प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(03-03-2022)


1. राज्य का राज्यपाल किसके प्रति उत्तरदायी होता है?
(a) प्रधानमंत्री (b) भारत के राष्ट्रपति
(c) संसद (d) भारत के मुख्य न्यायाधीश
उत्तर-(B)
राज्यपाल की नियुक्ति अनु. 155 के अनुसार राष्ट्रपति करता है, जो अनुच्छेद 156 के तहत राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त पद धारण करता है। अत: राज्यपाल भारत के राष्ट्रपति के प्रति उत्तरदायी होता है।

2. संसद बजट अधीन व्ययों पर किसके माध्यम से नियंत्रण रखती है?
(a) वित्त आयोग (b) लोक लेखा समिति
(c) वित्त मंत्रालय (d) केंद्रीय लेखा के महालेखाकार
उत्तर-(B)
 संसद 22 सदस्यों वाली लोक लेखा समिति के माध्यम से भारतीय संसद व्ययों पर नियंत्रण स्थापित करती है। लोक लेखा समिति नियंत्रक-महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट की समीक्षा करती है और अपना प्रतिवेदन लोकसभा को देती है जिससे जो अनियमितताएं उसके ध्यान में आई हैं उस पर संसद द्वारा विचार हो और उन पर प्रभावी कदम उठाया जा सके।

3. निम्नलिखित में से कौन संघ प्रशासित क्षेत्र है?
(a) त्रिपुरा (b) मणिपुर
(c) नागालैण्ड (d) चंडीगढ़
उत्तर-(D)
31 अक्टूबर 2019 को जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख का केन्द्रशासित राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ। वर्तमान में केन्द्रशासित राज्यों की संख्या 8 है। दिल्ली, पांडिचेरी, चण्डीगढ़, दमन व द्वीव दादर नगर हवेली, लक्षद्वीप, अण्डमान निकोबार द्वीप समूह, जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख। 

4. भारतवर्ष पर आक्रमण करने वाला सर्वप्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी था-
(a) महमूद गजनवी (b) मुहम्मद गोरी
(c) मोहम्मद बिन कासिम (d) बाबर
उत्तर-(C)
भारत पर पहला मुस्लिम आक्रमणकारी अरब निवासी मुहम्मद बिन कासिम था जिसने 712 ई. में राजा दाहिर पर आक्रमण कर सिन्ध को जीत लिया था तथा भारत में मुस्लिम राज्य की स्थापना की थी।

5. शिक्षक दिवस वस्तुत: जन्म-दिन है –
(a) जवाहर लाल नेहरू का (b) महात्मा गाँधी का
(c) लाल बहादुर शास्त्री का (d)एस. राधाकृष्णन का
उत्तर-(D)
 5 सितम्बर वस्तुत: एस. राधाकृष्णन् का जन्मदिन है। प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री होने के कारण उनके जन्मदिन को प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

6. भारत की स्वतन्त्रता प्राप्ति के समय इंग्लैण्ड के प्रधानमंत्री थे-
(a) चर्चिल (b) ग्लैड स्टोन
(c) क्लीमेंंट एटली (d) रेमसे मैकडोनेल
उत्तर-(C)
भारत की आजादी के समय उदारवादी दल सत्ता में था, जिसने इंग्लैण्ड में क्लीमेंट एटली के नेतृत्व में सरकार का गठन किया था। अत: 1947 में भारत की स्वतंत्रता के समय क्लीमेंट एटली ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थे।

7. संघ का बजट प्रस्तुत होता है –
(a) लोकसभा में
(b) राज्य सभा में
(c) संसद के संयुक्त अधिवेशन में
(d) संसद के किसी भी सदन में
उत्तर-(A)
बजट के अंतर्गत संघ की आगामी वित्तीय वर्ष की सभी अनुमानित प्राप्तियों और व्यय का पूर्वानुमान प्रतिवर्ष लोकसभा में रखा जाता है। 

8. वेद से संलग्न गद्य टिप्पणियाँ कही जाती हैं –
(a) स्मृति (b) पुराण
(c) ब्राह्मण (d) उपनिषद्
उत्तर-(C)
 वेदों से संलग्न गद्य टिप्पणियाँ ब्राह्मण साहित्य में दी गयी हैं। सभी वेदों के अपने ब्राह्मण हैं जिसमें वेदों के मूल भाष्य को गद्य में प्रस्तुत किया गया है।

9. पागल कुत्ते द्वारा काटने पर होता है-
(a) रिकेट्स (b) स्कर्बी
(c) हाइड्रो-फोबिया (d) कैंसर
उत्तर-(C)
पागल कुत्ता काटने से जल-भित्ति अथवा हाइड्रो-फोबिया नामक रोग होता है, जिसमें नर्वस सिस्टम प्रभावित होता है और व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। 

10. विश्व पर्यावरण दिवस वर्ष मनाया जाता है-
(a) 6 सितम्बर को  (b) 16 अक्टूबर को
(c) 5 जून को (d) 4 अप्रैल को
उत्तर-(C)
पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

14th Chief Minister of Jharkhand

On November 28, JMM leader Hemant Soren was sworn in as the 14th Chief Minister of Jharkhand. Governor Santosh Kumar Gangwar administered th...

Popular Posts