प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(07-04-2022)

प्रश्न-

1. ‘इल्तुतमिश’ किस वंश का शासक था?
(a) सैय्यद वंश (b) खिलजी वंश
(c) गुलाम वंश (d) लोदी वंश

2. ‘सत्यमेव जयते’ लिया गया है–
(a) हितोपदेश से (b) ऋग्वेद से
(c) मुण्डक उपनिषद् से (d) महाभारत से 

3. ‘सत्यशोधक समाज’ के संस्थापक थे–
(a) डॉ. बी आर अम्बेडकर (b) नारायण गुरु
(c) ज्योतिबा फूले (d) दयानन्द सरस्वती

4. निम्न में से कौन-सी भारतीय कम्पनी बहुराष्ट्रीय कम्पनी नहीं है?
(a) टाटा मोटर्स (b) रेनबेक्सी
(c) एशियन पेन्ट्स (d) इनमें से कोई नहीं

5. आई एस आई (ISI) चिह्न सम्बन्धित है–
(a) वस्तुओं की गुणवत्ता से
(b) खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता से 
(c) आभूषणों की गुणवत्ता से
(d) जीवन मूल्यों की गुणवत्ता से 

6. विश्व में गन्ने का उत्पादन सर्वाधिक किस देश में होता है?
(a) ब्राजील (b) भारत
(c) क्यूबा (d) संयुक्त राज्य अमेरिका

7. वर्ष 1893 में अमेरिका के किस शहर में स्वामी विवेकानन्द ने भारत के प्रतिनिधि के रुप में विश्व धर्मसंसद में प्रेरणादायक भाषण दिया? 
(a) न्यूयॉर्क (b) शिकागो
(c) वाशिंगटन (d) कैलिफोर्निया

8. समताप मण्डल में ओजोन परत का कार्य है–
(a) वायुमण्डलीय दाब को स्थिर रखना
(b) भूकम्पों की आवृत्ति को घटाना
(c) मानसूनों की विफलता को बचाना
(d) भू-तल पर आने वाली पराबैंगनी विकिरण को थामना

9. ‘लोथल’..........था।
(a) हड़प्पा सभ्यता का बन्दरगाह एवं व्यापारिक केन्द्र
(b) हड़प्पा की कृषि तकनीक का केन्द्र
(c) हड़प्पा सभ्यता की मूर्तिकला का केन्द्र
(d) सिन्धु सभ्यता का शिक्षा केन्द्र

10. ‘पंचसिद्धान्तिका’ के रचयिता कौन थे?
(a) आर्यभट्ट (b) अश्वघोष
(c)    ब्रह्यगुप्त (d) वराहमिहिर


उत्तर

1. (C)
इल्तुतमिश गुलाम वंश से संबंधित था। इल्तुतमिश (इल्बरी तुर्क) को गुलाम वंश का वास्तविक संस्थापक माना जाता है। पूर्व में यह कुतुबुद्दीन ऐबक का गुलाम था। इल्तुतमिश का शासन काल 1210-1236 ई. तक था।

2. (C)
भारत का राष्ट्रीय वाक्य ‘सत्यमेव जयते’ मुण्डक उपनिषद से लिया गया है।

3. (C)
सत्यशोधक समाज की स्थापना प्रसिद्ध समाज सुधारक ज्योतिबा फूले थे, उनकी प्रसिद्ध पुस्तक गुलामगिरी है जिसमें दलित जातियों के सामाजिक समस्याओं को प्रकट किया गया है।

4. (D)
बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ वे कम्पनियाँ होती हैं जो एक से अधिक देशों में वस्तुओं का उत्पादन व उसका व्यापार करती हैं। टाटा मोटर, रेनबेक्सी एवं एशियन पेंट बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ है।

5. (A)
ISI एक गुणवत्ता प्रमाणिक चिह्न होता है।

6. (A)
गन्ने के उत्पादन में विश्व में देशों का स्थान निम्न है–
ब्राजील > भारत > चीन > थाईलैण्ड > पाकिस्तान।

7. (B)
1893 ई. में अमेरिका के शिकागो शहर में स्वामी विवेकानन्द ने भारत के प्रथम प्रतिनिधि के रूप में विश्व धर्म संसद में प्रेरणादायक भाषण दिया था।

8. (D)
ओजोन परत समताप मण्डल के निचले भाग में पायी जाती है। यह परत सूर्य से आने वाली पराबैगनी किरणों को पृथ्वी पर आने से रोकती है। इसलिए इसे ‘‘पृथ्वी का सुरक्षा कवच’’ कहते हैं।

9. (A)
लोथल गुजरात राज्य में भोगवा नदी पर स्थित एक हड़प्पाकालीन व्यापारिक स्थल था। यहाँ से गोदीबाड़ा (बंदरगाह) के साक्ष्य पाये गये हैं।

10. (D)
पंचसिद्धांतिका पुस्तक के लेखक वाराहमिहिर थे। यह पुस्तक गणित एवं ज्योतिष सिद्धांत से सम्बन्धित है तथा गुप्त काल में लिखी गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPP Constable General Knowledge Solved & Practice Book 2026-27

UPP Constable General Knowledge Solved & Practice Book 2026-27 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts