भारत-बांग्लादेश नौसेना सैन्य अभ्यास

  • इंडियन नेवी-बांग्लादेश नेवी कोऑर्डिनेटेड पेट्रोल (CORPAT) का चौथा संस्करण शुरू हुआ। 
  • गश्ती अभ्यास बंगाल की उत्तरी खाड़ी में शुरू हुआ और 22 से 23 मई के बीच जारी रहेगा।
  • भारतीय नौसेना के स्वदेशी युद्धपोत आईएनएस कोरा और आईएनएस सुमेधा के साथ-साथ बांग्लादेश की नौसेना के युद्धपोत बीएनएस अली हैदर और बीएनएस अबू उबैदाह और दोनों नौसेनाओं के समुद्री गश्ती विमान संयुक्त गश्त में हिस्सा ले रहे हैं।
  • CORPAT के दौरान दोनों नौसेनाओं के समुद्री गश्ती विमान अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) के साथ संयुक्त गश्त भी करेंगे।
  •  CORPATs के नियमित संचालन ने समुद्र में अंतरराष्ट्रीय समुद्री खतरों का मुकाबला करने में दोनों नौसेनाओं के बीच आपसी समझ और बढ़ी हुई अंतर्संचालनीयता को मजबूत किया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UTTARAKHAND FOREST GUARD Solved Papers & Practice Book (2025)

UTTARAKHAND FOREST GUARD Solved Papers & Practice Book (2025) Purchase Book Online Click Here

Popular Posts