दूरदर्शन फ्रीडिश सबसे बड़ा डीटीएच प्लेटफॉर्म बना


  • टीवी वितरण उद्योग में अद्वितीय वृद्धि दर्ज करते हुएदूरदर्शन फ्रीडिश 43 मिलियन से अधिक घरों तक पहुंच के साथ सबसे बड़ा डीटीएच प्लेटफॉर्म बन गया है।
  •  बेहतर नीलामी प्रक्रियाओं के साथविभिन्न शैलियों में बेहतर गुणवत्ता और चैनलों को जोड़ने के मामले में 2017 और 2022 के बीच एक मात्र दूरदर्शन की निःशुल्क डीटीएच सेवा ने 2017 के 22 मिलियन से बढ़ोतरी करते हुए 2022 में 43 मिलियन तक लगभग 100% की शानदार वृद्धि दर्ज की है।
  • 2004 और 2017 के बीच 13 वर्षों में 22 मिलियन ग्राहकों की तुलना मेंडीडी फ्रीडिश ने पिछले 5 वर्षों अर्थात 2017 और 2022 के बीच21 मिलियन और ग्राहक जोड़े हैंजो अब बढ़कर कुल 43 मिलियन हो गए हैं।
  • प्रसार भारती की डीटीएच सेवा डीडी फ्रीडिश एकमात्र फ्री-टू-एयर (एफटीए) डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) सेवा है जहां दर्शक को कोई मासिक सदस्यता शुल्क नहीं देना पड़ता है।
  • इसके लिए डीडी फ्रीडिश सेट-टॉप बॉक्स की खरीद के लिए केवल 2000 रुपए का एक छोटा सा एकमुश्त निवेश आवश्यक है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPSC ESE/UPPSC AE TARGET BATCH BASIC OF THERMODYNAMICS

UPSC ESE/UPUPSC ESE/UPPSC AE TARGET BATCH BASIC OF THERMODYNAMICS PURCHASE ONLINE UPSC ESE/UPPSC AE TARGET BATCH CLICK HERE

Popular Posts