- न्यूज ऑन एआईआर के नवीनतम रैंकिंग डाटा से यह स्पष्ट होता है कि वैश्विक भू-राजनीतिक विषयों पर भारत की आवाज के रूप में ऑल इंडिया रेडियो की प्रासंगिकता प्रमुख रूप से बनी हुई है।
- रैंकिंग डाटा से पता चला है कि ऑल इंडिया रेडियो की पंजाबी सेवा ‘एआईआर पंजाबी’ जारी रूस-उक्रेन तनाव के बीच रूस में काफी लोकप्रिय है।
- इसकी लोकप्रियता अमेरिका, कनाडा, फिनलैंड और आयरलैंड में भी बढ़ रही है।
- विश्व के शीर्ष देशों (भारत को छोड़कर) की नवीनतम रैंकिंग में जहां न्यूज ऑन एआईआर ऐप पर ऑल इंडिया रेडियो लाइव स्ट्रीम सबसे लोकप्रिय हैं उनमें अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा तथा ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर बने हुए हैं। शीर्ष सूची में नेपाल के स्थान पर कुवैत ने वापसी की है।
- विश्वभर में शीर्ष ऑल इंडिया रेडियो स्ट्रीमों में (भारत को छोड़कर) एआईआर कराइकल, एआईआर कोडाईकनाल तथा वीबीएस दिल्ली शीर्ष 10 में पहुंच गए हैं, जबकि एआईआर पुणे, एआईआर न्यूज 24x7 तथा एफएम गोल्ड मुंबई बाहर हो गए हैं।
- आकाशवाणी की 240 से अधिक रेडियो सेवाएं प्रसार भारती की आधिकारिक ऐप न्यून ऑन एआईआर पर लाइव हैं।
Tags:
विविध