प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(24-05-2022)


1.निम्नलिखित में से किस प्रसिद्ध भारतीय की आत्मकथा ‘माई म्यूजिक माई लाइफ’ है, जिसमें यहुदी की मेन्यूहीन द्वारा भूमिका लिखी गई है?
(a) बालमुरली कृष्ण (b) यशुदास
(c) अमजद खाँ (d) रविशंकर
Ans : (D) ‘माई म्यूजिक माई लाइफ’ पंडित रविशंकर की आत्मकथा है। पंडित रविशंकर को शास्त्रीय संगीत का पितामह कहा जाता है। उनका जन्म 7 अप्रैल, 1920 को वाराणसी में हुआ। 1992 में उन्हें भारत के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया। 

2. देशनोक स्थित 600 वर्ष पुराना कौन-सा मंदिर बड़ी संख्या में चूहों के लिए विख्यात् है जिन्हें ‘काबा’ कहा जाता है और नित्य चर्चानुसार श्रद्धापूर्वक इनकी उपासना की जाती है?
(a) पाटन्नी माता मंदिर (b) करणी माता मंदिर
(c) रजनी माता मंदिर (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans : (B) करणी माता का मन्दिर एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है जो राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित है। यह बीकानेर से 30 किलोमीटर दक्षिण में देशनोक में स्थित है। यह मन्दिर चूहों का मन्दिर भी कहलाता है। मन्दिर मुख्यत: काले चूहों के लिए प्रसिद्ध है जिन्हें ‘काबा’ कहा जाता है। 

3. भारत और चीन के बीच निर्धारित सीमा रेखा को किस नाम से जाना जाता है?
(a) मैकमोहन लाइन (b) एवरेस्ट लाइन
(c) नेहरू चाउ-एन्ली लाइन (d) गाँधी-चाउ लाइन
Ans : (A) मैकमोहन रेखा भारत और चीन के मध्य सीमा का निर्धारण करती है जबकि रेडक्लिफ रेखा भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा का निर्धारण करता है।

4.निम्नलिखित में से कौन ग्रंथि नहीं है?
(a) यकृत (b)) किडनी 
(c) आमाशय (d) अग्नाशय
Ans . (C) : कशेरुकी जन्तुओं में तीन प्रकार की ग्रन्थियाँ पायी जाती हैं–
1. बहि:स्रावी ग्रन्थियाँ (Exocrine Glands)– ये नलिकायुक्त ग्रन्थियाँ होती है, जिनसे ‘एन्जाइम’ का स्राव होता है। जैसे- स्वेद ग्रन्थि, दुग्ध ग्रन्थि, लार ग्रन्थि, अश्रु ग्रन्थि, श्लेष्म ग्रन्थि आदि।
2. अन्त:स्रावी ग्रन्थियाँ (Endocrine Glands)– ये नलिकाविहीन ग्रन्थियाँ होती है, जिनसे ‘हार्मोन्स’ का स्राव होता है। जैसे- पीयूष, थॉयराइड, अधिवृक्क, थाइमस ग्रन्थियाँ आदि।
3. मिश्रित ग्रंन्थियाँ (Mixed Glands)– शरीर में कुछ मिश्रित ग्रन्थियाँ होती है, जिनसे ‘हार्मोन्स’ का स्राव होता है। जैसे- अग्नाशय (Pancreas)।
यकृत (Liver)– मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है।
किडनी (Kidney)– किड़नी के भाग मेडुला से एड्रीनेलीन (Adrenaline) हार्मोन स्रावित होता है।
आमाशय पाचन तंत्र का भाग है, जिसमें भोजन अस्थायी रूप से जमा होता है। 

5. निम्नलिखित कथनों में कौन सही नहीं है?
(a) गेहूँ का उत्पादन पंजाब में होता है
(b) चाय का उत्पादन असम में होता है 
(c) कॉफी का उत्पादन असम में होता है
(d) केसर का उत्पादन हिमाचल प्रदेश में होता है
Ans : (D) : भारत में केसर का उत्पादन करने वाला राज्य जम्मू-कश्मीर है। केसर का प्रयोग मसालों के रूप में किया जाता है। केसर सबसे महंगे मसालों में से एक है। यह एक सुगन्धित पौधा है। केसर के पुष्प के वर्तिकाग्र को केसर, कुंकुम, जाफरान या सैफ्रॉन कहते हैं। 

6. संयुक्त राष्ट्र के कितने प्रमुख अंग हैं?
(a) 6 (b)
(c) 10 (d) 12
Ans . (A) : संयुक्त राष्ट्र संघ एक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है जिसकी स्थापना 24 अक्टूबर, 1945 ई. में हुई थी। इसका मुख्यालय अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में है। इस समय 193 देश इसके सदस्य है। संयुक्त राष्ट्र के छ: प्रमुख अंग है–
(i) महासभा, (ii) सुरक्षा परिषद (iii) न्यास परिषद् (iv) आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (v) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (vi) सचिवालय।

 7. भारतीय सेना के सर्वोच्च कमांडर कौन होते हैं?
(a) सेना प्रमुख  (b) भारत के प्रधानमंत्री 
(c) भारत के राष्ट्रपति (d) रक्षा मंत्री
Ans  (C) : भारतीय संविधान के अनुच्छेद 53 (2) के तहत भारत के राष्ट्रपति भारतीय सशस्र बलों के सर्वोच्च कमाण्डर होते हैं। 

8. मणिपुर की राजधानी निम्नलिखित में से कौन है?
(a) कोहिमा (b) इम्फाल 
(c) गुवाहाटी (d) शिलांग
Ans. (B) :
राज्य राजधानी
मणिपुर इम्फाल
नागालैण्ड कोहिमा
मेघालय शिलांग
मिजोरम आइजोल
त्रिपुरा अगरतला 

9. 30 जून, 2011 को कितने मूल्य के सिक्के का परिसंचालन देश में बंद कर दिया गया?
(a) 50 पैसा  (b) 25 पैसा 
(c) 1 रुपया (d) 10 पैसा
Ans  (B) : भारत सरकार ने 30 जून, 2011 से 25 पैसे के मूल्य के सिक्के का परिसंचालन देश में बंद कर दिया। 

10. विद्युत बल्ब का फिलामेंट किस चीज का बना होता है?
(a) टंगस्टन (b) स्टील 
(c)) चाँदी    (d) निकेल
Ans . (A) : टंगस्टन आवर्त सारणी के छठें आवर्त तथा समूह का तत्व है, इसका संकेत 'W' तथा परमाणु क्रमांक 74 है। बिजली के बल्बों के तंतुओं में टंगस्टन का उपयोग किया जाता है क्योंकि इसमें किसी भी धातु की अपेक्षा उच्चतम गलनांक होता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Dolphin Ambulance

The National Mission for Clean Ganga (NMCG), the apex body for cleaning the holy river, is going to launch a special dolphin ambulance to re...

Popular Posts