भारत के नए विदेश सचिव


  • विनय मोहन क्वात्रा ने भारत के नए विदेश सचिव के रूप में कार्यभार संभाला। 
  • श्री क्वात्रा, 1988 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी रह चुके हैं। 
  • वे सेवानिवृत्त हुए हर्षवर्धन श्रृंगला की जगह लेंगे। 
  • श्री क्वात्रा विदेश सचिव का कार्यभार संभालने से पहले नेपाल में भारत के दूत के रूप में कार्यरत थे।
  • क्वात्रा नेपाल के राजदूत बनने से पहले फ़्रांस में भारत के राजदूत रहे थे. 
  • श्री क्वात्रा  ने बतौर राजनयिक 32 से अधिक वर्षों तक सेवारत रहे हैं।
  •  उन्होंने अक्टूबर 2015 और अगस्त 2017 के बीच दो वर्षों के लिए प्रधान मंत्री कार्यालय (PMO) में एक संयुक्त सचिव का पद भी संभाला है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Major Dhyan Chand Khel Ratna Award

Gukesh D (chess), Harmanpreet Singh (hockey), Manu Bhaker (shooting) and Praveen Kumar (Paralympic high jumper) received the Major Dhyan Cha...

Popular Posts