कोल इंडिया में 1050 कोयला अफसर की भर्ती



सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी कोल इंडिया ने 1050 अफसरों (मैनेजमेंट ट्रेनी)की बहाली के लिए सोमवार को वैकेंसी जारी की है। गेट स्कोर -2022 के आधार पर अफसर बहाल किए जाएंगे।
माइनिंग में 699,सिविल में 160,इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलिकम्यूनिकेशंस में 124 तथा सिस्टम एवं ईडीपी में 67 अफसरों की बहाली होगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 जून 2022 से 22 जुलाई 2022 तक किया जा सकेगा। माइनिंग, सिविल, इलेक्ट्रानिक्स एवं टेलिकम्यूनिकेशंस के लिए योग्यता बीई, बी टेक,बीएससी इंजीनियरिंग ,या समकक्ष डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ आवश्यक है। सिस्टम एवं ईडीपी के लिए बीई, बी टेक,बीएससी इंजीनियरिंग,कंप्यूटर साइंस,आईटी अथवा एमसीए की डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक के साथ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Chanakya Defence Dialogue–2024

The Indian Army and the Centre for Land Warfare Studies (CLAWS) will host the Chanakya Defence Dialogue 2024. It will be held on October 24-...

Popular Posts