- विश्व हीमोफीलिया दिवस प्रत्येक वर्ष 17 अप्रैल को मनाया जाता है।
- जिसका उद्देश्य हीमोफीलिया और अन्य वंशानुगत रक्तस्राव विकारों के बारे में लोगों को जागरूक करना है।
- वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ हीमोफीलिया के संस्थापक फ्रैंक श्नाबेल के सम्मान में यह दिवस मनाया जाता है।
- इस वर्ष (2022) की थीम "सभी के लिये पहुँच: साझेदारी: नीति: प्रगति(Access for all:Partnership.Policy.Progress)" है।
- हीमोफीलिया एक आनुवंशिक रोग है, जिसमें रक्त के थक्के बनने की क्षमता गंभीर रूप से कम हो जाती है, जिससे कि मामूली चोट में भी गंभीर रक्तस्राव हो सकता है।
Tags:
वर्ष/दिवस/सप्ताह