प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(20-07-2022)

प्रश्न-


1. 1585 में अकबर ने अपनी राजधानी कहाँ स्थानान्तरित की?
(a) काबुल (b) लाहौर
(c) फतेहपुर सीकरी (d) मुल्तान

2. सर सैयद अहमद खाँ धार्मिक सहिष्णुता में विश्वास करते थे–
(A) उन्होंने मोहम्मडन एंग्लो ओरिएन्टल स्वूâल अलीगढ़ की स्थापना की।
(B) बाद में के वर्षों में र्धािमक सहिष्णुता की नीति में इजाफा हुआ।
(a) A सही है किन्तु B गलत है
(b) B और A दोनों सही हैं
(c) A, B की व्याख्या करता है
(d) A, B की व्याख्या नहीं करता है

3. किस काँग्रेस अधिवेशन ने 1905 ई. में बंगाल में स्वदेशी तथा बहिष्कार आंदोलन चलाने का समर्थन किया?
(a) कलकत्ता (b) बेलगाम
(c) कराची (d) बनारस

4. गाँधी के डांडी मार्च के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) यह साबरमती आश्रम से डाण्डी ग्राम तक का मार्च था
(b) नमक कर का विरोध करना इसका विशेष प्रयोजन था
(c) समुद्र के किनारे पहुँच कर गाँधी ने नमक बनाया था
(d) यह पूरी तरह से पैदल मार्च था

5. `व्यक्तिगत सत्याग्रह' में विनोबा भावे को प्रथम सत्याग्रही चुना गया था। दूसरा कौन था?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (b) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(c) सी. राजगोपालाचारी (d) सरदार वल्लभभाई पटेल

6. लॉर्ड माउंटबेटन की अध्यक्षता में बनी विभाजन परिषद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किया था –
1. अबुल कलाम आजाद ने
2. जवाहरलाल नेहरू ने
3. सरदार पटेल ने
4. राजेन्द्र प्रसाद ने
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये –
कूट :
(a) 1 तथा 2 (b) 2 तथा 3
(c)  3 तथा 4 (d) 1 तथा 4

7. भारतीय संविधान सभा के प्रथम दिन के अधिवेशन की अध्यक्षता इन्होंने की थी –
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) पंडित जवाहरलाल नेहरु
(c) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(d) डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा

8. 26 जनवरी, 1950 को भारतीय गणतंत्र की सही संवैधानिक स्थिति क्या थी?
(a) लोकतंत्रात्मक गणराज्य
(b) संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न लोकतंत्रात्मक  गणराज्य
(c) संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य
(d)  संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य

9. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मूल अधिकार का प्रावधान है?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 21
(d) अनुच्छेद 22

10. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त ‘समाजवाद’ शब्द को निम्नलिखित किस अनुच्छेद/अनुच्छेदों के साथ मिलाकर पढ़ने से सर्वोच्च न्यायालय को समान कार्य के लिए समान वेतन का मौलिक अधिकार परिभाषित करने की शक्ति प्राप्त हुई-
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 14 तथा 15
(c) अनुच्छेद 14, 15 तथा 16
(d) अनुच्छेद 14 तथा 16


उत्तर-

1. (B) अकबर का राज्याभिषेक 14 फरवरी 1556 ई. को पंजाब के गुरुदासपुर जिले में कलानोर नामक स्थान पर हुआ था। उस समय अकबर की आयु मात्र 13 वर्ष 4 माह थी। 1571 में अकबर ने फतेहपुर सीकरी को अपनी नयी राजधानी बनाया। 
सन् 1585 के बाद अकबर को उजबेक आक्रमण का सामना करने के लिए लाहौर जाना पड़ा, तब से वह सीकरी में कभी-कभी बहुत ही थोड़े समय के लिए आ पाता था तथा अकबर ने लाहौर को स्थाई राजधानी बना लिया। 1585 ई० से सीकरी के महल सेवकों की देखरेख में छोड़ दिये गये और यह नगर उजाड़ सा दिखने लगा।  

2. (A) सर सैय्यद अहमद खाँ ने 1875  ई. में अलीगढ़ में मुहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल कालेज की स्थापना पाश्चात्य विज्ञान तथा संस्कृति का प्रचार करने वाले एक केन्द्र के रूप में की। 

3. (D) सरकार ने 19 जुलाई 1905 को विभाजन की रूपरेखा जनता के सामने रखी और 20 जुलाई को विभाजन की घोषणा की गई। जिसके परिणाम स्वरूप 7 अगस्त 1905 को कलकत्ता के टाउन हाल में ‘स्वदेशी आंदोलन’ की घोषणा की गई  विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार का प्रस्ताव पास किया गया। 1905 ई. में हुए बनारस अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए गोपालकृष्ण गोखले ने भी स्वदेशी एवं बहिष्कार आंदोलन को समर्थन दिया।

4. (C) गाँधी जी ने डाण्डी मार्च का आरम्भ अपने 78 कार्यकर्ताओं के साथ 12 मार्च, 1930 को गुजरात में स्थित साबरमती आश्रम से किया था। 241 मील की लम्बी यात्रा पैदल चलकर 24 दिनों में तय की। 6 अप्रैल, 1930 को प्रात:काल प्रार्थना के बाद महात्मा गाँधी ने समुद्र तट पर सांकेतिक रूप से नमक बनाकर कानून भंग किया। यह आन्दोलन नमक कर के बहाने से अंग्रेजी सत्ता के विरुद्ध आन्दोलन चलाया था।

5. (B) काँग्रेस ने अगस्त प्रस्ताव के विरोध तथा युद्ध में अपने को अलग सिद्ध करने के लिए व्यक्तिगत सत्याग्रह आरम्भ किया। यह विचारधारा गाँधी जी का था। व्यक्तिगत सत्याग्रह 17 अक्टूबर 1940 ई० में पवनार आश्रम (महाराष्ट्र) से शुरू किया गया। इसके पहले सत्याग्रही विनोबा भावे थे तथा दूसरे सत्याग्राही जवाहरलाल नेहरू को चुना गया था। 

6. (B) लॉर्ड माउंटबेटन की अध्यक्षता में बनी विभाजन परिषद में कांग्रेस की ओर से पं. जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल ने प्रतिनिधित्व किया था। कांग्रेस के राष्ट्रवादी मुस्लिम नेता मौलाना अबुल कलाम आजाद अंत तक विभाजन के विरुद्ध रहे। 

7. (D) संविधान सभा की प्रथम बैठक की अध्यक्षता डॉ० सच्चिदानंद सिन्हा ने किया था। संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसम्बर 1946 को हुई। 11 दिसम्बर, 1946 को डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद और एच. सी. मुखर्जी को क्रमश: संविधान सभा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुना गया। सर बी. एन. राव को संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार नियुक्त किया गया। संविधान सभा की पहली बैठक में केवल 207 सदस्यों ने भाग लिया।  

8. (B) 42वें संविधान संशोधन, 1976 के पूर्व भारतीय संविधान की प्रस्तावना में संपूर्ण प्रभुत्वसंपन्न, लोकतंत्रात्मक गणराज्य शब्दों का उल्लेख है जो कि 26 जनवरी, 1950 को भारतीय गणतंत्र की सही संवैधानिक स्थिति को दर्शाता है। समाजवादी, पंथनिरपेक्ष और अखंडता शब्द 42वें संविधान संशोधन (1976 ई०) में जोड़े गए।

9. (B)अनुच्छेद 19 में कहा गया है कि भारत के सभी नागरिकों को विचार करने, भाषण देने और अपने तथा अन्य व्यक्तियों के विचारों को प्रकट करने की स्वतन्त्रता प्राप्त है लेकिन अनुच्छेद 19(2) में उल्लिखित निम्नलिखित आधारों पर नागरिकों की वाक् एवं अभिवक्ति की स्वतन्त्रता पर प्रतिबन्ध लगाये जा सकते हैं─(1) राज्य की सुरक्षा, (2) विदेशी राज्यों के साथ मैत्रीपूर्ण सम्बन्धों के हित में, (3) लोक व्यवस्था, (4) शिष्टाचार या सदाचार के हित में, (5) न्यायालय अवमानना, (6) मान-हानि, (7) अपराध के लिए उत्तेजित करना, (8) भारत की प्रभुता एवं अखण्डता।

10. (D) समाजवाद को अनुच्छेद 14 व 16 को साथ मिलाकर पढ़ने से समान कार्य के लिए समान वेतन का मौलिक अधिकार परिभाषित है। वर्ष 1976 के 42वें संविधान संशोधन से पहले भी भारत के संविधान में नीति-निर्देशक सिद्धांतों के रूप में समाजवादी लक्षण मौजूद थे। फिर भी ‘समाजवाद’ शब्द जोड़कर इसे स्पष्ट किया गया। सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार ‘‘लोकतांत्रिक समाजवाद का उद्देश्य गरीबी, उपेक्षा, बीमारी व अवसर की असमानता को समाप्त करना है।’’ 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

M.S. Dhoni has become the goodwill ambassador for the Bajaj Pune Grand Tour 2026

India is set to take a historic step on the global professional cycling stage. Through the Pune Grand Tour 2026, India will host an internat...

Popular Posts