'आंचल' अभियान


  • राजस्थान में गर्भवती महिलाओं के लिए करौली जिले में एक विशेष स्वास्थ्य देखभाल अभियान 'आंचल' शुरू किया गया है। 
  • इस अभियान से 13 हजार से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं। 
  • अभियान के दौरान 13,144 गर्भवती महिलाओं का उनके हीमोग्लोबिन के स्तर के लिए परीक्षण किया गया, जिनमें से 11,202 को एनीमिक पाया गया।
  •  इन महिलाओं को सही दवा और जरूरी पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई। 
  • उन्हें खुद को तनाव मुक्त रखने की भी सलाह दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Dolphin Ambulance

The National Mission for Clean Ganga (NMCG), the apex body for cleaning the holy river, is going to launch a special dolphin ambulance to re...

Popular Posts