प्रश्न-
1. किस प्रकरण में उच्चतम न्यायालय ने ‘मूल ढाँचा सिद्धांत’ का सर्वप्रथम प्रतिपादन किया?
(a) गोलकनाथ प्रकरण, 1967
(b) प्रीवी पर्स प्रकरण,1970
(c) केशवानंद भारती प्रकरण, 1973
(d) मिर्नवा मिल्स प्रकरण, 1980
2. निम्न में से कौन-सा सुमेलित है?
(a) प्रसेनजित - मगध
(b) प्रद्योत - कौसल
(c) परांतक - अवंति
(d) उदयन - वत्स
3. भारत की प्राचीनतम नवपाषाणिक बस्ती है
(a) बुर्जहोम (b) चिरांद
(c) ब्रह्मगिरी (d) मेहरगढ़
4. निम्न में से किसका उद्देश्य भारत को एक संघीय ढाँचा प्रदान करना था?
(a) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909
(b) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1919
(c) साइमन कमीशन, 1927
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1935
5. निम्न मेें से कौन-सा कथन सामाजिक विज्ञान के संदर्भ में गलत है?
(a) सामाजिक विज्ञान की प्रकृति वैज्ञानिक होती है।
(b) सामाजिक विज्ञान विद्यार्थियों में मूल्य व आदर्शों की प्रतिस्थापना करती है।
(c) चूँकि सामाजिक विज्ञान का प्रतिपाद्य मनुष्य है अतएव सामाजिक संधान की प्रकृति वैज्ञानिक नहीं है।
(d) सामाजिक विज्ञान एक विश्लेषणात्मक व रचनात्मक मस्तिष्क के लिए आधार तैयार करती है।
6. लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भूभाग निर्धारित किया जाता है
(a) परिसीमन आयोग द्वारा (b) निर्वाचन आयोग द्वारा
(c) जनगणना आयुक्त द्वारा (d) राष्ट्रपति द्वारा
7. कार्यशील पूँजी में सम्मिलित है
(a) टूल्स, मशीनें एवं भवन
(b) कच्चा माल एवं पास में नकदी
(c) भूमि एवं श्रम
(d) मानवीय पूँजी
8. GNP एवं GDP में अन्तर का कारण है–
(a) सकल विदेशी निवेश
(b) विशुद्ध विदेशी निवेश
(c) विशुद्ध निर्यात
(d) विदेशों से प्राप्त विशुद्ध साधन आय
9. निम्नलिखित में से कौन–सा अकबर का समकालीन शासक था/थी?
(a) ब्रिटेन की रानी विक्टोरिया
(b) फारस के शाह अब्बास प्रथम
(c) रुस की वैâथरीन महान
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
10. रुस में प्रमुख शून्यवादी चिन्तक था–
(a) तुर्गनेव (b) लेनिन
(c) टाल्सटॉय (d) प्रिंस कॉप्टिकिन
उत्तर-
1. (C)
केशवानंद भारती प्रकरण, 1973 मेें उच्चतम न्यायालय द्वारा संविधान के सम्बंध में मूल ढ़ाचे का सिद्धांत दिया गया। इस सिद्धांत के अनुसार संविधान में संशोधन किया जा सकता है परन्तु संविधान की मूल भावना में कोई भी परिवर्तन अस्विकार्य है।
2. (D)
शासक राज्य
प्रसेनजित - कौसल
प्रद्योत - अवन्ति
कालाशोक - मगध
उदयन - वत्स (कौशाम्बी)
3. (D)
भारत की प्राचीनतम नवपाषाणिक बस्ती के साक्ष्य मेहरगढ़ से मिले है।
4. (D)
भारत सरकार अधिनियम 1935 का उद्देश्य भारत को संघीय ढ़ांचा प्रदान करना था। इस अधिनियम के द्वारा केन्द्र में द्वैध शासन की स्थापना की गई।
5. (A)
सामाजिक विज्ञान की प्रकृति वैज्ञानिक होती है भले ही इस विषय का प्रतिपादन मनुष्य ने ही किया है।
6. (A)
लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र का भू-भाग का निर्धारण परिसीमन आयोग के द्वारा किया जाता है।
7. (B)
कच्चा माल एवं नकदी कार्यशील पूंजी के अन्तर्गत आते हैं।
8. (D)
GDP (सकल घरेलू उत्पाद) एक वर्ष में देश के अन्दर सभी प्रकार के सेवाओं और उत्पाद का मौद्रिक मूल्य होता है जिसमें देश के अन्दर विदेशियों द्वारा अर्जित आय भी शामिल है परन्तु विदेशों से भारतीयों द्वारा भेजा गया आय शामिल नहीं होता। GNP (सकल राष्ट्रीय उत्पाद) में विदेशों में बसे भारतीयों द्वारा भेजे गये आय को शामिल किया जाता है परन्तु भारत में विदेशियों द्वारा अर्जित आय को शामिल नहीं किया जाता है।
9. (B)
फारस के शाह अब्बास मुगल शासक अकबर का समकालीन था तथा अकबर के साथ उसके मित्रतापूर्ण संबंध थे।
10. (A)
रूस के प्रमुख शून्यवादी चिंतक तुर्गनेव थे। इस चिंतन का सर्वाधिक प्रसार तुर्गनेव के उपन्यास Fathers and Sons से हुआ जो 1862 में प्रकाशित हुई थी। तुर्गनेव का जन्म 9 नवम्बर, 1818 ई. को रूस के ओरयाल प्रांत में हुआ था। इनकी मृत्यु 1883 ई. को हुई।