प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(06-06-2022)


प्रश्न-

1. हिमालय में दून घाटियाँ पायी जाती है
(a) वृहत् हिमालय एवं निम्न हिमालय के मध्य
(b) वृहत् हिमालय एवं कराकोरम पर्वतों के मध्य
(c) निम्न हिमालय एवं शिवालिक पर्वतों के मध्य
(d) निम्न हिमालय एवं कराकोरम पर्वतों के मध्य

2. ब्रिटिश गवर्नर जनरल जिसने ‘सर्वोच्च सत्ता’ की नीति अपनाई
(a) वॉरेन हेस्टिंग्स (b) लॉर्ड ऑकलैण्ड
(c) लॉर्ड कॉर्नवालिस (d) लॉर्ड हैस्टिंग्स

3. पड़ोसी देशों में से कौन-से देशों की भारत से लगी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा क्रमश: अधिकतम व न्यूनतम लम्बाई वाली है?
(a) चीन एवं भूटान (b) बांग्लादेश एवं भूटान
(c) चीन एवं अफगानिस्तान (d)) बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान

4. भारत में प्रथम सूती कपड़ा मिल स्थापित हुई थी
(a) सूरत (1700) में (b) मुर्शिदाबाद (1765) में
(c) अहमदाबाद (1919) में (d) बम्बई (1854) में

5. भारतीय जनगणना इतिहास में कौन-से दशक में भारत की जनसंख्या वृद्धि अधिकतम आंकी गई?
        (a) 1951-1961 (b) 1961-1971
(c) 1971-1981 (d) 1981-1991

6. इतिहास में तिथियों के साथ B.C.E. प्रयुक्त होता है, इसका तात्पर्य है  
(a) बिफोर क्रिश्चियन एम्पायर (b) बिफोर कॉमन इरा
(c) बिफोर क्राइस्ट एन्टिटि (d) बिफोर सेन्चुरी इरा

7. चौहान शासक, जिसने मुहम्मद गोरी को 1191 में पराजित किया था
(a) अजयराज (b) अर्णोराज
(c) पृथ्वीराज-III  (d) हरिराज

8. एल-नीनो है
(a) हिन्द महासागर की एक गर्म धारा
(b) हिन्द महासागर की एक गर्म हवा
(c) दक्षिणी प्रशान्त महासागर की एक गर्म धारा
(d) दक्षिणी प्रशान्त महासागर की एक गर्म हवा

9. 1780 ई. में प्रारंभ किये गये बंगाल ग़जट साप्ताहिक पत्रिका के संपादक कौन थे?
(a) जेम्स ऑगस्टस हिक्की (b) विलियम बोल्ट्स
(c) गंगाधर भट्टाचार्य (d) राजा राममोहन राय

10. राष्ट्रीय जनसंख्या नीति-2000 के लक्ष्यों के अनुसार कौन-से वर्ष में भारतीय जनसंख्या स्थायी जनसंख्या का स्तर प्राप्त कर लेगी?
(a) 2015 (b) 2025 (c) 2035 (d) 2045




उत्तर-


1. (C)
निम्न हिमालय एवं शिवालिक पर्वतों के मध्य में दून घाटियाँ पाई जाती है-दून घाटी के उदाहरण है- देहरादून।

2. (D)
ब्रिटिश गवर्नर जनरल लार्ड हैस्टिंग्स के द्वारा 18वीं शताब्दी में भारत में ‘सर्वोच्च सत्ता’ की नीति अपनाई गई। लार्ड हेस्टिंग्स बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल था। 

3. (D)
पड़ोसी देशो में बांग्लादेश के साथ भारत की सबसे लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा है जबकि अफगानिस्तान के साथ भारत की सबसे छोटी अन्तराष्ट्रीय सीमा रेखा है। 

4. (D)
भारत में प्रथम सूती कपड़ा मिल 1854 ई. में पारसी उद्योगपति कावसजी के द्वारा बम्बई में स्थापित किया गया।

5. (B)
भारतीय जनगणना के इतिहास में 1961-71 के दशक सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि आंकी गई थी।

6. (B)
BCE का तात्पर्य Before the Common Era (बिफोर कॉमन एरा) से है।  

7. (C)
चौहान शासक पृथ्वीराज-III (पृथ्वीराज चौहान) ने मुहम्मद गोरी को वर्ष 1191  ई. में तराइन के प्रथम युद्ध में पराजित किया था।

8. (C)
दक्षिणी प्रशान्त महासागर की गर्मधारा को अल-नीनो कहा जाता है। 

9. (A)
जेम्स ऑगस्टस हिक्की के द्वारा 1780 ई. में कलकत्ता से साप्ताहिक पत्रिका बंगाल गजट का सम्पादन किया। यह भारत की प्रथम अंग्रेजी में छपने वाली साप्ताहिक पत्रिका थी। 

10. (D)
राष्ट्रीय जनसंख्या नीति-2000 के लक्ष्यों के अनुसार वर्ष 2045 तक भारत की जनसंख्या स्थायी जनसंख्या का स्तर प्राप्त कर लेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Dolphin Ambulance

The National Mission for Clean Ganga (NMCG), the apex body for cleaning the holy river, is going to launch a special dolphin ambulance to re...

Popular Posts