प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(22-04-2022)

प्रश्न-

1. भारत में सकल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक योगदान है
(a) प्राथमिक क्षेत्र का (b) द्वितीयक क्षेत्र का
(c) तृतीयक क्षेत्र का (d) सरकारी क्षेत्र का

2. भारतीय संविधान का मुख्य आधार है
(a) इंग्लैण्ड का संविधान
(b) आयरलैण्ड का संविधान
(c) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1919 का संविधान
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1935

3. एक दिश नौपथ संबंधित है
(a) बोन प्रक्षेप से (b) मॉलविड प्रक्षेप से
(c) खमध्यीय प्रक्षेप से (d) मॅरकेटर प्रक्षेप से

4. सामान्यत: प्रवाल उष्णकटिबन्धीय सागर के मध्य में पाये जाते हैं
(a) 20° उत्तर एवं 15° दक्षिण के मध्य
(b) 10° उत्तर एवं 10° दक्षिण के मध्य
(c) 30° उत्तर एवं 30° दक्षिण के मध्य
(d) 23.5° उत्तर एवं 23° दक्षिण के मध्य

5. अधिकांश ज्वालामुखी पाये जाते है
(a) अन्ध महासागर में (b) हिन्द महासागर में
(c) प्रशान्त महासागर में (d) आर्कटिक महासागर में

6. उपभोक्ता संरक्षण कानून अधिनियम भारत में लागू किया गया
(a) 1986 में (b) 1996 में
(c) 1990 में (d) 2010 में

7. कश्मीर को शेष भारत में जोड़ने वाला दर्रा है
(a) नोट दर्रा (b)  बोलन दर्रा
(c) बनिहाल दर्रा (d) कराकोरम दर्रा

8. निम्न में से कौन-से देश अफ्रीका के प्रमुख यूरेनियम निर्यातक है?
(a) अल्जीरिया एवं लीबिया
(b) जायरे एवं दक्षिण अफ्रीका
(c) चाड एवं इथोपिया
(d) सूडान एवं अंगोला

9. अधिसंख्यक कुषाण मूर्तियाँ प्राप्त हुई है
(a) तक्षशिला से (b)  पेशावर से
(c) मथुरा से (d) पाटलिपुत्र से

10. निम्न में से कौन-सी महाद्वीप-पर्वत की स्थिति सही है?
(a) दक्षिण अमेरिका-आल्पस (b)  उत्तरी अमेरिका- रॉकी
(c) यूरोप-एटलस (d)एशिया - एण्डीज

उत्तर-


1. (C)
भारत के सकल घरेलू उत्पाद में सबसे अधिक योगदान तृतीयक क्षेत्र (सेवा क्षेत्र) का है। द्वितीय स्तर पर द्वितीयक क्षेत्र (उद्योग क्षेत्र) तथा तीसरे स्थान पर प्राथमिक क्षेत्र (कृषि एवं खनन) है।  

2. (D)
भारतीय संविधान का मुख्य आधार भारत सरकार अधिनियम-1935 है। भारतीय संविधान के अधिकतम अनुच्छेद भारत सरकार अधिनियम-1935 से ही ग्रहण किए गये है। 

3. (D)
एक दिश नौपथ का सम्बंध मॅरकेटर प्रक्षेप से है। 

4. (C)
30° उत्तर एवं 30° दक्षिण के मध्य प्रवाल उष्णकटिबंधीय सागर में पाए जाते है क्योंकि इन दोनों अक्षांशों के बीच का जलवायु उष्णकटिबधीय प्रकार का होता है तथा साथ ही इस प्रकार के जलवायु में प्रवाल के लिए आदर्श जलवायु दशाएं पायी जाती है। 

5. (C)
प्रशांत महासागर के तट पर विश्व के सर्वाधिक ज्वालामुखी पाए जाते है। क्योंकि प्रशांत महासागर विनाशात्मक पेटी के अन्तर्गत आता है। इस लिए प्रशांत महासागर को अग्नि मेखला भी कहा जाता है। 

6. (A)
उपभोक्ता के हितों को सुरक्षा प्रदान करने तथा उन्हे संरक्षित करने के लिए वर्ष 1986 में भारत सरकार के द्वारा उपभोक्ता संरक्षण कानून अधिनियम लाया गया। इस अधिनियम के तहत जागो ग्राहक जागो का नारा दिया गया। 

7. (C)
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1 पर ही बनिहाल दर्रा स्थित है।यह दर्रा जवाहर सुरंग के द्वारा कश्मीर घाटी तथा शेष भारत आपस में जुड़े है। 

8. (B)
जायरे तथा दक्षिण अफ्रीका देश अफ्रीका महाद्वीप के प्रमुख यूरेनियम निर्यातक देश है। 

9. (C)
मथुरा से अधिसंख्यक कुषाण मूर्तियों की प्राप्ति हुई है। कुषाण काल में ही मूर्ति की मथुरा कला शैली का विकास हुआ था। 

10. (B) 
पर्वत-महाद्वीप
आल्पस-यूरोप
रॉकी-उत्तरी अमेरिका
एटलस-अफ्रीका
एण्डीज-दक्षिण अमेरिका
हिमालय-एशिया





Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UGC NET JRF Geography Previous year Solved Papers 2025-26

UGC NET JRF Geography Previous year Solved Papers 2025-26 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts