- कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन ने अपने पूरे 741 किलोमीटर के मार्ग का विद्युतीकरण पूरा कर लिया है जो रोहा, महाराष्ट्र से ठोकुर, कर्नाटक तक फैला है।
- 741 किलोमीटर लंबे इस विद्युतीकरण से 150 करोड़ रुपये की ईंधन की बचत होगी।
- यह प्रदूषण मुक्त, निर्बाध संचालन सुनिश्चित करने के साथ-साथ डीजल पर निर्भरता को भी कम करेगा।
- दिसंबर 2023 तक, भारतीय रेलवे ने अपने ब्रॉड-गेज नेटवर्क के 100% विद्युतीकरण की योजना बनाई है।
- मुंबई मैंगलोर से कोंकण रेलवे के माध्यम से जुड़ा हुआ है।
- कोंकण रेलवे लाइन देश के पश्चिमी तट के साथ गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक से होकर गुजरती है।
- विद्युतीकरण परियोजना की आधारशिला 2015 में रखी गई थी, जिसकी लागत 1,287 करोड़ रुपये है।
Tags:
विविध