प्रश्न-
1. वह व्यवस्था जो भारतीय संविधान द्वारा मान्य है–
(a) निजी शिक्षण संस्थाओं में धार्मिक शिक्षा नहीं दी जा सकती
(b) निजी शिक्षण संस्थाओं में धार्मिक शिक्षा में उपस्थिति अनिवार्य नहीं
(c) सरकारी शिक्षण संस्थाओं में धार्मिक श्क्षिा दी जा सकती है
(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
2. भारत के राष्ट्रपति के द्वारा संविधान के अनुच्छेद 19 में दिया गया स्वतन्त्रता का अधिकार किस अनुच्छेद के अन्तर्गत स्थगित किया जा सकता है?
(a) अनुच्छेद 360
(b) अनुच्छेद 356
(c) अनुच्छेद 352
(d) किसी भी समय जब वह चाहे
3. पर्यावरण स्वच्छ रखने की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा स्त्रोत सर्वोत्तम है?
(a) सौर सेल (b) नाभिकीय विखण्डन
(c) पेट्रोलियम उत्पाद (d) वन-उत्पाद
4. शुद्ध राष्ट्रीय उत्पादन (NNP) बराबर होता है–
(a) GNP–सकल कर (b) GNP–विदेशी सहायता
(c) GNP–पूंजी ह्रास (d) GNP–अप्रत्यक्ष कर
5. निम्नलिखित में से कौन सा कर भारत सरकार द्वारा नहीं लगाया जाता है?
(a) सेवा कर (b) निगम कर
(c) सीमा कर (d) मार्ग कर (टोल टैक्स)
6. लीड बैंक का कार्य किया जाता है–
(a) भारतीय स्टेट बैंक द्वारा
(b) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
(c) किसी भी बैंक द्वारा
(d) इस कार्य हेतु नामित बैंक द्वारा
7. किसके शासन काल में भारत में उदारीकरण के प्रथम चरण को आरम्भ किया गया?
(a) राजीव गाँधी (b) पी.वी. नरसिम्हा राव
(c) अटल बिहारी बाजपेयी (d) एच. डी. देवगौड़ा
8. हरी खाद के लिए सबसे उपयुक्त फसल है –
(a) आलू (b) गन्ना
(c) सनई (d) चना
9. अदृश्य मदों के व्यापार से अभिप्राय है–
(a) सेवाओं का व्यापार (b) वस्तुओं का आयात
(c) वस्तुओं का निर्यात (d)उपर्युक्त कोई नहीं
10. यू.पी. में 2011 की भारत की जनगणना के अनुसार साक्षरता दर है–
(a) 70.05% (b) 68.21%
(c) 67.68% (d) 65.41%
उत्तर-
1. (B) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 28 शिक्षण संस्थाओं में धार्मिक शिक्षा एवं उपासना पद्धति में उपस्थित होने से स्वतंत्रता प्रदान करता है। अनुच्छेद 28 खण्ड (3) के अनुसार राज्य से मान्यता प्राप्त या राज्य निधि से सहायता पाने वाली शिक्षा संस्था में उपस्थित होने वाले किसी व्यक्ति को ऐसी संस्था में दी जाने वाली धार्मिक शिक्षा में भाग लेने के लिए या धार्मिक उपासना में उपस्थित होने के लिए तब तक बाध्य नहीं किया जायेगा जब तक उस व्यक्ति या उसके संरक्षक ने सहमति नहीं दे दी है।
2. (C) : भारत के राष्ट्रपति के द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल (अनुच्छेद 352) के समय अनुच्छेद 19 में दिये गये मूल अधिकारों को स्थगित किया जा सकता है (अनुच्छेद 358)। वहीं आपातकाल के दौरान राष्ट्रपति भाग-3 द्वारा प्रदत्त अधिकारों के प्रवर्तन का निलंबन कर सकता है (अनु. 359)। हालांकि किसी भी दशा में संविधान के अनुच्छेद 20 और अनुच्छेद 21 का स्थगन नहीं किया जा सकता है।
3. (A) पर्यावरण को स्वच्छ रखने की दृष्टि से सौर सेल ऊर्जा का सर्वोत्तम स्रोत है। सौर सेल फोटोवोल्टिक प्रभाव के द्वारा सूर्य या प्रकाश के किसी अन्य स्रोत से ऊर्जा प्राप्त करता है। पेट्रोलियम उत्पाद, वन उत्पाद एवं नाभिकीय विखंडन से प्राप्त ऊर्जा से कुछ न कुछ मात्रा में पर्यावरण का निम्नीकरण अवश्य होता है।
4. (C) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद (NNP) ज्ञात करने के लिए GNP में से पूंजी स्टॉक की खपत या मूल्य (पूँजी) ह्रास को घटा देते है।
5. (D) भारत सरकार द्वारा आयकर, निगम कर, सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क तथा सेवा कर लगाया जाता है जबकि मार्ग कर राज्य सरकार लगाती है।
6. (D) गाडगिल अध्ययन दल और नारीमन समिति की सिफारिशों के आधार पर भारतीय रिजर्व बैंक ने लीड बैंक की योजना तैयार की थी। इस योजना के अंतर्गत स्टेट बैंक तथा उसके सहायक बैंकों, 14 राष्ट्रीयकृत बैंकों तथा 3 निजी स्वामित्व वाले बैंकों को जिलों में बैंविंâग सुविधाओं के विकास एवं सर्वेक्षण का कार्य सौंपा गया। प्रत्येक राज्य में (छोटे राज्यों को छोड़कर) दो बैंकों को जिलों में बैंविंâग सेवाओं हेतु लीड बैंक की जिम्मेदारी सौंपी गई। इन अग्रणी बैंकों ने जिलों में बैंविंâग विकास के लिए सलाहकार समितियों का गठन किया है। प्रत्येक जिले में किसी एक राष्ट्रीयकृत बैंक का चयन करके उसे जिले के विकास सम्बन्धी कार्यों का दायित्व सौंपने की लीड बैंक योजना 1969 में प्रारम्भ की गई थी।
7. (B) पी.वी. नरसिम्हा राव के शासन काल में भारत में आर्थिक उदारीकरण का प्रथम चरण सन् 1991 ई. में आरम्भ किया गया।
8. (C) हरी खाद का अर्थ उन पत्तीदार फसलों से है जिनकी वृद्धि शीघ्र हो तथा काफी मात्रा में बड़ी होने पर फूल–फल आने से पहले उन्हें जोतकर मिट्टी में दबा दिया जाता है। फलत: मृदा में ये फसलें सूक्ष्म जीवों द्वारा विच्छेदित होकर मृदा में ह्यूमस तथा पौधों के पोषक तत्वों की मात्रा में वृद्धि करती हैं, ऐसी फसलों का सस्य प्रणाली में उपयोग `हरी खाद देना' कहलाता है। जैसे – सनई, ढैंचा, उर्द, मूँग, लोबिया एवं सैजी आदि की फसलों का प्रयोग।
9. (A) अदृश्य मदों के व्यापार से अभिप्राय सेवाओं का व्यापार से है जबकि दृश्य मदों के व्यापार में वस्तुओं का आयात–निर्यात शामिल है।
10. (C) वर्ष 2011 की नवीनतम जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश की साक्षरता दर 67.7 है जिसमें पुरुष और महिला साक्षरता दर क्रमश: 77.3%और 57.2% है।
Tags:
Question & Answer