- ढाका में बंगाल की खाड़ी के बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल (बिम्सटेक) के सचिवालय ने बिम्सटेक दिवस पर क्षेत्रीय संगठन की 25वीं वर्षगांठ मनाई।
- 6 जून 1996 को बैंकॉक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर से पिछले 25 वर्षों में बिम्सटेक का विकास, और 2014 में ढाका में सचिवालय की स्थापना और 30 मार्च, 2022 को कोलंबो में पांचवें शिखर सम्मेलन के दौरान बिम्सटेक चार्टर पर हस्ताक्षर जैसे मील के पत्थर पर प्रकाश डाला।
Tags:
विविध
