आकाश अंबानी होंगे जियो के नए चेयरमैन


  • मुकेश अंबानी के सबसे बड़े बेटे आकाश अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के डिजिटल डिवीजन, जिओ इन्फोकॉम के बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालेंगे।
  • जियो इंफोकॉम मुख्य कंपनी जियो प्लेटफॉर्म (Jio Platforms) की सब्सिडरी कंपनी है।
  • इससे पहले आकाश अंबानी बोर्ड में नॉन एग्जिक्‍यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे।
  • 65 वर्षीय अरबपति मुकेश अंबानी ने 27 जून को कंपनी निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है।
  • मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में और रिलायंस जियो इन्फोकॉम सहित सभी जियो डिजिटल सेवा ब्रांडों की मूल फर्म, जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के अध्यक्ष के रूप में काम करना जारी रखेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UP PGT / GIC / Ashram Padhati History Solved Papers & Practice Book 23 Sets (2025)

UP PGT / GIC / Ashram Padhati History Solved Papers & Practice Book 23 Sets (2025)  Purchase Book Online Click Here

Popular Posts