31वें दक्षिण पूर्व एशियाई खेल



  • 31वें दक्षिण पूर्व एशियाई खेल  12 से 23 मई, 2022 तक वियतनाम में आयोजित होंगे। 
  • यह दक्षिण पूर्व एशिया का सबसे बड़ा खेल आयोजन है और एक द्विवार्षिक आयोजन है। यह कार्यक्रम मूल रूप से नवंबर 2021 में होने वाला था, लेकिन इसे कोविड महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। 
  • खेलों में 526 आयोजनों के साथ 40 खेल होंगे, जिसमें लगभग 10,000 प्रतिभागी शामिल होंगे, आयोजकों ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की।
  • समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वियतनाम की राजधानी हनोई क्वांग निन्ह, फु थो और बेक निन्ह सहित 11 पड़ोसी इलाकों के साथ मुख्य स्थल होगी। 
  • 31वें दक्षिण पूर्व एशियाई खेलों का मोटो- "एक मजबूत दक्षिण पूर्व एशिया के लिए" है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Shaktikanta Das appointed as Principal Secretary-2 to Prime Minister Modi

On February 22, 2025 , Prime Minister Narendra Modi appointed former Reserve Bank of India (RBI) Governor Shaktikanta Das as the Principa...

Popular Posts