प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(05-04-2022)

प्रश्न


1. संसद में ‘प्रश्नकाल’ के समय किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं?
(a) अतारांकित प्रश्न
(b) तारांकित प्रश्न
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

2. लॉर्ड कार्नवालिस ने राजस्व बन्दोबस्त की निम्न में से किस व्यवस्था को लागू कराया?
(a) रैयतवाड़ी (b) काश्तकारी
(c) महालवाड़ी (d) इस्तमरारी

3. जब भारत में सायं के 8:30 बज रहे हों, तो इग्लैण्ड में मानक समय होगा–
(a) 3:00  सायं (b) 3:00 प्रात: 
(c) 7:30 प्रात: (d) 3:30 सायं

4. नैनीताल झील को स्कन्द पुराण में निम्न में से किस नाम से जाना गया है?
(a) सप्तऋषि सरोवर (b) अगस्त्य सरोवर
(c) ऋषि सरोवर (d) पंचऋषि सरोवर

5. उत्तराखण्ड का वह लोक गीत जो विरह, वियोग, व्याकुलता में गाया जाता है, वह है-
(a) चांचरी (b) न्यौली
(c) झुमेलों (d) चौंफला

6. निम्न देशों में से कौन आसियान (ASEAN)  का सदस्य नहीं है?
(a) इण्डोनेशिया (b) सिंगापुर
(c) दक्षिण कोरिया (d) फिलीपीन्स

7. वर्तमान विश्व अर्थव्यवस्था में उभरता हुआ उद्योग कौन-सा है?
(a) सूती वस्त्र उद्योग
(b) लोहा-इस्पात उद्योग
(c) सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग
(d) सीमेण्ट उद्योग

8. ‘स्वर्णिम चतुर्भुज’ परियोजना है–
(a) जल-विद्युत शक्ति परियोजना
(b) राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना
(c) वन्य जन्तु संरक्षण परियोजना
(d) नदी संयोजन परियोजना

9. ‘गन्धार कला’ पर किस विदेशी कला का प्रभाव है?
(a) मिस्र  (b) चीनी
(c) रोमन (d) यूनानी

10. ‘खुजराहों मन्दिर’ किस राजवंश के राजाओं द्वारा निर्मित किए गए?
(a) राजपूत वंश के (b) चोल वंश के 
(c) चन्देल वंश के (d) पल्लव वंश व


उत्तर


1. (C)
प्रतिदिन संसदीय कार्यवाही का पहला घण्टा प्रश्नकाल होता है जिसमें जनता के प्रतिनिधि को प्रश्न करने का अधिकार होता है जिसमें दो प्रकार के प्रश्न होते हैं–तारांकित तथा अतारांकित। तारांकित प्रश्न मौखिक रूप से पूछे जाते हैं तथा अतारांकित प्रश्न लिखित रूप से पूछे जाते हैं।

2. (D)
लार्ड कार्नवालिस ने बंगाल में राजस्व व्यवस्था की स्थायी बंदोबस्त लागू किया। इसे जमींदारी व्यवस्था या इस्तमरारी व्यवस्था भी कहते हैं। इस व्यवस्था में जमींदार को भूमि का स्वामी माना गया था।

3. (A)
ग्रीन विच मीन टाइम (0° देशांतर रेखा) लंदन से होकर गुजरती है तथा यहीं से पृथ्वी के सभी स्थानों के समय का निर्धारण किया जाता है। ग्रीन विच मीन टाइम से भारत की स्थिति 5:30 घण्टा आगे है अत: लंदन का समय भारत से 5:30 घण्टा पीछे रहेगा।

4. (C)
स्कन्द पुराण में नैनीताल झील को ऋषि सरोवर कहा गया है क्योंकि यह झील तीन ऋषियों से सम्बन्धित है–ऋषि अत्रि, ऋषि पुलस्त एवं ऋषि पुलाघ।

5. (C)
उत्तराखण्ड के गढ़वाल जिले में प्रचलित झुमेलों गीत को विरह, वियोग एवं व्याकुलता का प्रतीक माना जाता है। झुमेलों गीत वियोग शृंगार रस का गीत है।

6. (C)
वर्तमान में आसियान के 10 (दस) सदस्य देश हैं–इण्डोनेशिया, थाइलैण्ड, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, ब्रुनेई, लाओस, वियतनाम, म्यांमार, कम्बोडिया। दक्षिण कोरिया आसियान संगठन का सदस्य नहीं है।

7. (C)
वर्तमान सदी को सूचना एवं संचार का युग कहा जाता है। इससे स्थलों की दूरी नगण्य हो गयी। लोगों के बीच संवाद तेजी से होने लगा है। वर्तमान समय में सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग तेजी से विकसित हो रहा है।

8. (B)
स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास से सम्बन्धित है। इसकी शुरूआत 1998-99 में की गई। इस परियोजना के तहत देश के प्रमुख चार महानगरों (कोलकाता, मुम्बई, दिल्ली तथा चेन्नई) को एक सड़क मार्ग से जोड़ा जा रहा है।

9. (D)
गांधार कला कुषाण शासन काल में विकसित हुई। इस समय यूनानी समाज का संपर्क भारतीय समाज से था। इसलिए यूनानी प्रभाव गांधार कला पर स्पष्ट दिखाई देती है। गांधार कला में निर्मित मूर्तियों का रूपांकन तथा विषय-वस्तु यूनान आधारित होने लगी थी।

10. (C)
चंदेल वंश के द्वारा खजुराहो मंदिर का निर्माण किया गया। इस वंश के प्रमुख शासक निम्न थे –गंड, धंग तथा यशोवर्मन।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India Open 2025

Axelsen won over Lee Cheuk Yiu in the men's final at India Open 2025. Ann Se-Young won over P Chochuwong in the women's final at Ind...

Popular Posts