प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(28-07-2022)


प्रश्न-


1. निम्नलिखित में से कौन संविधान सभा की सदस्य नहीं थी?
(a) जी दुर्गाबाई देशमुख
(b) श्रीमति हंसा मेहता
(c) श्रीमति रेणुका राय
(d) विजयालक्ष्मी पण्डित

2. भारत में 1960 के दशक में आई हरित क्रान्ति का सर्वाधिक उत्पादन किन फसलों का बढ़ा?
(a) गेहूँ व चावल (b) तिलहन
(c) दलहन (d) ये सभी

3. निम्न में कौन-सा सही सुमेलित युग्म नहीं है?
(a) कार्नवालिस-स्थायी बन्दोबस्त
(b) विलियम बैंटिक-सती प्रथा उन्मूलन एक्ट
(c) लिटन- वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट
(d) रिपन-रोलैट एक्ट

4. औरंगजेब ने लगभग 25 वर्ष दक्कन में बिताए, क्योंकि-
(a) वह उत्तर भारत में निश्चित था
(b) वह अपनी राजधानी दक्षिण में बदलना चाहता था
(c) वह मराठा विस्तार पर नियन्त्रण करना चाहता था
(d) वह अपनी राजधानी में सुरक्षित नहीं था

5. जिस सिद्धान्त ने फ्रांस और अमेरिका की क्रान्ति को जन्म दिया, वह है–
(a) अधिकारों का वैधानिक सिद्धान्त
(b) अधिकारों का प्राकृतिक सिद्धान्त
(c) समाज कल्याण सिद्वान्त 
(d) अधिकारों का ऐतिहासिक सिद्धान्त

6. निम्नलिखित युग्मो मे से कौन सही सुमेलित नही है?
(a) एश्चुअरी - नदी (b) लटकती घाटी - हिमानी
(c) नूनाटक - भूमिगत जल (d) यारडंग - पवन

7. बिजली चमक एवं मेघ गर्जन विशेषताएँ है
(a) क्षोभमण्डल की (b) समतापमण्डल की
(c) मध्यमण्डल की (d) आयनमण्डल की

8. किन प्लेट किनारों के सहारे सर्वाधिक भूकम्प व ज्वालामुखी आते हैं?
(a) विनाशकारी प्लेट किनारे (b) रचनात्मक प्लेट किनारे
(c) संरक्षी प्लेट किनारे (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

9. निम्न वनों में से भारतीय भूमि पर सर्वाधिक क्षेत्रफल किसका पाया जाता है?
(a) उष्ण कटिबन्धीय वर्षा वन
(b) उष्ण कटिबन्धीय पर्णपाती वन
(c) पर्वतीय वन
(d) मैंग्रोव वन 

10. निम्न में से किसका अर्थ है ‘‘विधि के किस प्राधिकार से’’?
(a) बन्दी प्रत्याक्षीकरण (b) अधिकार पृच्छा
(c) उत्प्रेषण (d) परमादेश



उत्तर-


1. (D)
श्रीमती विजयालक्ष्मी पंडित संविधान सभा की सदस्य नहीं थीं। वर्ष 1953 में इन्हें संयुक्त राष्ट्र महासभा की प्रथम महिला सभापति के रूप में चुना गया। यह पं. जवाहरलाल नेहरू की बहन थीं।

2. (A)
भारत में 1960 के दशक में हरित क्रांति का सर्वाधिक प्रभाव चावल व गेहूँ के उत्पादन पर पड़ा तथा सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र पंजाब, हरियाणा तथा प. उत्तर प्रदेश थे। भारत में हरित क्रांति लाने का श्रेय एस. एन. स्वामिनाथन को जाता है। इसलिए इन्हें भारत में हरित क्रांति का जनक कहा जाता है।

3. (D)
1. कार्नवालिस – स्थायी बंदोबस्त
2. विलियम बैंटिक – सती प्रथा का उन्मूलन
3. लिटन – वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट
4. चेम्सफोर्ड – रौलेट एक्ट
1919 में वायसराय चेम्सफोर्ड के शासन काल में रौलेट एक्ट पारित किया गया। रिपन को आधुनिक भारत में स्थानीय स्वशासन की स्थापना का श्रेय दिया जाता है।

4. (C)
मराठा विस्तार को रोकने तथा उन्हें नियंत्रित करने के लिए अपने जीवन के लगभग 25 वर्ष औरंगजेब ने दक्कन में ही व्यतीत किए। उल्लेखनीय है कि शाहजहाँ के द्वारा औरंगजेब को दक्कन का सूबेदार नियुक्त किया गया था।

5. (B)
अधिकारों के प्राकृतिक सिद्धान्त (मूल अधिकार) के आधार पर ही अमेरिका तथा फ्रांस में क्रान्ति का जन्म हुआ।

6. (C) 
(a)  एश्चुअरी - नदी  
(b)  लटकती घाटी - हिमानी
(c)  नूनाटक - बर्फ के टीले (हिमाच्छादन के बीच ऊँचे उठे टीले जो चारो तरफ से बर्फ से घिरे होते है नूनाटक कहलाते है।)
(d)  यारडंग - पवन

7. (D)
वायुमण्डल में घटने वाली सभी प्रकार की घटनॉए (मेघ गर्जन, आँधी, वर्षा आदि) वायुमण्डल के सबसे निचले परत क्षोभमण्डल में घटित होती है। समतापमण्डल में वायुयान उड़ाने की सबसे आदर्श दशॉए होती है।

8. (A)
विनाशकारी प्लेटों के किनारों पर सर्वाधिक भूकम्प एवं ज्वालामुखी आते हैं क्योंकि विनाशकारी प्लेटों के किनारे कमजोर होते हैं।

9. (B)
उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन भारत में सबसे ज्यादा विस्तृत वन हैं।

10. (B)
अधिकार पृच्छा (Quo Warranto) रिट सर्वोच्च तथा उच्च न्यायालय द्वारा जारी किया जाता है तथा ऐसे अधिकारी के लिए जारी किया जाता है जो अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर क्रिया-कलाप करता है तो न्यायालय द्वारा इस रिट के माध्यम से उसका कारण पूछा जाता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

CTET VI-VIII Social Science Sampoorn Chapterwise Solved Papers 16200 Objective Question 2026

CTET VI-VIII Social Science Sampoorn Chapterwise Solved Papers 16200 Objective Question 2026 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts