प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(13-04-2022)


प्रश्न

1. निम्नलिखित में सही कालक्रम की पहचान कीजिए–
(a) गुरू हर किशन, गुरु हर राय, गुरु हर गोविन्द
(b) गुरु अंगद, गुरु हर गोविन्द, गुरु अमर दास
(c) गुरु नानक, गुरु अंगद, गुरु हर गोविन्द
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं सभी

2. फकीर अजीजुद्दीन, दीवान मोतीराम और क्लाउड ऑगस्ट कोर्ट के सम्बन्ध में समान हैं–
(a) वे खगोलविद् थे
(b) महाराजा रणजीत सिंह के अधिकारी/कर्मचारी थे 
(c) वे भाग्य के सिपाही थे
(d) उपरोक्त सभी

3. जब सरकार का ऐसी रीतियों (रिवाजों) से सामना होता है जो कानून की दृष्टि से भिन्न होती हैं, तो इन्हें व्यावहारिक कानून के अन्तर्गत रखा जाता है। यहाँ ‘रिवाज’ की परिभाषा है–
(a) ऐसे रीति (रिवाज) जो ‘चिरकाल’ से चलन में है
(b) ऐसी परिपाटी (परम्परा) जिस पर सामाजिक मतैक्यता हो
(c) ऐसा विचार जो खाप द्वारा समर्थित है
(d) ऐसी प्रथा जो मानव इतिहास का एक हिस्सा है

4. वर्ष 1857 की क्रान्ति को सिपाही विद्रोह तथा भारत का प्रथम स्वतन्त्रता संघर्ष भी कहा जाता है। समान घटनाक्रम के पीछे अलग नाम होने के क्या कारण हैं?
(a) इस घटना के मुख्य कारकों को चिह्रित करना
(b) भारतीय लोगोें में उपनिवेश विरोधी भावना की माप करना
(c) विभिन्न परिणामों को समझना
(d) अपने द्वारा दिए गए नामों का प्रचार करवाना

5. जवाहरलाल नेहरू की मृत्यु के बाद प्रधानमन्त्री का कार्यभार किसने सम्भाला?
(a) गुलजारी लाल नन्दा (b) मोरारजी देशाई
(c) लाल बहादुर शास्त्री (d) इन्दिरा गाँधी

6. वह विज्ञान जो पृथ्वी तथा उसके क्षेत्रों, गुणधर्म, वासियों और स्वरुप का अध्ययन करता है, कहलाता है–
(a) पुरा विज्ञान (b) भूगोल
(c) जीव विज्ञान (d) सामाजिक विज्ञान

7. सौरमण्डल में तीसरा ग्रह कहा जाता है
(a) शुक्र (b) मंगल (c) पृथ्वी (d) अरुण

8. पृथ्वी का झुकाव अपने अक्ष पर 23°.4'' है, इसका अर्थ है–
(a) पृथ्वी अपने अक्ष के परित: घूमती है
(b) पृथ्वी पर वर्ष भर में मौसम में परिवर्तन होता है
(c) पृथ्वी के गोलाद्र्ध इसी के कारण वर्ष के विभिन्न समयों में सूर्य के सामने आते हैं 
(d) पृथ्वी एक गोला है

9. पृथ्वी के पर्यावरण पर सबसे पड़ा प्रभाव होता है–
(a) परमाणु विस्फोटों से (b) मानवीय क्रिया-कलापों से
(c) रासायनिक प्रदूषण से (d) सौर विकिरण से

10. वायु प्रदूषण का नियन्त्रण यह सुनिश्चित करने हेतु महत्वपूर्ण है कि–
(a) फसलें बर्बाद नहीं हों 
(b) उद्योगों को पर्याप्त स्वच्छ हवा प्राप्त हो
(c) हमें श्वसन के लिए स्वच्छ वायु मिले
(d) पशुओं की जनसंख्या कम न हो


उत्तर-

1. (D)
सिख समुदाय में गुरु परम्परा का निर्वाह किया गया। इस गुरु परम्परा में कुल 10 गुरु हुए जो क्रमश: गुरु नानक देव, गुरु अंगद, अमरदास, रामदास, अर्जुन देव, हरिगोविन्द सिंह, गुरु हर राय, गुरु हर किशन, गुरु तेग बहादुर तथा गुरु गोविन्द सिंह हैं।

2. (B)
फकीर अजीजुद्दीन तथा दीवान मोतीराम राजा रणजीत सिंह के प्रतिनिधि थे तथा ऑगस्ट क्लाउड एक फ्रांसीसी सैनिक था जो रणजीत सिंह के सेना को प्रशिक्षित करने का कार्य किया। इस प्रकार तीनों महाराजा रणजीत सिंह के अधिकारी/कर्मचारी थे।

3. (A)
हमारे देश के व्यावहारिक कानूनों में उन्हीं रीति-रिवाजों व परम्पराओं को स्थान मिलता है, जो लम्बे समय (चिरकाल) से चले आ रहे हैं।

4. (A) 
1857 की क्रांति को इतिहासकारों ने एक जटिल क्रांति का रूप दिया। साम्राज्यवादी लेखकों ने इसे सैनिक विद्रोह कहा तो राष्ट्रवादी लेखक वी. डी. सावरकर ने इस क्रांति को प्रथम स्वतंत्रता संघर्ष की संज्ञा दी। क्रांति के ये नाम अलग-अलग कारकों की प्रकृति पर आधारित है।

5. (A)
जवाहरलाल नेहरू की मृत्यु (27 मई, 1964) के पश्चात् गुलजारी लाल नन्दा ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभाला।

6. (B)
भूगोल सामाजिक विज्ञान का वह विषय है जिसके अन्तर्गत पृथ्वी तथा उसके क्षेत्रों, गुणधर्म, वहाँ के निवासियों और उनके स्वरूप के विषय में अध्ययन किया जाता है।

7. (C)
सौरमण्डल में वर्तमान समय में कुल 8 ग्रह हैं। सूर्य से बढ़ती दूरी के क्रम में क्रमश: बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, वृहस्पति, शनि, अरुण एवं वरुण हैं। इस प्रकार सौर मण्डल का तीसरा ग्रह पृथ्वी है।

8. (C)
पृथ्वी का अपने अक्ष पर झुकाव 23°.4' होता है। पृथ्वी का अपने अक्ष पर झुकाव का अर्थ है कि पृथ्वी का प्रत्येक गोलाद्र्ध पृथ्वी के झुकाव के कारण सूर्य वर्ष के विभिन्न समयों में पृथ्वी के सामने आता है।

9. (B)
मानव क्रिया-कलापों का सबसे ज्यादा प्रभाव पर्यावरण पर पड़ता है। मानव क्रिया-कलापों के अन्तर्गत औद्योगीकरण, अत्यधिक यातायात तथा अत्यधिक मात्रा में हरित गृह गैस (Green house gases) का उत्सर्जन शामिल है। 

10. (C)
वायु प्रदूषण का नियंत्रण यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण होता है कि मानव को श्वसन के लिए स्वच्छ वायु मिले। वायु प्रदूषण के कारण कई अवांछनीय गैसें मानव शरीर में प्रवेश करके उनमें दोष पैदा कर देती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB General Science Chapterwise Solved Papers 2026

RRB General Science Chapter-wise Solved Papers 2026 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts