- जनरल बिपिन रावत की 65वीं जयंती की पूर्व संध्या पर, भारतीय सेना ने 1870 में स्थापित देश के सबसे पुराने थिंक टैंक यूनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया में दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) की स्मृति में चेयर ऑफ एक्सीलेंस समर्पित की है।
- यह चेयर तीन सेवाओं के पूर्व सैनिकों और राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाले नागरिकों के लिए खुला रहेगा।
- यूएसआई में जनरल बिपिन रावत मेमोरियल चेयर ऑफ एक्सीलेंस का उद्देश्य संयुक्तता और एकीकरण के क्षेत्र पर ध्यान देने के साथ सशस्त्र बलों से संबंधित रणनीतिक मुद्दों पर अनुसंधान करना होगा।
- 2022 के शोध का विषय भारत में भूमि युद्ध के संदर्भ में संयुक्तता और एकीकरण होगा।
- थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे ने निदेशक, यूएसआई, मेजर जनरल बीके शर्मा (सेवानिवृत्त) को 5 लाख रुपये का चेक सौंपा, जो कि नामित चेयर ऑफ एक्सीलेंस को मानदेय के रूप में दिया जाएगा।
Tags:
चर्चित व्यक्ति