली में भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय महिला व्यापार केन्द्र स्थापित किया जा रहा है। यह संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप स्थापित किया जाएगा। 

7. (A) : मिंटी अग्रवाल को एयरफोर्स डे पर युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया गया। यह पदक पाने वाली वह पहली महिला है। बालाकोट एयर स्ट्राइक अभियान में मिंटी अग्रवाल ने उड़ान नियंत्रक की अहम भूमिका निभाई थी। 

8. (D) : आरबीआई ने केन्द्रीय बैंको को वित्तीय मापदंडों पर सिफारिशें प्रस्तुत करने के लिए के वी कामथ की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। इस समिति के अन्य सदस्य अश्विन पारेख, टीएन मनोहरन व दिवाकर गुप्ता हैं। 

9. (A) : विश्व आर्थिक मंच (World Economic forum  WEF) द्वारा मई, 2020 में वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक 2020 (Global Energy Transition Index-2020) जारी किया गया। इस सूचकांक में कुल 115 देशों को शामिल किया गया है।  
इस सूची में शीर्ष 5 स्थान प्राप्त करने वाले देश हैं?
1. स्वीडन 2. स्विट्जरलैण्ड 3. फिनलैंड
4. डेनमार्क 5. नार्वे
इस सूची में भारत 74वें (पिछले वर्ष 76वें पर) स्थान पर व हैती (अंतिम) 115वें स्थान पर है। 

10. (B) : DAC (रक्षा अधिग्रहण परिषद) ने भारतीय वायुसेना की आधारभूत प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एच ए एल (हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड) से बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट की खरीद को मंजूरी दी। इस मंजूरी के बाद 70 बेसिक ट्रेनर विमान खरीदे जायेंगे। 




Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Major Dhyan Chand Khel Ratna Award

Gukesh D (chess), Harmanpreet Singh (hockey), Manu Bhaker (shooting) and Praveen Kumar (Paralympic high jumper) received the Major Dhyan Cha...

Popular Posts