उत्तर कोरिया ने नई बैलिस्टिक मिसाइल लांच की


  • 27 फरवरी, 2022 को उत्तर कोरिया ने एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल दागी। जनवरी 2022 में उत्तरी कोरिया द्वारा रिकॉर्ड संख्या में लांच किए जाने के बाद से यह पहला परीक्षण था।
  • इस परीक्षण के दौरान मिसाइल ने करीब 390 मील की ऊंचाई और 190 मील की रेंज तक उड़ान भरी।
  • जापान के अनुसार, यह प्रक्षेपण 2022 की शुरुआत से “लगातार लॉन्च” का हिस्सा था।
  • उत्तर कोरिया ने अपना आखिरी परीक्षण 30 जनवरी को ह्वासोंग-12 इंटरमीडिएट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल दागकर किया था। यह मिसाइल अमेरिकी क्षेत्र गुआम तक पहुंचने में सक्षम थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Major Dhyan Chand Khel Ratna Award

Gukesh D (chess), Harmanpreet Singh (hockey), Manu Bhaker (shooting) and Praveen Kumar (Paralympic high jumper) received the Major Dhyan Cha...

Popular Posts