प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(23-06-2022)


प्रश्न-


1. भारत में कृषि आधारित उद्योगों में सूती वस्त्र उद्योग के बाद दूसरा सबसे बड़ा उद्योग है–
(a) जूट उद्योग (b) सिल्क उद्योग
(c) ऊनी वस्त्र उद्योग (d) चीनी उद्योग

2. भारत में कृषि ऋणों का शीर्ष निकाय है–
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) राज्य सहकारी बैंक
(d) राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक 

3. निम्न में से किसे ‘ब्रेटनवुड्स ट्विन’ के रुप में जाना जाता है?
(a) आई एम एफ एवं इब्लयू टी ओ 
(b) वल्र्ड बैंक एवं आई एम एफ
(c) डब्ल्यू टी ओ एवं डब्ल्यू एल ओ
(d) डब्ल्यू एल ओ एवं आई एफ ओ 

4. निम्नलिखित में से किस वस्तु के आयात पर भारत सर्वाधिक व्यय करता है?
(a) लौह एवं स्टील (b) खाद्यान्न
(c) कच्चा तेल (d) सोना व चाँदी

5. वर्ष 1913 में दादा साहेब फाल्के ने जो फिल्म बनाई, वह थी–
(a) सी आई डी (b) हैंगिंग गार्डन
(c) राजा हरिश्चन्द्र  (d) गेस्ट हाउस

6. निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा राज्य लोकसभा में सर्वाधिक सांसद भेजता है?
(a) महाराष्ट्र (b) बिहार
(c) आन्ध्र प्रदेश (d) तमिलनाडु

7. राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्यों को मनोनीत कर सकता है?
(a) 10 (b) 12
(c) 17 (d) 15

8. सामाजिक सुरक्षा की व्यवस्था जिस विचारधारा का मूल सिद्धान्त है, वह है–
(a) अहस्तक्षेप सिद्धान्त
(b) कल्याणकारी सिद्धान्त
(c) बहुलवादी सिद्धान्त
(d) विकासवादी सिद्धान्त

9. मंगला तेल कुआँ स्थित है –
(a) हरियाणा में  (b) राजस्थान में 
(c) गोवा में  (d) असोम में 

10. चुनावों में आदर्श आचार संहिता किस तिथि से प्रभावी होती है?
(a) अधिसूचना की तिथि से
(b) नामांकन भरने के अन्तिम दिन से 
(c) उम्मीदवारी वापस लेने की अन्तिम तिथि से 
(d) चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की तिथि से 




उत्तर-

1. (D)
भारत में कृषि आधारित उद्योगों में सूती वस्त्र के बाद सबसे बड़ा उद्योग चीनी उद्योग है।
सूती वस्त्र उद्योग > चीनी उद्योग > जूट उद्योग

2. (D)
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना 2 अक्टूबर, 1982 को की गई। यह भारत में कृषि ऋणों की शीर्षस्थ संस्था है।

3. (B)
वल्र्ड बैंक तथा अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष  को ब्रेटनवुड्स ट्विन कहा जाता है क्योंकि जुलाई, 1944 को ब्रेटनवुड्स कान्फ्रेंस संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ। इस कान्फ्रेंस  के आधार पर विश्व बैंक तथा अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष  का गठन किया गया।

4. (C)
भारत द्वारा कच्चे तेल के आयात पर सर्वाधिक व्यय किया जाता है।

5. (C)
वर्ष 1913 में दादा साहब फाल्के द्वारा भारत की प्रथम फिल्म बनाई गई जिसका नाम ‘राजा हरिश्चन्द्र’ था जो मूक फिल्म थी। दादा साहेब फाल्के की स्मृति में फिल्म उद्योग में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार शुरू किया गया।

6. (A)
राज्य लोकसभा- सीटें
महाराष्ट्र         48
बिहार         40
आंध्र प्रदेश 42
तमिलनाडु         39

7. (B)
अनुच्छेद– 331 के अनुसार भारत के राष्ट्रपति राज्यसभा के लिए 12 ऐसे सदस्यों को मनोनीत कर सकता है जो कला, साहित्य, विज्ञान व समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य किए हों। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा में सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार आयरलैंड के संविधान से लिया गया है।

8. (B)
सामाजिक सुरक्षा की व्यवस्था कल्याणकारी राज्य के सिद्धांत का मूल लक्ष्य है।

9. (B)
मंगला तेल क्षेत्र राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित है।  1 जनवरी, 2004 ई. में इन तेल क्षेत्रों की खोज की गई थी।

10. (D)
चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के दिन से ही आचार संहिता लागू हो जाती है। आचार संहिता में नैतिक आचरण से संबंधित बिन्दु शामिल किए जाते हैं कि चुनाव के समय चुनाव प्रत्याशी द्वारा कौन से आचरण को नहीं अपनाने चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Junior World Wushu Championships 2024

The Indian team won seven medals including two gold, one silver and four bronze medals at the Junior World Wushu Championships in Bandar Ser...

Popular Posts