भारत का पहला शुद्ध हरित हाइड्रोजन संयंत्र



  • ऑयल इंडिया लिमिटेड द्वारा सम में अपने जोरहाट पंप स्टेशन पर भारत का पहला 99.999% शुद्ध ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्लांट  शुरू किया गया है। संयंत्र की प्रति दिन 10 किलो की स्थापित क्षमता है। 
  • संयंत्र मौजूदा 500 किलोवॉट सौर संयंत्र द्वारा 100 किलोवॉट आयन एक्सचेंज मेम्ब्रेन (एईएम) इलेक्ट्रोलाइजर सरणी का उपयोग करके उत्पन्न बिजली से ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन करता है। 
  • भारत में पहली बार एईएम तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है।
  • इस संयंत्र से भविष्य में ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन 10 किलो प्रतिदिन से बढ़ाकर 30 किलो प्रतिदिन होने की उम्मीद है। 
  • कंपनी ने प्राकृतिक गैस के साथ ग्रीन हाइड्रोजन के सम्मिश्रण और ओआईएल के मौजूदा बुनियादी ढांचे पर इसके प्रभाव पर आईआईटी गुवाहाटी के सहयोग से एक विस्तृत अध्ययन शुरू किया है। 
  • कंपनी मिश्रित ईंधन के वाणिज्यिक अनुप्रयोगों के लिए उपयोग के मामलों का अध्ययन करने की भी योजना बना रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

DFCCIL EXECUTIVE Electrical Engineering CBT-2 14 Sets Solved & Practice Book 2025

DFCCIL EXECUTIVE Electrical Engineering CBT-2 14 Sets Solved & Practice Book 2025 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts